पायल गेमिंग का जीवन-परिचय | Payal Gaming Biography In Hindi

Youtube पर महिला Gamer के रूप में पॉपुलर Payal Gaming यूट्यूब चैनल के बारे में तो आपने जरूर सुना या देखा होगा। पायल गेमिंग यूट्यूब चैनल गेमिंग की दुनिया में भारत का बहुत बड़ा यूट्यूब चैनल है यूट्यूब चैनल को पायल धरे चलाती  हैं Payal dhare एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर, यूट्यूबर तथा गेमिंग एक्सपर्ट है आज हम इस पोस्ट में पायल गेमिंग के जीवन परिचय के बारे में आपको बताएंगे की कैसे कई चुनौतियों का सामना करने के बाद आज Payal Gaming ने YouTube में अपना इस  मंजिल को हासिल किया है।

आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे पायल गेमिंग की जीवनी, आयु, परिवार, पत्नी, शिक्षा, जाति, आय, संपत्ति, करियर जर्नी के बारे में बताएंगे।

Payal Gaming Biography in Hindi

पूरा नामपायल धरे
निक नामपायल गेमिंग
जन्म18 सितंबर 2000
उम्र22 साल
जन्म स्थानभिलाई छत्तीसगढ़
प्रोफेसनगेमर, यूट्यूबर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर
धर्महिन्दू

        Payal Gaming Social Media Accout

Social Media NameUser ID
Instagramयहा क्लिक करें
YouTubeयहा क्लिक करें
YouTube Shortsयहा क्लिक करें
Twitterयहा क्लिक करें

Payal Gaming Birth, Place, Family

पायल गेमिंग रियल नाम पायल धरे है इनका जन्म 18 सितंबर 2000 को भिलाई छत्तीसगढ़ में हुआ। इनके पिता एक बिजनेसमैन तथा इनकी माता एक ग्रहणी है। Payal Gaming एक पॉपुलर यूट्यूब पर होने के साथ-साथ एक पॉपुलर इंस्टाग्राम क्रिएटर भी है ये अपनी पढ़ाई के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी कांटेक्ट पोस्ट करती है जिस कारण इनकी पॉपुलर काफी ज्यादा है। 

पिता का नामजल्दी अपडेट करेंगे
माता का नामजल्दी अपडेट करेंगे
पति का नामअविवाहित

Payal Gaming Education, Qualification

पायल गेमिंग ने अपने 12वीं तक की पढ़ाई भिलाई के प्राइवेट स्कूल से पूरी करने के बाद भिलाई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट की पढ़ाई कर रही है अपनी पढ़ाई के साथ साथ अपने यूट्यूब चैनल तथा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कांटेक्ट पोस्ट करने का काम करती है 

School ( स्कूल )प्राइवेट स्कूल भिलाई
College ( कॉलेज )भिलाई यूनिवर्सिटी
Degree ( डिग्री )ग्रेजुएशन

Payal Gaming Career Journey

पायल गेमिंग ने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत 2 मार्च 2019 को की इससे पहले भी इन्होंने यूट्यूब पर काम किया था लेकिन इन्हें ज्यादा सफलता Payal Gaming यूट्यूब चैनल स्टार्ट करने के बाद ही मिली शुरुआत में अपने इन्होंने अपने यूट्यूब चैनल का नाम एंटिटी पायल रखा लेकिन उसके बाद इन्होंने अपने यूट्यूब चैनल का नाम पायल गेमिंग कर लिया और अपने यूट्यूब चैनल पर ऑनलाइन गेमिंग के वीडियो अपलोड करना शुरू किया जिस कारण काफी तेजी से पॉपुलर हुई तथा कई अलग-अलग यूट्यूब पर के साथ कोलिबरेशन करने के कारण भी इनका चैनल काफी तेजी से पॉपुलर हुआ। 

2019 से लेकर अब तक इन्होंने अपने Payal Gaming यूट्यूब चैनल पर 590 वीडियो अपलोड कर दिए हैं और 30,00000 से भी ज्यादा सब्सक्राइबर बना लिए हैं इनका यूट्यूब चैनल महिला यूट्यूबर के तौर पर इंडिया में पहले नंबर पर आता है तथा इनकी मजाकिया अंदाज में बनाए गए कांटेक्ट तथा लोगों के जवाब को एक अलग ही अंदाज में देने के कारण काफी तेजी से पॉपुलर हुई है इनके शॉर्ट वीडियोस भी काफी ज्यादा वायरल हुए तथा उन्होंने YouTube Shorts चैनल भी शुरू किया इस पर तकरीबन 4,50,000  हजार से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुके हैं।

पायल गेमिंग का यूट्यूब चैनल जैसे ही पॉपुलर हुआ तो इन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी काम करना शुरू कर दिया। इंस्टाग्राम पर भी इनके 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स बन चुके हैं और यह इंस्टाग्राम पर रेगुलर पोस्ट करते हैं उनकी प्रसिद्धि का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इनकी लाइव आने पर हजारों लाखों की संख्या में लोग इनके साथ कनेक्ट हो जाते हैं  इंस्टाग्राम अकाउंट पर वेरीफाई ब्लू टिक भी मिल चुका है।

Payal Gaming Achievement/ Net worth

Payal Gaming एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है यह अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अच्छी खासी कमाई कर लेती हैं Payal Gaming अपने यूट्यूब चैनल के अलावा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट तथा फेसबुक अकाउंट के माध्यम से भी काफी अच्छी कमाई करती हैं यह ब्रांड प्रमोशन तथा एफिलिएट मार्केटिंग से भी लाखों रुपए में कमाई करती है पायल गेमिंग की नेटवर्थ ₹20 करोड़  से भी ज्यादा है यह हर महीने ₹10 लाख के आसपास कमाई आराम से कर लेते हैं 

Monthly Income10-12 Lakh Month
Totel Net Worth₹20 करोड़

आपको हमारे द्वारा लिखी गयी Payal Gaming Biography in Hindi  पोस्ट अच्छी लगी हो तो, आप हमारे Hindi Biography 2021 वेबसाइट की सदस्यता लेने के लिए Right Side मे दिखाई देने वाले Bell Icon को दबाकर Subscribe जरूर करे।

FAQ

How old is Payal Gaming?

22 Years

Payal gaming date of birth ?

18 September 2000

ये भी पढे :-

Previous articleनरेंद्र मोदी: आयु, जीवनी, शिक्षा, पत्नी, जाति, संपत्ति, भाषण, राजनैतिक जीवन – Narendra Modi: Age, Biography, Education, Wife, Caste, Assets, Speeches, Political Life
Next articleमीराबाई का जीवन-परिचय | Meera Bai Jivani In Hindi
मुझे सफल लोगों जीवन के बारे में जानना और लिखना पसंद है तथा इंटरनेट से पैसा कमाना अच्छा लगता है। मैं एक लेखक के साथ-साथ भारतीय YouTuber भी हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here