आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं प्रफुल्ल बिल्लोरे के जीवन परिचय के बारे में, हम इस पोस्ट में आपको Prafull Billore Biography, Jivani, Family, Education, Career, Girlfriend, Age, Income Net worth, Turnover, per day Income की शुरूआत के बारे में बताएंगे।
Prafull Billore Biography And Wiki
Full Name ( पूरा नाम ) | Mr. Prafull Billore |
NickName ( निक नाम ) | MBA Chai Wala |
Birth ( जन्म ) | 14 Januery 1996 |
BirthPlace ( जन्म स्थान ) | Dhar-Indore MP. |
Profession ( व्यवसाय ) | Businessman |
Prafull Billore Social Media Accout
Social Media Name | User ID |
mbachaiwalaind | |
prafullmbachaiwala | |
YouTube | Prafull MBA CHAI WALA |
Website | https://www.mbachaiwala.com/ |
Prafull Billore Biography
MBA Chai Wala नाम तो सुना ही होगा आपने, तभी तो आप इस पोस्ट को पढ़ने आए है। MBA Chai Wala बिजनेस आज इतनी ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाले व्यक्ति का नाम है प्रफुल्ल बिल्लौर, अपने पढ़ाई के साथ साथ सड़क के पास एक चाय का ठेला खोलकर करोड़ों का व्यापार किया, MBA Chai Wala ने अपने इस चाय के बिजनेस की शुरुआत अहमदाबाद शहर से की और आज के समय में MBA Chai Wala कंपनी का टर्नओवर 5 करोड़ से भी ज्यादा है और पूरे भारत मे 50 से भी ज्यादा फ्रेजईसी है।
जब प्रफुल्ल बिल्लौर अपनी पढ़ाई कर रहे थे तब उनके दिमाग में एक आईडिया चलता था कि मुझे कुछ बड़ा करना है इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने पूरे भारत की यात्रा की और समझा कि पूरे भारत में पीने की अगर कोई चीज है जो सबसे ज्यादा पी जाती है तो पानी के बाद चाय है तो उन्होंने सोचा कि क्यों न चाय का बिजनेस को स्टार्ट करु और इसे पूरे भारत में फैला दु। मात्र 20 साल की उम्र मे शुरू किये बिज़नस ने आज इतना बड़ा एंपायर खड़ा किया है जिसका नाम है MBA Chai Wala
MBA Chai Wala जितना प्यारा यह नाम है उतनी ही प्यारी है MBA Chai Wala की जीवन कहानी, तो आइये जानते हैं प्रफुल्ल बिल्लौर के जीवन परिचय के बारे में।
Prafull Billore Birth, Place, Family
MBA Chai Wala का रियल नाम मिस्टर प्रफुल्ल बिल्लौर है प्रफुल्ल बिल्लौर का जन्म 14 जनवरी 1996 को धार इंदौर मध्य प्रदेश में हुआ था Prafull Billore 26 साल के एक युवा बिजनेसमैन है यह मध्यप्रदेश के इंदौर के निवासी है वर्तमान समय में इनका बिजनेस पूरे भारत में जगह-जगह और फ्रेंचाइजी के रूप में चलता है प्रफुल्ल बिल्लौर विवाहित है इनकी पत्नी का नाम श्रेया है जिन्हे ये प्यार से चाय वाली बुलाते है। प्रफुल्ल बिल्लौर के एक बेटा भी है।
Father ( पिता ) | Sohan Billore |
Mother ( माता ) | N/A |
Wife ( पत्नी ) | Shreya |
Brother ( भाई ) | N/A |
Sister ( बहन ) | N/A |
Prafull Billore Education, Qualification
प्रफुल्ल बिल्लौर ने अपनी प्राथमिक शिक्षा इंदौर से ही प्राप्त की, उसके बाद इन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई के लिए MBA सिलेक्ट किया, जिसके लिए उसके परिवार वालों ने भी इनका पूरा सपोर्ट किया, उसके बाद Prafull Billore ने अहमदाबाद के IIM से MBA के लिए 3 साल तक CAT के एग्जाम दिए, परंतु सफलता नहीं मिली। इसके बाद यहीं से बीकॉम B.com की पढ़ाई शुरू की और भारत भ्रमण के लिए भी गए और इसी कारण चाय की दुकान खोलने का आइडिया भी मिला।
School ( स्कूल ) | Indore |
College ( कॉलेज ) | IIM Ahmedabad |
Degree ( डिग्री ) | B.com |
Prafull Billore Career Journey
MBA Chai Wala के करियर में काफी मजेदार रहा है क्योंकि आज के समय में चाय का ठेला लगाने का मतलब लोग यह सोचते हैं कि नौकरी वगैरह नहीं मिली होगी या फिर कोई और काम नहीं आता होगा, इसलिए वह चाय का ठेला लगाकर अपना गुजारा चला रहा है लेकिन MBA Chai Wala की स्टोरी बिल्कुल अलग है।
प्रफुल्ल बिल्लौर सोचा था कि यह हिंदुस्तान के सबसे टॉप MBA कॉलेज से पढ़ाई करके एक अच्छी नौकरी करेंगे, लेकिन एग्जाम देने के बाद भी किसी भी कॉलेज में एडमिशन नहीं मिला तो Prafull Billore ने बीकॉम की पढ़ाई करना शुरू कर दिया और इसके साथ ही साथ ही उन्होंने अपनी खुद की बचत के पैसों से पुरे भारत की यात्रा करना शुरू किया।
अब बताते है कि प्रफुल्ल बिल्लौर किस तरीके से चाय का ठेला लगाना शुरू किया और इसके पीछे इन्हें कहां से आइडिया मिला।
प्रफुल्ल बिल्लौर जब पूरे भारत की यात्रा की, तो एक चीज का पता चला कि पूरे भारत में अगर कोई पीने की चीज है जो सारे हिंदुस्तान में ड्रिंक के रूप में पी जाती है तो वह है चाय!
इसको लेकर उन्होंने थोड़ा सा सोचना शुरू किया कि क्यों ना यह भी चाय का बिजनेस स्टार्ट करें और इस बिजनेस को पूरे भारत में फैला दे। प्रफुल्ल बिल्लौर ने जब यह सोचा कि मैं चाय का ठेला लगा लूंगा और ठेला लगाने मे 50 दिन लगा दिए, तो आप सोच लो कि एक चाय का ठेला लगाने के लिए भी उन्होंने 50 दिन सोचने में लगा दिए तो कोई भी बड़ा बिजनेस करने के लिए हमें सबसे पहले उसकी प्लानिंग करना बहुत ज्यादा जरूरी होता है।
दोस्तों आज भारत में बच्चों के माता-पिता उन्हें अच्छी शिक्षा के लिए पैसे दे देंगे परंतु कहीं घूमने या फिर कुछ काम करने के लिए पैसे नहीं देंगे। ऐसा ही Prafull Billore के साथ भी हुआ उनके पिताजी ने उन्हें भारत घूमने के लिए भी पैसे नहीं दिए थे तो उन्होंने अपनी सेविंग के पैसों से पुरे भारत की यात्रा की।
इसके बाद प्रफुल्ल बिल्लौर को पता था कि अगर मैं चाय का ठेला खोलने के लिए अपने घर वालों से पैसे मांग लूंगा तो वह बिल्कुल भी नहीं देंगे, तो उन्होंने एक कोर्स के नाम पर घर वालों से 16000 रुपये लिए और उसके बाद 2017 मे चाय का ठेला अहमदाबाद शहर से स्टार्ट किया।
शुरुआत में उन्होंने जब 2017 मे चाय का ठेला लगाया तो उन्हें कुछ भी पता नहीं था कि किस तरीके से चाय बनाई जाती है बर्तन किस तरीके से साफ किए जाते हैं प्रफुल्ल बिल्लौर सड़क के किनारे चाय का ठेला लगाते थे जहां पर बहुत सारे मच्छर भी होते थे।
आप सभी को एक मजे की बात बताता हूं कि जब प्रफुल्ल बिल्लौर ने चाय का ठेला लगाया तो 3 से 4 महीने तक इन्होंने अपने दुकान का कोई नाम भी नहीं रखा, उसके बाद Prafull Billore ने अपने ठेले का नाम Mr. Billoure रख दिया, लेकिन इस नाम से उनके कई दोस्त अलग-अलग मतलब निकाल कर इनकी दुकान पर आया करते थे।
एक दिन प्रफुल्ल बिल्लौर ने अपने डायरी में 400 नाम लिखें कि मैं अपने चाय की दुकान का नाम क्या रखूं, तो उन्होंने जो भी नाम सेलेक्ट किए उन्हें इंटरनेट पर भी खंगाला तो उन्हें पहले से ही उस नाम का इंस्टाग्राम अकाउंट या वेबसाइट मिल जाती थी जिस कारण इन्होंने उन सभी नामों को रिजेक्ट कर दिया।
इसके बाद दोस्तों एक दिन यह रात को 2:00 बजे अपने चाय के ठेले पर बैठे थे तो उन्होंने सोचा कि क्यों ना मैं MBA Chai Wala नाम रख दूं।
MBA का मतलब मिस्टर बिल्लौर अहमदाबाद होता है तो इस तरीके से उन्होंने अपने ठेले का नाम MBA Chai Wala रख लिया परंतु इसके बाद इनके काफी ज्यादा मींस बनने लगे, लोग मजाक उड़ाने लगे और यह एक मजाक का पात्र बन के रह गये थे।
ज़्यादातर लोग इनके ठेले पर चाय पीने नहीं आते थे बल्कि बाहर से ही मजाक उड़ाते हुए चले जाते थे तब उन्होंने काफी ज्यादा मेहनत की और अपने आंसू और पसीने से काम करते हुए उन्होंने इस मुकाम को हासिल की।
इसके बाद इन्होंने धीरे-धीरे पैसा कमा कर एक कैफे लिया और कई तरह तरह के ऑफर निकाले, वैलेंटाइन डे पर फ्री चाय का भी ऑफर दिया इन्होंने कई जगह पैसा डोनेट भी किया और कई कार्यक्रमों में यह फ्री में चाय भी पिलाते थे इसी तरीके से इन्होंने हजारों लाखों चाय फ्री में पिलाई तब जाकर MBA Chai Wala नाम हासिल कर पाये।
इसके बाद उनके पास कई जगह से ऑफर मिलते थे और यह दिल्ली बिहार सरकार के कार्यक्रमों में भी चाय पिलाने का काम करते थे धीरे-धीरे MBA Chai Wala को कॉलेज तथा इवेंट्स में बुलाते थे और वहां पर लेक्चर देना स्टार्ट किया।
शुरुआत में दोस्तों इनके फेसबुक पर तथा इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट के उपर लोग हंसते थे लेकिन आज उनके पोस्टों पर लोग अप्रिशिएट करते हैं।
MBA Chai Wala ने वर्तमान समय में चाय के बिजनेस को पूरे देश में फैलाया है इसके साथ ही MBA Chai Wala एकेडमी के रूप में यह शिक्षा के क्षेत्र में भी काम कर रहे हैं तथा भारत के ऐसे लोग जिनके पास कोई आईडिया है लेकिन पैसे नहीं है तो उनके लिए यह पैसे इकट्ठा करने के लिए भी काम कर रहे हैं।
Prafull Billore Achievement/ Income, Turnover, Net worth
Monthly Income | 42 lakh |
Per Day Income | 1.38 lakh |
Turnover | 5 Cr. Per Years |
Totel Net Worth | N/A |
आपको हमारे द्वारा लिखी गयी Prafull Billore Biography in Hindi पोस्ट अच्छी लगी हो तो, आप हमारे Hindi Biography 2021 वेबसाइट की सदस्यता लेने के लिए Right Side मे दिखाई देने वाले Bell Icon को दबाकर Subscribe जरूर करे।
ये भी पढे :-
- लॉरेंस बिश्नोई का जीवन परिचय – Lawrence Bishnoi Biography in Hindi
- पृथ्वीराज चौहान का जीवन परिचय – Biography of Prithviraj Chauhan
- BudhaRam Patel Kalyanpur Biography in hindi – BudhaRam Kuaa
- अमित शाह का जीवन-परिचय Amit shah Biography in hindi
- डॉ केशव बलिराम हेडगेवार का जीवन परिचय – Dr. Keshav Baliram Hedgewar Biography in Hindi
great article thank hou
very helpful knowledge sir ji
Mr prafull billore is crazy 🤪 story
सर ने कितनी मुशककते उठाई होगी ना जाने किन किन चीजो का सामना किया होगा सक्सेस होने के लिए
Brilliant sir
Amazing post sir
amazing bhai aap ka ye artical mere boday me ek aag si bhar diya hai such me aap ne dil jeet liya
bhai gazab ka article he kya dhasu likha he iske barame