आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं प्रकाश भाकर के जीवन परिचय के बारे में, हम इस पोस्ट में आपको Prakash Bhakar Biography, Jivani, Family, Education, Sarpanch Career, Business की शुरूआत के बारे में बताएंगे।
Prakash Bhakar Biography And Wiki
Full Name ( पूरा नाम ) | Prakash Bhakar |
NickName ( निक नाम ) | Prakash Bhakar Jusari |
Birth ( जन्म ) | 1 August 1987 |
BirthPlace ( जन्म स्थान ) | Nagaur, Rajasthan |
Profession ( व्यवसाय ) | Politician |
Prakash Bhakar Social Media Accout
Social Media Name | User ID |
Prakash_bhakar_jusari_2077 | |
@prakashbhakarjusari | |
@PrakashBhakar77 | |
YouTube | Prakesh Bhakar Jusari |
Prakash Bhakar Biography
प्रकाश भाकर: मकराना विधानसभा क्षेत्र का उभरता हुआ समाजसेवी एवं युवा उद्यमी
एक युवा उद्यमी जो समाजसेवा के क्षेत्र में निरंतर बढ़ता चल रहा है और युवाओं को साथ लेकर उन्हें भी समाज हित में कार्य करने को प्रेरित कर रहा है।
प्रकाश भाकर, 34 वर्ष का नागौर जिले की मकराना विधानसभा क्षेत्र का युवा उद्यमी एवं समाजसेवी।
प्रकाश भाकर (Prakash Bhakar) वर्तमान में राजस्थान के नागौर जिले के सरपंच संघ के अध्यक्ष है और नागौर जिले की मकराना विधानसभा की ग्राम पंचायत जुसरी से निर्वाचित सरपंच है। राजनीति के अलावा प्रकाश भाकर एक समाजसेवी भी है और उनका नाम नागौर में उभरते हुए युवा उधमियों में आता है। आज हम इस लेख में प्रकाश भाकर के जीवन परिचय (Biography of Prakash Bhakar) के बारे में जानेंगें।
Prakash Bhakar Birth, Place, Family
प्रकाश भाकर (Prakash Bhakar) का जन्म 01 अगस्त 1987 को राजस्थान के नागौर जिले में हुआ था, उनके गांव का नाम जुसरी है, जो नागौर जिले की मकराना विधानसभा के अंतर्गत आता है। प्रकाश भाकर के पिता का नाम लक्ष्मणराम भाकर है, उनकी माता का नाम कमला देवी है। प्रकाश भाकर के 2 बहन और 1 भाई है। उनकी पत्नी का नाम मीरा देवी है। प्रकाश भाकर के 1 बिटिया और 1 बेटा है, जिनका नाम हंसिका और शुभम हैं।
Father ( पिता ) | श्री लक्ष्मणराम भाकर |
Mother ( माता ) | श्रीमति कमला देवी |
Wife ( पत्नी ) | श्रीमति मीरा देवी |
Brother ( भाई ) | 1 |
Sister ( बहन ) | 2 |
Prakash Bhakar Education, Qualification
प्रकाश भाकर (Prakash Bhakar) की स्कूली शिक्षा उनके गांव जुसरी और मकराना से हुई है, उन्होंने 12 वीं तक की पढ़ाई मकराना की राजकीय उच्च विद्यालय से पूरी की थी। पढ़ाई के बाद साल 2005 में प्रकाश भाकर ने मकराना में खुद का मार्बल व्यवसाय शुरू किया। मार्बल व्यवसाय के साथ-साथ प्रकाश भाकर सामाजिक कार्यों से जुड़ गए, बिजनेस के साथ-साथ समाज सेवा के कार्य करते रहे, जिसके कारण उनकी छवि मकराना विधानसभा क्षेत्र में एक युवा उधमी और समाजसेवी के रूप में बन गई।
School ( स्कूल ) | राजकीय उच्च विद्यालय मकराना |
College ( कॉलेज ) | N/A |
Degree ( डिग्री ) | BA |
Prakash Bhakar Career Journey
साल 2015 में प्रकाश भाकर ने राजनीति में अपनी किस्मत आजमाई, उन्होंने पंचायत समिति सदस्य का चुनाव लड़ा। पहले ही चुनाव में प्रकाश भाकर ने 137 मतों से जीत प्राप्त की। इस चुनाव के बाद Prakash Bhakar ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की। पंचायत समिति सदस्य रहते हुए भाकर ने कई तरह के समाजसेवी कार्य किए, उन्होंने अपने निजी जमीन से 3.10 बीघा जमीन देवलाजी गौशाला में दान की।
साल 2020 में प्रकाश भाकर ने अपनी ग्राम पंचायत जुसरी से सरपंच का चुनाव लड़ा, जिसमें वो अपनी ग्राम पंचायत से सरपंच निर्वाचित हुए। इसके बाद Prakash Bhakar ने सरपंच संघ का भी चुनाव लड़ा, जिसके बाद वो नागौर सरपंच संघ अध्यक्ष बने। सरपंच बनने के कुछ दिनों बाद ही दुनियां में कोरोना का प्रकोप आ गया, जिससे आमजन के जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ, इस महामारी के दौर में प्रकाश भाकर ने पूरे मकराना विधानसभा क्षेत्र में गरीबों के लिए राशन सामग्री, मास्क, सेनेटाइजर का वितरण किया।
कोरोना की दूसरी लहर में भी Prakash Bhakar कोरोना संक्रमितों को ऑक्सीजन सिलेंडर भी उपलब्ध करवाए। प्रकाश भाकर ने अपनी ग्राम पंचायत में भी कई तरह के विकास कार्य करवाये, जिसके लिए प्रकाश भाकर को जिले स्तर पर सम्मानित किया गया और उनकी ग्राम पंचायत जुसरी को राजस्थान सरकार के द्वारा 1 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी।
प्रकाश भाकर (Prakash Bhakar) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर लगभग 32000 आयुर्वेदिक पेड़-पौधे मकराना विधानसभा क्षेत्र में वितरित किए और घर-घर जाकर उनसे होने वाले फायदों के बारे में भी बताया। प्रकाश भाकर ने 12 दिसम्बर 2021 को अपनी ग्राम पंचायत जुसरी में एक रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया, ताकि जरूरतमंदों को समय पर रक्त मिल सके और उनकी जान बचाई जा सके। इस रक्तदान शिविर में कुल 367 यूनिट ब्लड एकत्र किया गया।
Prakash Bhakar ने पिछले साल गौ दान करते हुए मकराना के डोबड़ी कलां गौशाला में 5 लाख रुपए दिए। हाल ही में देवलाजी गौशाला में हुए कार्यक्रम में प्रकाश भाकर ने 11 लाख रुपये दिए, जिनमें 6 लाख रुपये ट्यूबवेल के लिए दिए थे। इस प्रकार प्रकाश भाकर हमेशा गौसेवा के लिए आगे रहते है। प्रकाश भाकर ने सबलपुर ग्राम में वीर तेजाजी मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए 4000 फिट व्हाइट मार्बल भी दान किया था। इसके अलावा Prakash Bhakar हमेशा समाजसेवा के कार्यों में आगे रहते है।
प्रकाश भाकर (Prakash Bhakar) की छवि अब एक युवा नेता और समाजसेवी के रूप में उभर चुकी है, मकराना विधानसभा क्षेत्र में उन्हें युवा यूथ आइकन मानते है। प्रकाश भाकर सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रीय है, उनके सोशल मीडिया पर हजारों फॉलोवर्स है। प्रकाश भाकर मकराना विधानसभा क्षेत्र से अगले विधानसभा चुनावों के लिए एक मजबूत दावेदार भी हैं।
प्रकाश भाकर ने ग्राम पंचायत जूसरिया में सरकारी स्कूल का मुख्य द्वार और एक हॉल का निर्माण अपने निजी खाद से ₹490000 की लागत से कंप्लीट करवाया
ग्राम पंचायत बरवाली में चतुरदास जी महाराज के मंदिर में अपने निजी वैसे ₹200000 की लागत से पानी के लिए पाइप लाइन और यात्रियों के विश्राम स्थल हॉल बनाने हेतु ₹100000 की सीमेंट का सहयोग किया।
ग्राम पंचायत अलतवा के राजस्व ग्राम बुगाला में गंदे पानी की समस्या से ग्राम वासियों को उस गंदे पानी के भराव से निजात दिलाने के लिए सीवरेज पाइप लाइन डलवा कर अपने निजी खर्च से ₹400000 की लागत कार्य करवाया
ग्राम पंचायत बेसरोली की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के चारदीवारी प्लास्टर है तू अपने निजी खर्च से ₹100000 का सहयोग किया।
मकराना शहर के माताभर एरिया के अंदर आने वाली दो नंबर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के लिए महिला स्टाफ के निवेदन पर बालिकाओं के शौचालय निर्माण के लिए ₹115000 के लागत से अपने निजी खर्चे से तैयार करवाया
ग्राम पंचायत जूसरी की राजकीय काबरा उच्च माध्यमिक विद्यालय मैं अपने निजी खर्च से₹350000 की लागत से विद्यालय के लिए स्टेज और मुख्य मॉल में ग्रेनाइट व मार्बल लगवाया
ग्राम पंचायत सनावड़ा के राजस्व ग्राम नूदड़ा में गौशाला में गायों के चारा और अन्य सहयोग हेतु ₹71000 अपने निजी खर्चे दिए
ग्राम पंचायत रसाल की गौशाला में गायों के चारा हेतु ₹371000 अपने निजी खर्च से दीया
मकराना शहर की युवा हिंदू गौ रक्षा सेवा समिति के विकलांग गोवंश के इलाज हेतु ₹100000 अपनी निजी खर्च से दीया
ग्राम पंचायत खोखर के राजस्व ग्राम देवली में बीमार गोवंश हेतु ₹15000 की दवाई भेजी
कैंसर पीड़ित जोधपुर निवासी तिलोकाराम आचार्य के 12 वर्ष पुत्र कृष्ण आचार्य को इलाज हेतु 150000 लाख रुपए की दवाई दिलवाने के लिए मदद की और दवाई दिलवाई
ग्राम पंचायत देवरी के राजस्व ग्राम रोड वाडी की गौशाला में अपने निजी खर्च से ₹100000 का गोदान किया।
Prakash Bhakar Achievement/ Net worth
Monthly Income | N/A |
Totel Net Worth | N/A |
आपको हमारे द्वारा लिखी गयी Prakash Bhakar Biography in Hindi पोस्ट अच्छी लगी हो तो, आप हमारे Hindi Biography 2021 वेबसाइट की सदस्यता लेने के लिए Right Side मे दिखाई देने वाले Bell Icon को दबाकर Subscribe जरूर करे।
ये भी पढे :-
- BudhaRam Patel Kalyanpur Biography in hindi – BudhaRam Kuaa
- अमित शाह का जीवन-परिचय Amit shah Biography in hindi
- डॉ केशव बलिराम हेडगेवार का जीवन परिचय – Dr. Keshav Baliram Hedgewar Biography in Hindi
- छत्रपति शिवजी महाराज का जीवन परिचय – Chhatrapati Shivaji Maharaj Jivani in Hindi
- राठौड़ श्रावण की जीवनी – Rathod Sravan Biography in Hindi