आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे Amresh Bharti (Mahatmaji Technical) Biography, Lifestyle Jivani, Family, Education, YouTube Career, Income के बारे में बताएंगे।
Amresh Bharti Biography And Wiki
Full Name ( पूरा नाम ) | अमरेश भारती |
NickName ( निक नाम ) | Mahatmaji Technical |
Birth ( जन्म ) | 19 नवंबर 1991 |
BirthPlace ( जन्म स्थान ) | बिहार भारत |
Profession ( व्यवसाय ) | YouTuber | Influencer | Digital Creator |
Amresh Bharti Social Media Accout
Social Media Name | User ID |
mahatmaji_technical | |
@mahatmajitechnical | |
YouTube | Mahatmaji Technical |
@mahatmajitech |
Amresh Bharti Biography
वैसे तो इंडिया में कई Youtube पर आते हैं जाते हैं, लेकिन ऐसे बहुत ही कम Youtube पर है जो काफी लंबे समय तक Youtube पर टिके रहते हैं और आज इंडिया में ऐसे बहुत ही कम Youtuber पर आपको देखने को मिलेंगे, जो Youtube पर काफी लंबे से समय से काम कर रहे हैं और काफी बड़ी सफलता भी हासिल की है। ऐसे ही एक Youtuber है “Mahatmaji Technical” इनका चैनल Youtube से संबंधित जानकारी देने का काम करता है तथा साथ ही साथ एजुकेशन से संबंधित वीडियो अपने चैनल पर डालते हैं यूट्यूब की दुनिया में इनका काफी बड़ा नाम है इनका एक दूसरा भी चैनल भी है जिसका नाम है We Make Creator है जो YouTube से संबंधित जानकारी देते हैं।
Mahatmaji Technical और We Make Creator दोनों को Amresh Bharti के द्वारा ही चलाया जाता है आज की इस पोस्ट में मैं आपको अमरेश भारती के जीवन परिचय के बारे में बताऊंगा, कि किस तरीके से इन्होंने 2016 में अपने यूट्यूब चैनल महात्माजी टेक्निकल को स्टार्ट करके आज के समय में अपने चैनल पर 6 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइब पर बनाए हैं।
Amresh Bharti Birth, Place, Family
Amresh Bharti का जन्म 19 नवंबर 1998 को भारत के बिहार राज्य में हुआ। इनके परिवार में इनके पिताजी, उनकी पत्नी तथा उनके दो बच्चे हैं बचपन में यह बिहार में ही रहते थे जब इनके दो बहनों की शादी हो गई तो उसके बाद अमरेश भारती के पिताजी ने दिल्ली की तरफ रुख किया और यह दिल्ली आकर रहना शुरू कर दिया।
ग्यारहवीं क्लास के टाइम में अमरेश भारती के माता जी का हार्ड अटैक की वजह से देहांत हो गया, जो Amresh Bharti के लिए काफी दर्दनाक पल था।
Father ( पिता ) | उमेश भारती |
Amresh Bharti Education, Qualification
अमरेश भारती ने अपनी प्राथमिक शिक्षा बिहार से सातवीं क्लास तक पूरी की, उसके बाद इनके पिता जी दिल्ली आ गए तो आगे की पढ़ाई उन्होंने दिल्ली में गवर्नमेंट स्कूल से कंप्लीट की। दिल्ली में जब पहली बार इन्होंने गवर्नमेंट स्कूल में एडमिशन लिया तो वहां पर इनका टेस्ट लिया गया, जहां पर Amresh Bharti मात्र एक नंबर से पीछे रह गए इस वजह से एक बार फिर से सातवीं क्लास में ही दाखिला मिला। धीरे-धीरे आठवीं से दसवीं तक बिना बिजली के अपनी पढ़ाई कंप्लीट की।
School ( स्कूल ) | गवर्नमेंट स्कूल दिल्ली |
College ( कॉलेज ) | दिल्ली कॉलेज |
Degree ( डिग्री ) | जल्दी अपडेट करेंगे |
Amresh Bharti Career Journey
बिहार में जन्मे अमरेश भारती अपनी दोनों बहनों की शादी होने के बाद दिल्ली में आकर रहने लगे, अमरेश भारती के पिताजी ड्राइवर की नौकरी किया करते थे तो इन्हें 3000 से ₹4000 का वेतन मिल रहा था इसी कारण अमरेश ने गवर्नमेंट स्कूल से अपनी पढ़ाई की। पढ़ाई करते समय ही इनके माता जी का देहांत भी हो गया।
अमरेश भारती के माता जी का देहांत होने के बाद लोगों ने उनके पिता जी से कहा कि अब आपको दूसरी शादी कर लेनी चाहिए, लेकिन उनके पिताजी ने लोगों को यह कहकर मना कर दिया कि मेरी दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है और अभी मेरा बेटा भी बड़ा हो चुका है तो मैं शादी नहीं करूंगा।
लेकिन उसके बाद अमरेश भारती की शादी मात्र 17 साल की उम्र में कर दी गई जिस कारण Amresh Bharti के दोस्तों ने बाल विवाह के कारण उन्हे चिढ़ाते थे लेकिन धीरे-धीरे यह समय बीतता गया।
इसी तरीके से जब अमरेश भारती पढ़ाई कर रहे थे तो उनकी टीचर कहा करते थे कि “जो कुछ नहीं कर सकता, वह टीचर बन जाता है” उन्होंने इस बात को पकड़ लिया और उन्होंने ट्यूशन क्लासेस चलाना शुरु कर दिया। धीरे-धीरे ट्यूशन क्लासेस में स्टूडेंट आने लगे जिस वजह से यह हर महीने ₹100000 तक कमा लेते थे।
ऐसे ही कुछ समय बीता लेकिन किसी एक सज्जन ने Amresh Bharti से कहा की पैसा कमाना अच्छी बात है लेकिन आप कुछ ऐसा क्यों नहीं करते कि एक बार काम करके उसी काम से लंबे समय तक पैसा कमा सकें। यह बात उनको भी अच्छी लगी तो उन्होंने इंटरनेट पर इस तरीके से पैसे कमाने के अलग-अलग तरीके ढूंढना शुरू किया तब उनके सामने कुछ ऐसी यूट्यूब की वीडियो आई जो काफी टाइम पहले डाली गई थी और उन्हें वह आज देख रहे थे और जिनका युटुब चैनल था उनको पैसा मिल रहा था।
इसके कुछ समय बाद अमरेश भारती ने एक यूट्यूब चैनल Mahatmaji Technical स्टार्ट किया। जिस पर यह हाथ से फोन पकड़ कर वीडियो बनाते थे जो काफी ज्यादा अच्छी नहीं होती थी इस कारण वीडियो प्राइवेट ही रखा करते थे बाद में अमरेश भारती को लगा कि मेरी वीडियो कुछ अच्छी बन रही है तब इन्होंने इन वीडियो को पब्लिश करना शुरू कर दिया।
इसके बाद इनके यूट्यूब चैनल पर यह धीरे-धीरे वीडियो डालते गए और इनके चैनल पर 3 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइब हो गए थे तब यूट्यूब की तरफ से इनके पास मेल आया कि आप यूट्यूब के क्रिएटर क्लब में आकर कुछ नया और भी सीख सकते हो, तब इन्होंने फॉर्म फिल अप किया लेकिन उसके बाद यूट्यूब ने इन्हें फिर वापस इनवाइट नहीं किया जिस कारण इनको भी ज्यादा बुरा लगा, लेकिन धीरज रखा।
धीरे-धीरे अमरेश भारती यूट्यूब चैनल पर वीडियो डालते गए और कई वीडियो इन्होंने वॉइस ओवर की की, जिसमें यह लोगों को मोटिवेट करते थे और इसके अलावा एजुकेशन की वीडियो शुरुआत में उन्होंने काफी ज्यादा डालें। इसके बाद यूट्यूब की तरफ से एक मेल किया गया और इन्हें इनवाइट कर के अवार्ड भी दिए गए, जो Amresh Bharti के लिए बहुत बड़े गर्व की बात थी।
इसी तरीके से महात्मा जी टेक्निकल यूट्यूब चैनल पर 6 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइब हो गए और उन्होंने एक अपना नया चैनल स्टार्ट किया जिसका नाम We Make Creator रखा, जिस पर अभी 7 लाख सब्सक्राइब हो गए है।
इन सभी के साथ-साथ अमरेश भारती ने महात्मा जी टेक्निकल नाम से एक कंपनी को रजिस्टर करवाया, जिसके माध्यम से अलग अलग तरीके के ऑनलाइन कोर्सेज सेल करते हैं जिसमें डिजिटल मार्केटिंग तथा यूट्यूब मार्केटिंग जैसे कई बड़े-बड़े कोर्स सेल करते हैं और इनके साथ हजारों में स्टूडेंट ऑनलाइन पढ़ाई करने का काम करते हैं।
इन सभी के अलावा अमरेश भारती ने विद्याकुल नाम की एक और प्राइवेट कंपनी स्टार्ट की थी और यह कंपनी भी आज भी काफी अच्छा रिवेन्यू इन्हें प्रदान करती है।
Amresh Bharti Achievement/ Net worth
ऑनलाइन सोर्स के मुताबिक अमरेश भारती की नेट वर्थ लगभग 1-1.5 मिलियन डॉलर है यानी लगभग 7.5 to 10 crore रुपये हैं।
इसके अलावा इंटरनेट के द्वारा निकाली गई जानकारी के अनुसार इनकी महीने की कमाई 800000 से ₹1000000 के बीच में हो सकती है।
Monthly Income | 800000 से ₹1000000 |
Totel Net Worth | 7.5 to 10 crore रुपये |
आपको हमारे द्वारा लिखी गयी Amresh Bharti Biography in Hindi पोस्ट अच्छी लगी हो तो, आप हमारे Hindi Biography 2021 वेबसाइट की सदस्यता लेने के लिए Right Side मे दिखाई देने वाले Bell Icon को दबाकर Subscribe जरूर करे।
ये भी पढे :-
- लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर का जीवन परिचय – Ahilyabai Holkar Biography in Hindi
- लॉरेंस बिश्नोई का जीवन परिचय – Lawrence Bishnoi Biography in Hindi
- पृथ्वीराज चौहान का जीवन परिचय – Biography of Prithviraj Chauhan
- BudhaRam Patel Kalyanpur Biography in hindi – BudhaRam Kuaa
- अमित शाह का जीवन-परिचय Amit shah Biography in hindi
- डॉ केशव बलिराम हेडगेवार का जीवन परिचय – Dr. Keshav Baliram Hedgewar Biography in Hindi