अज्जू भाई (Total Gaming) का जीवन-परिचय | Total Gaming – Ajju Bhai Biography in Hindi

ajju bhai

भारत के सबसे मशहूर और लोकप्रिय गेमिंग यूट्यूब Total Gaming के बारे में हम सभी लोग जानते हैं इस यूट्यूब चैनल को Ajju Bhai चलाते हैं जिनका रियल नेम अजय है यह  गुजरात के अहमदाबाद सिटी में रहते हैं अज्जू भाई अपने यूट्यूब चैनल पर 33 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइब बना रखे हैं तथा आज तक इन्होंने अपना चेहरा कभी नहीं दिखाया है Ajju Bhai अपने यूट्यूब चैनल पर Free Fire, PUBG, GTA5 के वीडियो बनाकर अपलोड करते हैं जिन्हें लाखों में लोग देखते हैं तथा पसंद भी करते हैं इनके तीन और अलग यूट्यूब चैनल भी है जिसके बारे में इस पोस्ट में हम चर्चा करेंगे।

आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे अज्जू भाई (Total Gaming) की जीवनी, आयु, परिवार, गर्लफ्रेंड, शिक्षा, जाति,आय, संपत्ति, यूट्यूब जर्नी के बारे में बताएंगे।

Total Gaming – Ajju Bhai Biography in Hindi

पूरा नामअजय
निक नामअज्जू भाई
जन्म1998
उम्र24 साल
जन्म स्थानअहमदाबाद गुजरात
व्यवसायYouTuber
धर्महिन्दू

        Total Gaming – Ajju Bhai Social Media Accout

Social Media NameUser ID
InstagramTotal Gaming – Ajju Bhai
FaceBookTotal Gaming – Ajju Bhai
YouTubeTotal Gaming – Ajju Bhai
TwitterTotal Gaming – Ajju Bhai

Total Gaming – Ajju Bhai Birth, Place, Family

टोटल गेमिंग यूट्यूब चैनल के फाउंडर अज्जू भाई का रियल नाम अजय है इनका जन्म 1998 में गुजरात के अहमदाबाद शहर में हुआ। वर्तमान समय में भी अज्जू भाई गुजरात के अहमदाबाद शहर में ही रहते हैं वैसे पेशे से Total Gaming – Ajju Bhai एक सॉफ्टवेयर कंपनी में ग्रोथ हैकर भी है।अज्जू भाई ने खुद अपना चेहरा कभी भी लोगों को नहीं बताया है तथा साथ में इनके परिवार के बारे में भी इंटरनेट पर तथा अज्जू भाई के द्वारा कोई भी जानकारी नहीं दी गई है जैसे ही हमें कोई जानकारी मिलेगी, हम यहां पर जरूर अपडेट कर देंगे।

पिता का नामजल्दी अपडेट करेंगे
माता का नामजल्दी अपडेट करेंगे
पत्नी का नामजल्दी अपडेट करेंगे
भाई का नामजल्दी अपडेट करेंगे
बहन का नामजल्दी अपडेट करेंगे

Total Gaming – Ajju Bhai Education, Qualification

अज्जू भाई ने अपनी प्राथमिक शिक्षा तथा 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की हुई है उसके बाद डिप्लोमा की पढ़ाई को बीच में ही छोड़कर अन्य कामों में लग गए। इसके बाद Total Gaming – Ajju Bhai ने एक सॉफ्टवेयर कंपनी में ग्रोथ हैकर के तौर पर काम करना शुरू किया। 

School ( स्कूल )अहमदाबाद से
College ( कॉलेज )अहमदाबाद से
Degree ( डिग्री )डिप्लोमा ड्रॉपआउट

Total Gaming – Ajju Bhai Career Journey

अज्जू भाई ने 12वीं की पढ़ाई करने के बाद कॉलेज में एडमिशन लिया और बीच में ही कॉलेज को छोड़कर एक सॉफ्टवेयर कंपनी में ग्रोथ हैकर के तौर पर काम करना शुरू किया।

अज्जू भाई ने जब अपना यूट्यूब चैनल स्टार्ट किया तो उससे पहले से भी यह ऑनलाइन गेम खेला करते थे Total Gaming – Ajju Bhai ने समय-समय पर 7 अलग-अलग यूट्यूब चैनल बनाएं जिन पर मिलियन में सब्सक्राइबर भी हासिल किए हुए हैं।

 आइए जानते हैं इनके यूट्यूब चैनल के बारे में

Total Gaming

 अज्जू भाई ने अपना पहला यूट्यूब चैनल 2018 में स्टार्ट किया तथा उन्होंने अपना पहला वीडियो 2 दिसंबर 2018 को यूट्यूब पर अपलोड किया, इस वीडियो को अब तक 23,000,00 लोगों द्वारा देखा जा चुका है शुरू में Total Gaming – Ajju Bhai के इस YouTube चैनल पर बहुत ही कम व्यू आते थे लेकिन धीरे-धीरे इन के व्यूज बढ़ने लगे। इस चैनल पर इन्होंने गेमिंग से संबंधित वीडियो डालना प्रारंभ किया, जिस कारण इनके पूरे भारत से “ऑनलाइन गेम लवर” लोग जुड़ने लगे तथा छोटे बच्चों के द्वारा भी इनका यूट्यूब चैनल देखा जाने लगा। आज इनके यूट्यूब चैनल पर 33 मिलीयन सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं और यह भारत का सबसे बड़ा गेमिंग यूट्यूब चैनल है इनके यूट्यूब चैनल पर फ्री फायर, पब्जी, जीटीए 5 गेम्स के वीडियो अपलोड किए जाते हैं Total Gaming – Ajju Bhai ने आज तक अपने चैनल पर कभी भी अपना फेस नहीं देखाया है। अज्जू भाई ने अपने इस यूट्यूब चैनल पर 1900 से भी ज्यादा वीडियो अपलोड कर दी है।

AJAY VERSE

टोटल गेमिंग यूट्यूब चैनल पॉपुलर होने के बाद 2019 में अज्जू भाई ने अपने दूसरे यूट्यूब चैनल की शुरुआत की जिसका नाम रखा टोटल गेमिंग लाइव जिसे बाद में बदल कर AJAY VERSE कर लिया। इस पर उन्होंने पहला वीडियो 21 जून 2019 को अपलोड किया इस वीडियो को 6.6 मिलियन से ज्यादा लोगों ने सब्सक्राइब कर रखा है यह चैनल शुरू करने से पहले अज्जू भाई के पहले चैनल टोटल गेमिंग पर मिलियन में सब्सक्राइबर हो चुके थे जिस कारण इस चैनल को ग्रो करने में उन्हें ज्यादा दिक्कत नहीं हुई और Total Gaming – Ajju Bhai ने इस यूट्यूब चैनल पर जो भी यह ऑनलाइन गेम खेलते थे उसको लाइव करके लोगों को दिखाते थे इस चैनल पर 6 मिलीयन सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं।

TG Highlights

इसके बाद Ajju Bhai ने अपना तीसरा यूट्यूब चैनल स्टार्ट किया जिसका नाम रखा TG Highlights इस  चैनल की शुरुआत भी 2021 में की तथा Total Gaming – Ajju Bhai ने पहला वीडियो 1 फरवरी 2021 को अपलोड किया इस वीडियो को शुरुआत में चार लाख से ज्यादा लोगों द्वारा देखा गया। इस चैनल को शुरू करने से पहले अज्जू भाई ने दो अलग-अलग चैनल पर मिलियन में सब्सक्राइब कर लिए थे जिस कारण यह चैनल भी काफी तेजी से ग्रो हुआ और इस चैनल पर अब लगभग 1.1 मिलीयन सब्सक्राइबर्स चुके हैं।

AJJUBHAI

इन सभी के बाद यूट्यूब पर AJJU BHAI  ने अपने नाम से AJJUBHAI  नाम का यूट्यूब चैनल स्टार्ट किया जिस पर 6 लाख से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुके हैं। 

अन्य चैनल

इनके बाद अज्जू भाई ने Total Gaming Shorts (1 मिलियन subscribers) , TG Tournament (3.5 lakh subscribers) , God of War (10K subscribers) को स्टार्ट किया। 

इस तरीके से Total Gaming – Ajju Bhai ने 7 यूट्यूब चैनल बनाकर उनको सफलतापूर्वक चला रहे हैं इसके आलावा अज्जू भाई के सोशल मीडिया पर भी मिलियन में फोल्लोवेर्स है तथा इन्हे वेरीफाई ब्लू टिक भी मिला हुआ है।

Total Gaming – Ajju Bhai Achievement/ Net worth

अज्जू भाई इंडिया के सबसे बड़े गेमिंग यूट्यूबर हैं तो इनकी कमाई भी लाखों में है क्योंकि इनके यूट्यूब चैनल पर मिलियन में व्यूज भी आ जाते हैं और लाखों लोग इन्हें पसंद भी करते हैं देखा जाए तो Total Gaming – Ajju Bhai के पास टोटल 4 यूट्यूब चैनल है और इसके अलावा यह सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं जिस कारण यह काफी अच्छी कमाई इंटरनेट से कर लेते हैं

अज्जू भाई के यूट्यूब चैनल की कमाई की बात करें तो यह लगभग ₹30 लाख रुपये महीने की कमाई आराम से कर लेते होंगे। (नोट:- यह जानकारी हम इंटरनेट से ले रहे हैं और इसकी पुष्टि हम नहीं करते हैं।)

इसके अलावा Total Gaming – Ajju Bhai सालाना करोड़ों रुपए में कमाई करते हैं और यह हकीकत भी है क्योंकि इनका यूट्यूब चैनल काफी बड़ा है और एक गेम की स्पॉन्सरशिप कर ले तो यह  मात्र एक वीडियो से 10 लाख से ज्यादा रुपए की कमाई आराम से कर सकते हैं।

Monthly Income30 लाख से ज्यादा (इंटरनेट से मिली जानकरी)
Totel Net Worth10 से 15 करोड़ (इंटरनेट से मिली जानकरी)

आपको हमारे द्वारा लिखी गयी Total Gaming – Ajju Bhai Biography in Hindi  पोस्ट अच्छी लगी हो तो, आप हमारे Hindi Biography 2021 वेबसाइट की सदस्यता लेने के लिए Right Side मे दिखाई देने वाले Bell Icon को दबाकर Subscribe जरूर करे।

FAQ

अज्जू भाई के नाम से किसे जाना जाता है?

अज्जू भाई का असली नाम अजय है। यह भारत के गुजरात राज्य के अहमदाबाद में रहते है, यह एक गेमिंग वीडियो क्रिएटर है। इनके यूट्यूब चैनल Total Gaming पर 33 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है।

टोटल गेमिंग का पूरा नाम क्या है?

अज्जू भाई लेकिन रियल नाम अजय है।

अज्जूभाई का घर कहां है?

अहमदाबाद गुजरात

ajju bhai id

Free Fire ID number is 451012596

अज्जू भाई कौन है

अज्जू भाई एक भारतीय गेमिंग यूटूबेर है जिसके चैनल का नाम टोटल गेमिंग है जिस पर 33 मिलियन सब्सक्राइबर है।

ये भी पढे :-

Previous articleदीपिका सिंह (संध्या) का जीवन-परिचय | Deepika Singh (Sandhya) Biography in Hindi
Next articleपत्रकार सुशांत सिन्हा का जीवन-परिचय | Anchor Sushant Sinha Biography In Hindi
मुझे सफल लोगों जीवन के बारे में जानना और लिखना पसंद है तथा इंटरनेट से पैसा कमाना अच्छा लगता है। मैं एक लेखक के साथ-साथ भारतीय YouTuber भी हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here