आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं हर्षवर्धन जैन के जीवन परिचय के बारे में, हम इस पोस्ट में आपको Harshvardhan jain Biography, Jivani, Family, Education, Career, Income की शुरूआत के बारे में इस पोस्ट में आपको बताएंगे।
Harshvardhan jain Biography And Wiki
नाम | हर्षवर्धन जैन |
जन्म | 21 अप्रेल 1980 |
जन्म स्थान | जयपुर के पास 18 km दूर गाव मे |
उपनाम | हर्ष |
उम्र | 41 साल |
पैशा | नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नस |
शौक | एक्टिंग और गाना गाना |
School | जयपुर और बीकानेर से पूरी की |
collage | LLB |
पिता | जल्दी अपडेट करेगे |
माता | जल्दी अपडेट करेगे |
वैवाहिक स्थति | वैवाहित |
धर्म | हिन्दू |
नागरिकता | भारतीय |
अवार्ड | Life Style Company Top Earner |
कमाई महिना | 10 से 15 लाख महिना |
वर्तमान आवास | जयपुर राजस्थान |
Harshvardhan jain Social media Accout
Social Media Name | User ID | Followers |
harshvardhanjainofficial | 122k Followers | |
Harshvardhan Jain | 6 lakh followers | |
YouTube | Harshvardhan Jain | 22.5 lakh subscribe |
@crownhvj | 3830 | |
website | website |
Harshvardhan jain Biography
हर्षवर्धन जैन एक भारतीय बिजनेसमैन है जो नेटवर्क मार्केटिंग MLM में काम करते हैं Harshvardhan jain मोटिवेशनल स्पीकर लीडर, नेटवर्क मार्केटिंग लीडर हैं हर्षवर्धन जैन नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में लाइफस्टाइल कंपनी में काम करते हैं यह इस कंपनी के सबसे टॉप कमाई करने वाले है तथा उनके पास कई महंगी मर्सिडीज़ बीएमडब्ल्यू तथा कई बड़े-बड़े बंगले हैं हर्षवर्धन जैन ने अपने जीवन में कई संघर्ष करके इस मुकाम को हासिल किया।
हर्षवर्धन जैन नेटवर्क मार्केटिंग के लिए कई बड़े सेमिनार करवाते हैं तथा इनके यूट्यूब चैनल के माध्यम से ये नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के बारे में लोगों को ट्रेनिंग देते हैं तथा जीवन को जीने के सही तरीके बताते हैं।
आज इस पोस्ट में हम आपको Harshvardhan jain के जीवन परिचय के बारे में बताने वाले हैं कि किस तरीके से हर्षवर्धन जैन ने अपने जीवन में कई चुनौतियों के बावजूद इस मुकाम को हासिल किया और किस तरीके से यह नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में इतने सफल बने, इनके अलावा हम हर्षवर्धन जैन के बचपन के बारे में भी इस आर्टिकल मे चर्चा करेंगे।
- राठौड़ श्रावण की जीवनी – Rathod Sravan Biography in Hindi
- महारानी लक्ष्मी बाई का जीवन परिचय – Rani Laxmi bai biography in hindi
- वीर सावरकर का जीवन परिचय – Biography of Veer Savarkar
- मीराबाई का जीवन-परिचय | Meera Bai Jivani In Hindi
- पायल गेमिंग का जीवन-परिचय | Payal Gaming Biography In Hindi
Harshvardhan jain Birth, Place, Family, Education
हर्षवर्धन जैन का जन्म 21 अप्रैल 1980 को राजस्थान के जयपुर के पास 18 किमी दूर एक गांव में हुआ इनके परिवार में इनके माता-पिता तथा उनकी पत्नी तथा उनके बच्चे हैं हर्षवर्धन जैन विवाहित है। उनका विवाह हो चुका है वर्तमान समय में हर्षवर्धन जैन जयपुर राजस्थान में रहते हैं।
Harshvardhan jain ने अपनी प्राथमिक शिक्षा अलग-अलग जगह से प्राप्त की, हर्षवर्धन जैन ने अपनी प्राथमिक शिक्षा पहली से सातवीं क्लास तक की सरकारी स्कूल से अपने गांव से प्राप्त की, उसके बाद आगे की पढ़ाई नवमी और आठवीं क्लास की पढ़ाई उन्होंने जयपुर के सरकारी स्कूल से प्राप्त की। उन्होंने दशवी की पढ़ाई बीकानेर में अपने ताऊ के वहां रहकर पूरी की। Harshvardhan jain ने अपनी स्कूल की शिक्षा पूरी करने के बाद कॉलेज में दाखिला लिया और इन्होंने बीएससी से अपनी पढ़ाई प्रारंभ की, हर्षवर्धन जैन का मन पढ़ाई में बहुत कम ही लगता था इस कारण यह फर्स्ट ईयर में फेल हो गए। और हर्षवर्धन जैन ने दर्शनशास्त्र सब्जेक्ट सुना और इसी में पढ़ाई प्रारंभ की क्योंकि दर्शनशास्त्र पढ़ने में हर्षवर्धन जैन को काफी ज्यादा मजा आता था हर्षवर्धन जैन ने एलएलबी भी की हुई है।
Harshvardhan jain Career Journey
हर्षवर्धन जैन का जन्म 1980 में जयपुर के पास 18 किमी दूर एक गांव में हुआ, उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा अपने गांव तथा जयपुर के सरकारी स्कूल से पूरी की और उसके बाद दसवीं क्लास की पढ़ाई इन्होंने बीकानेर से अपने ताऊ के वहां पर रहकर कंप्लीट की थी।
दोस्तों Harshvardhan jain जब मात्र 4 से 5 साल के थे तब इनको तैरने का काफी ज्यादा शौक था इसीलिए दोस्तों यह अपने आप पास के तालाबों, कुआं में तैरने के लिए चले जाते थे हर्षवर्धन जैन बताते हैं कि यह बार-बार अपने गांव के पास में एक कुआं बना होता था वहां पर तैरने के लिए चले जाते थे तो इनके पिताजी वहां पर आते थे और इनको मारते मारते घर तक लेकर जाते थे इन्हें बचपन में तैरने का काफी ज्यादा शौक था और यह इसी फील्ड में आगे बढ़ना चाहते थे परंतु ऐसा नहीं हो पाया।
जब दोस्तों हर्ष आठवीं और नौवीं क्लास में जयपुर में पढ़ाई कर रहा था तो इन्हें क्रिकेट का काफी ज्यादा शौक लग गया था और यह क्रिकेट खेलने में ज्यादा व्यस्त रहते हैं Harshvardhan jain बताते हैं कि जब यह क्रिकेट खेलते तो उन्हे समय का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रहता था उनके परिवार वाले इनके लिए खाना लेकर मैदान में आ जाया करते थे।
हर्षवर्धन जैन जब दसवीं क्लास में पढ़ाई कर रहे थे तभी अपने गांव में क्रिकेट खेलना, क्रिकेट के मैच आयोजित करने के काम किया करते थे क्योंकि हर्ष को क्रिकेट से काफी ज्यादा शौक था और एक तरीके से क्रिकेट का भूत इनके सिर पर सवार हुआ करता था ।
स्कूल की पढ़ाई समाप्त होने के बाद हर्षवर्धन जैन ने कॉलेज में दाखिला लिया और बीएससी की पढ़ाई प्रारंभ की लेकिन इस सब्जेक्ट में इनकी ज्यादा रुचि नहीं थी इस कारण यह फर्स्ट ईयर में ही फेल हो गए तो इनके पिताजी ने इनको एक बाइक लाकर दी थी कॉलेज जाने के लिए, उसे भी वापस ले ली। और इनको हर रोज ₹3 देकर पैदल ही कॉलेज जाने के लिए भेज देते थे। हर रोज हर्ष 3 रुपये मे से 1 रुपया बचा लेते थे और पैदल ही कॉलेज जाया करते थे 3 दिन बाद में इनके पास कुल ₹3 होते थे जिससे यह जयपुर में कढ़ी कचोरी खा लिया करते थे।
इसी बीच Harshvardhan jain को उसके दोस्त ने नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के बारे में बताया और एक सेमिनार में लेकर चले गए, जहां पर काफी सारे लोग नाच रहे थे और उन लोगों का स्वागत हो रहा था जो कि हर्षवर्धन जैन को काफी ज्यादा अच्छा लगा और उन्होंने सोचा कि मैं भी ऐसा ही काम करूंगा, लेकिन उन्हें नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के बारे में बिल्कुल भी नॉलेज नहीं थी फिर भी उन्होंने इस काम को करने की सोच ली। इन्होंने एक व्यक्ति के साथ नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी को सन 2000 में ज्वाइन किया और काम करना प्रारंभ किया लेकिन शुरुआत में 1 महीने तक इनके साथ कोई भी ज्वाइन नहीं हुआ। क्योंकि दोस्तों यह लोगों को बोलते थे आ जाओ जुड़ जाओ बन जाओ करोड़पति इस शब्द के माध्यम से दूसरे लोगों को अपने बिजनेस में लाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन कोई भी व्यक्ति इनके साथ नहीं जुड़ा।
लेकिन बाद में हर्षवर्धन ने अपने सीनियर से नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के बारे में पूरी नॉलेज ली और उसके बाद बिजनेस करना शुरू किया। उसके बाद दोस्तों हर्षवर्धन जैन ने इस कंपनी में काफी पैसा कमाया, लेकिन वर्ष 2005 में यह कंपनी बंद हो गई, जिससे हर्षवर्धन का सारा बिज़नस डूब गया।
उसके बाद Harshvardhan jain ने 2006 में एक नई कंपनी को ज्वाइन किया और उस कंपनी में पिछली कंपनी से भी ज्यादा पैसा कमाया, उसके बाद दोस्तों 2011 में भारत सरकार ने बहुत सारी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियां, जो पैसों का रोटेशन करती थी उन्हें बंद कर दिया गया। इसमे हर्षवर्धन की कंपनी भी थी।
हर्षवर्धन जैन ने नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी को बचाने के लिए भारत सरकार के खिलाफ आंदोलन करने प्रारंभ कर दिया। इस कारण हर्षवर्धन जैन को 36 दिन के लिए जेल भी जाना पड़ा, लेकिन इनके लिए मजे की बात यह रही कि Harshvardhan jain ने इस मुसीबत के समय को भी अपने अवसर में बदल दिया और इन्हीं 36 दिनों में इन्होंने कुल 70 किताबें पढ़ ली और काफी ज्यादा नॉलेज हासिल किया।
उसके बाद वर्ष 2016 में भारत सरकार ने नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री के लिए गाइडलाइन जारी कर दी और नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को हरी झंडी दिखा दी इसके बाद हर्षवर्धन जैन ने लाइफस्टाइल कंपनी को ज्वाइन किया और उसमें काम करना प्रारंभ कर दिया, आज हर्षवर्धन जैन लाइफस्टाइल कंपनी में टॉप आचीवर और सबसे बड़े कमाई करने वाले व्यक्ति भी है।
हर्षवर्धन जैन ने नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस से लाखों करोड़ों रुपए कमाए हर्षवर्धन जैन के पास आज बीएमडब्ल्यू मर्सिडीज़ तथा कई बड़े बंगले हैं इन्होंने अपने जीवन को नेटवर्क मार्केटिंग से पूरी तरीके से बदल दिया और आज यह नेटवर्क मार्केटिंग के बदौलत ही खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं।
हर्षवर्धन जैन अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से लोगों को नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के बारे में ट्रेनिंग देने का काम करते हैं तथा नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस से सफल होने के रामबाण तरीके लोगों को बताते हैं अगर आप भी नेटवर्किंग बिजनेस करते हैं तो Harshvardhan jain के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करके काफी कुछ सीख सकते हैं क्योंकि दोस्तों यह अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से लोगों को नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के बारे में काफी कुछ बताते हैं ।
Harshvardhan jain Net Worth And Car Callection
Net Worth 50 करोड़ से ज्यादा
YouTube Income 2 Lakh approx Month
Other Income 10 se 15 Lakh Per Month
Car Callection
- Mercedes Benz
इनके अलावा ओर भी कई गाड़िया है।
आपको हमारे द्वारा लिखी गयी Harshvardhan jain Biography in Hindi पोस्ट अच्छी लगी हो तो, आप हमारे Hindi Biography 2021 वेबसाइट की सदस्यता लेने के लिए Right Side मे दिखाई देने वाले Bell Icon को दबाकर Subscribe जरूर करे।
Search Releted-
Q. Harshvardhan jain kon hai
Ans. Network marketing Leader, YouTuber, Motivational Spekar Leader hai
Q. Harshvardhan jain income
Ans. Youtube se 2 lakh mahina, Our Budiness se 10 lakh mahina.
Q. Harshvardhan jain salary
Ans. 10 se 15 lakh
Q. Harshvardhan jain company
Ans. Life style
Q. Harshvardhan jain Net worth
Ans. 50 करोड़ अनुमानित
Q. Harshvardhan jain wikipedia
Ans. https://hindibiography2021.com/Harshvardhan-jain/
Very knowledgeable information,👌👌👌
When I listen harshvardhan shab I m happy thank you
Inko sunke ke baad mare huye sarir me bhi jaan aa jaati hai.
very nice
my favourite motivational speaker
great mlm leader
Are bhai me bhi bikaner se hu. 10th tk ki padai bikaner se ki or usse aage ki Jaipur se kr rha hu.❤️❤️
One of the best motivational biography for my life.❣️❣️
Harsha Vardhan Jain sir ka gav Jaipur se 18km hh par village ka name kya hh please sere me
Very nice 👌 sorry