पुष्कर राज ठाकुर का जीवन परिचय – Pushkar Raj Thakur Biography In Hindi

पुष्कर राज ठाकुर एक मोटिवेशनल स्पीकर लीडर, बिजनेस कोच तथा अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस तथा स्टॉक मार्केट के बारे में लोगों को जानकारी देने का काम करते हैं ऐसा माना जाता है कि पुष्कर राज ठाकुर 21 साल की उम्र में ही करोड़पति बन गए थे। Pushkar Raj Thakur एक प्रेरक वक्ता  तथा कॉरपोरेट ट्रेनर होने के साथ-साथ PRT GLOBAL SOLUTION कंपनी के सीईओ भी हैं यह सबसे युवा स्पीकर के तौर पर भी जाने जाते हैं।

आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे पुष्कर राज ठाकुर की जीवनी, आयु, परिवार, पत्नी, शिक्षा, जाति, आय, संपत्ति, करियर जर्नी के बारे में बताएंगे।

Pushkar Raj Thakur Biography in Hindi

पूरा नामपुष्कर राज ठाकुर
जन्म1996
उम्र26
जन्म स्थानदिल्ली
व्यवसायNetwork Marketing, YouTuber
जातिठाकुर
धर्महिन्दू

        Pushkar Raj Thakur Social Media Accout

Social Media NameUser ID
Instagramयहा क्लिक करें
FaceBookयहा क्लिक करें
YouTubeयहा क्लिक करें

Pushkar Raj Thakur Birth, Place, Family

पुष्कर राज ठाकुर का जन्म भारत की राजधानी दिल्ली में 1996 में हुआ था इनके माता-पिता तथा परिवार के बारे में ज्यादा जानकारी इंटरनेट पर मौजूद नहीं है परंतु Pushkar Raj Thakur मानते हैं कि उनके पिताजी तथा माता जी का इनकी सफलता में काफी ज्यादा सहयोग रहा।

239723876 4371887912878122 4379016071471176176 n edited


पुष्कर राज ठाकुर ने अपने कॉलेज की गर्लफ्रेंड सुभी राज ठाकुर के साथ ही शादी की और यह अपना विवाहित जीवन काफी खुशी से व्यतीत कर रहे हैं। Pushkar Raj Thakur की एक बच्ची भी है जिसका नाम ग्रेजु है।

पत्नी का नामसुभी राज ठाकुर
बेटी का नामग्रेजु

Pushkar Raj Thakur Education, Qualification

पुष्कर राज ठाकुर ने अपनी प्राथमिक शिक्षा दिल्ली से ही प्राइवेट स्कूल से पूरी की। 9th क्लास में ही Pushkar Raj Thakur ने पर्सनल डेवलपमेंट से संबंधित कोर्स करना प्रारंभ कर दिया था। Pushkar Raj Thakur ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी होनोर्स में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की और साथ में नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस भी शुरू कर दिया।

School ( स्कूल )दिल्ली से ही प्राइवेट स्कूल
College ( कॉलेज )दिल्ली यूनिवर्सिटी
Degree ( डिग्री )साइकोलॉजी होनोर्स

Pushkar Raj Thakur Career Journey

पुष्कर राज ठाकुर ने अपनी पढ़ाई के साथ मात्र 17 साल की उम्र में पैसा कमाना शुरू कर दिया था इसी कारण Pushkar Raj Thakur ने 17 साल की उम्र में ही 4 इंस्टीट्यूट खोल दिए थे जिसमें यह लोगों को पर्सनल डेवलपमेंट के बारे में बताते थे बाद में इसी इंस्टीट्यूट में आने वाले किसी व्यक्ति द्वारा इन्हें नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के बारे में बताया गया तो इन्होंने नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में भी कदम रख दिया। 

नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में पुष्कर राज ठाकुर ने मात्र 3 साल में काफी अच्छा पैसा कमाया और 21 साल की उम्र में Pushkar Raj Thakur ने खुद को करोड़पति बना लिया और 24 साल की उम्र में इन्होंने खुद को रिटायर्ड भी घोषित कर दिया और नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के बारे में लोगों को यूट्यूब के माध्यम से बताना भी शुरू किया।

 बहुत सारे लोग यूट्यूब पर पुष्कर राज ठाकुर की नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस की वीडियो देखते हैं तथा उनसे सीखने का प्रयास भी करते हैं Pushkar Raj Thakur ने वह गो-सेल्फमेड तथा नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस कोर्स भी बनाकर सेल किया जिससे उन्होंने करोड़ों रुपए की कमाई की।

नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस सफलतापूर्वक करने के बाद पुष्कर राज ठाकुर ने वर्तमान समय में शेयर मार्केट में भी काम करना शुरू कर दिया है Pushkar Raj Thakur अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से शेयर मार्केट के बारे में जानकारी देना का कार्य करते हैं बहुत सारे ऐसे लोग जो शेयर मार्केट के बारे में सीखना चाहते हैं वह इनकी वीडियो को भी देखते हैं।
पुष्कर राज ठाकुर नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस तथा यूट्यूब और शेयर मार्केट से लाखों रुपए की कमाई हर महीने करते हैं।

Pushkar Raj Thakur Achievement/ Net worth

पुष्कर राज ठाकुर को नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में कई सारे अवार्ड मिले हुए हैं इसके साथ ही Pushkar Raj Thakur ने प्रवक्ता तथा बिजनेस कोच के तौर पर भी कई अवार्ड प्राप्त किए है। पुष्कर राज ठाकुर के बारे में कई बड़े-बड़े न्यूज़ पेपर में भी आर्टिकल्स आ चुके हैं।

Pushkar Raj Thakur हर महीने ₹50 लाख से ज्यादा की कमाई करते हैं तथा सालाना 7 करोड़ के आसपास कमाई करते हैं।

पुष्कर राज ठाकुर की टोटल नेट वर्थ 2 मिलियन डॉलर के आसपास है।

Monthly Income₹50 लाख से ज्यादा
Totel Net Worth2 मिलियन डॉलर

आपको हमारे द्वारा लिखी गयी Pushkar Raj Thakur Biography in Hindi  पोस्ट अच्छी लगी हो तो, आप हमारे Hindi Biography 2021 वेबसाइट की सदस्यता लेने के लिए Right Side मे दिखाई देने वाले Bell Icon को दबाकर Subscribe जरूर करे।

FAQ

Pushkar raj thakur net worth

$2 million

Pushkar raj thakur age

26 years

Pushkar raj thakur wife

shubhi raj thakur

ये भी पढे :-

Previous articleमहंत बालकनाथ योगी का जीवन परिचय | Mahant Balaknath Yogi Biography in Hindi
Next articleटेक बर्नर श्लोक श्रीवास्तव की जीवनी | Tech Burner Shlok srivastava Biography In Hindi
मुझे सफल लोगों जीवन के बारे में जानना और लिखना पसंद है तथा इंटरनेट से पैसा कमाना अच्छा लगता है। मैं एक लेखक के साथ-साथ भारतीय YouTuber भी हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here