आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं Crezy XYZ अमित शर्मा के जीवन परिचय के बारे में, हम इस पोस्ट में आपको Crezy XYZ (Amit Sharma) Age Wiki Bio, Income, Education, Cars, Address, Experiment, Phone Number, YouTube Income शुरूआत के बारे में इस पोस्ट में आपको बताएंगे।
Crezy XYZ (Amit Sharma) Biography And Wiki
Name | Crezy XYZ (Amit Sharma) |
NickName | Amit Bhai |
Date of Birth | 11 September 2000 |
Birth Place | Bansur, Alwar Rajasthan |
Profession | YouTuber |
Crezy XYZ (Amit Sharma) Social media Accout
Crezy XYZ (Amit Sharma) Biography
अमित भाई (Crezy XYZ) एक प्रसिद्ध भारतीय YouTuber है इनके चैनल का नाम Crezy XYZ है। इस चैनल पर अमित भाई के 16 मिलियन ( 16M ) सब्सक्राइबर है अमित भाई अपने चैनल पर एक्सपेरिमेंट से रिलेटेड वीडियो बनाते हैं इसके यह वीडियो काफी सारे लोगों द्वारा देखे जाते हैं तथा पसंद किए जाते हैं अमित भाई की प्रत्येक वीडियो 50 लाख से भी ज्यादा लोग देखते हैं यह कुछ चौंकाने वाले एक्सपेरिमेंट करते हैं।
अमित भाई अपने एक्सपेरिमेंट वीडियो के कारण पूरे भारत में नहीं अभी तो पूरे विश्व में फेमस है उनके वीडियो कई देशों में देखे जाते हैं अमित भाई ने अपने यूट्यूब कैरियर की शुरुआत 23 जुलाई 2016 में शुरू की थी उस समय उन्होंने अपना पहला चैनल अनबॉक्सिंग से रिलेटेड वीडियो का बनाया था उसके बाद इन्होंने अपना दूसरा चैनल Crezy XYZ बनाया और इस पर यह हमेशा एक्सपेरिमेंट से रिलेटेड वीडियो बनाते हैं।
आइए जानते हैं अमित शर्मा क्रेजी एक्स वाई जेड ( Crezy XYZ ) के बारे में
Crezy XYZ (Amit Sharma) Birth, Place, Family, Education
Crezy XYZ Youtube चैनल है इस चैनल को अमित शर्मा बनाया है Crezy XYZ को अमित भाई के नाम से जानते हैं राजस्थान के अलवर में 11 सितंबर सन 2000 में अमित शर्मा का जन्म हुआ, इनके परिवार के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं है परंतु उनकी पूरी फैमिली के साथ रहते हैं।
अमित शर्मा अभी अवैवाहिक है इनकी शादी अभी नही हुई है। Crezy XYZ की कोई GirlFriend नही है।
अमित शर्मा ने अपनी प्राथमिक शिक्षा अपने गांव से ही पूरी की और उसके बाद उन्होंने आईआईटी की तैयारी करने के लिए कोटा से तैयारी शुरू कर ली। अमित ने 11वीं की पढ़ाई के साथ-साथ आईआईटी रुड़की से फॉर्म भर दिया और इनका सिलेक्शन भी हो गया।
आईआईटी को कंप्लीट करने के बाद अमित ने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की और उसके बाद उन्होंने किसी बड़ी कंपनी में नौकरी करने की बजाय अपने घर आ गए, और खुद का कुछ नया करने की सोच ली।
इसके बाद Crezy XYZ अमित शर्मा ने अपना YouTube चैनल शुरू कर लिया।
Crezy XYZ (Amit Sharma) Career Journey
Crezy XYZ अमित शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत अपनी पढ़ाई के साथ ही कर दी थी जब यह अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे, तभी से इन्होंने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की और यूट्यूब पर वीडियो बनाना स्टार्ट कर दिया।
सबसे पहले उन्होंने एक अनबॉक्सिंग से रिलेटेड चैनल खोला जिसका नाम रखा THE INDIAN UNBOXER इस चैनल पर उन्होंने अनबॉक्सिंग से रिलेटेड वीडियो बनाना स्टार्ट किया और उसके बाद उन्होंने अपना एक दूसरा चैनल क्रेजी एक्स वाई जेड Crezy XYZ ओपन किया जिस पर यह एक्सपेरिमेंट से रिलेटेड वीडियो बनाया करते है।
अमित शर्मा ने अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद किसी बड़ी कंपनी में जॉब करने की बजाय अपने घर वापस अलवर आ गए, आने के बाद सोचा की अपना खुद का कुछ बड़ा काम स्टार्ट करेंगे और पैसा कमाएंगे। इन्होंने अपने यूट्यूब चैनल को शुरू किया और कुछ एक्सपेरिमेंट से रिलेटेड वीडियोस डालना स्टार्ट किया।
इसका सबसे ज्यादा देखे जाने वाला वीडियो 1000 सांप की गोलियों एक साथ जलाने से क्या होता है यह वाला वीडियो काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ और काफी ज्यादा views भी आए है इससे आगे चलकर इनके चैनल पर काफी ज्यादा views आने लगे और कई लोगों ने उनके वीडियो को पसंद करना शुरू कर दिया, इस तरीके से अमित शर्मा की YouTube जर्नी स्टार्ट हुई और उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया।
इसी तरीके से अमित शर्मा के लिए क्रेजी एक्स वाई जेड Crezy XYZ चैनल काफी ज्यादा पॉपुलर होने लगा तो इन्होंने धीरे-धीरे अपने पास कुछ लोगों को रखना शुरू कर दिया, इस तरीके से आज उनके पास उनकी टीम में 12 से 15 लोग काम करते हैं और यह सभी लोग मिलजुल कर चैनल पर वीडियो बनाते हैं क्रेजी एक्स वाई जेड Crezy XYZ अमित शर्मा का खुद का अपना स्टूडियो है जहा पर यह काम करते हैं।
Crezy XYZ अमित शर्मा के स्टूडियो की कीमत भी करोड़ों में तथा उनके पास कई महंगी महंगी गाड़ियां भी है अमित शर्मा के पास एक्सपेरिमेंट के लिए भी कई गाड़ियां हैं और यह कई बार नई गाड़ियों का भी एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं उन्होंने अपने खुद के लिए तथा अपनी पूरी टीम के लिए कई गाड़ियां खरीदी हुई है।
हाल ही में उनकी वीडियो मैं उसके पास एक ट्रक भी देखा गया है जिनको यह एक्सपेरिमेंट के लिए यूज करते हैं तथा कुछ समय पहले उन्होंने अपनी एक नई स्कॉर्पियो की एक्सपेरिमेंट करके पूरे को तोड़ डाला था जो इन की टीम के द्वारा अमित भाई को सरप्राइज दिया गया था।
यह ब्लॉग लिखने से कुछ दिन पहले ही अमित भाई जयपुर में घूमने गए थे और वहां से यह अपने ही दोस्त दिलराज सिंह से मिलने भी गए थे उनके चैनल पर भी यह एक्सपेरिमेंट से रिलेटेड वीडियो बनाते हैं और दिलराज भाई के चैनल का नाम एमआर इंडियन हैकर ( MR. INDIAN HACKER ) जो अमित भाई के चैनल से रिलेटेड ही कंटेंट बनाता है इसके अलावा अमित भाई भारत की सबसे महंगी होटल मैं भी 24 घंटे रुक कर उसका ब्लॉग वीडियो शूट करके अपने चैनल पर डाला है।
तो इसी तरीके से अमित शर्मा क्रेजी एक्स वाई जेड ने अपने यूट्यूब चैनल की जर्नी को स्टार्ट किया और आज इस मुकाम पर पहुंचे, इस मुकाम तक पहुंचने में काफी ज्यादा बड़ा समय लगा परंतु सफलता भी अपार मिले तथा पैसा भी काफी ज्यादा मिला।
Crezy XYZ ( Amit Sharma ) Net Worth
अमित भाई ने अपने यूट्यूब चैनल की मदद से आज लाखों करोड़ों रुपए कमाए हैं तो Crezy XYZ की Networth भी काफी ज्यादा बड़ी है अमित भाई की महीने की इनकम भी लाखों में है तो आइये यह जानते हैं Amit Sharma Networth कितनी है और यह महीने के कितने रुपए कमाते हैं।
अमित भाई हर महीने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से 20,000,00 रुपए से लेकर 30,000,00 के बीच में कमाई करते हैं इसके अलावा इनके और भी दो चैनल है जिनके माध्यम से और भी ज्यादा कमाई करते हैं इसके अलावा अमित भाई एफिलिएट मार्केटिंग तथा स्पॉन्सरशिप से भी काफी ज्यादा पैसा कमाते हैं।
अमित भाई हर महीने ₹30,000,00 के आसपास कमाते हैं और हर रोज के ₹1,000,00 के आसपास कमाई करते है।
अमित शर्मा क्रेजी एक्स वाई जेड Crezy XYZ कि नेटवर्क ₹15 करोड़ रुपये के आसपास है।
अमित भाई के पास अपना खुद का घर, खुद की कई महंगी गाड़ियां भी है जो इनके Networth में शामिल है।
आपको हमारे द्वारा लिखी गयी Crezy XYZ (Amit Sharma) Biography in Hindi पोस्ट अच्छी लगी हो तो, आप हमारे Hindi Biography 2021 वेबसाइट की सदस्यता लेने के लिए Right Side मे दिखाई देने वाले Bell Icon को दबाकर Subscribe जरूर करे।
Search Releted-
Q. Crezy XYZ ka real Name kya hai
ANS. Amit Sharma
Q. Crezy XYZ Chennal Subscribe
ANS. 16.5M subscribes
Q. Crezy XYZ Income kya hai
ANS. 30 lakh + Monthy
Q. Crezy XYZ wikipedia
ANS. https://hindibiography2021.com/crezy-XYZ/
Q. Crezy XYZ Net worth kya hai
ANS. 15 cr.
Q. Crezy XYZ Address
ANS. Alwar Rajasthan
Q. Crezy XYZ Mobile Number Phone NUmber
ANS. Not Know
Shaandar post
Hello sir
सर मैं आपके वैबसाइट के लिए आर्टिकल लिख सकता हूं अगर मुझे काम मिल सकता है तो मैसेज जरूर करें , धन्यवाद।