अब्दुल कलाम टू के नाम से प्रसिद्ध खान सर आज पूरे भारत में विद्यार्थियों के सबसे पसंदीदा टीचर है Khan Sir यूट्यूब वीडियो आज पूरे भारत में लाखों लोगों के द्वारा देखे जाते हैं इनके वीडियो में यह किसी भी टॉपिक को बड़ी ही आसानी से सरलता से अपनी मातृभाषा में विद्यार्थियों को समझा देते हैं इसे समझने के बाद विद्यार्थी उस टॉपिक को कभी नहीं भूलता है।
खान सर के पढ़ाने का एक अलग तरीका है यह बिहारी भाषा को अपनी पढ़ाने की कला में यूज करते हैं तथा इस भाषा की मदद से यह किसी भी टॉपिक को बड़ी सरलता से अपने विद्यार्थियों के दिमाग में फिट कर देते हैं।
आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं खान सर के जीवन परिचय के बारे में, हम इस पोस्ट में आपको Khan Sir Biography, Jivani, Family, Education, Career, YouTube Income, wife, Real Name, Birthday, Age, GirlFriend की शुरूआत के बारे में इस पोस्ट में आपको बताएंगे।
Khan Sir Patna Biography And Wiki
नाम | फैजल खान |
जन्म | 1992 |
जन्म स्थान | गोरखपुर उत्तरप्रदेश |
उपनाम | खान सर |
उम्र | 28 साल |
पैशा | टीचर |
शौक | पढ़ाना, कॉमेडी करना |
School | गोरखपुर से की |
collage | इलाहबाद यूनिवर्सिटी से B.Sc, M.Sc |
पिता | रिटायर आर्मी अफसर (नाम ज्ञात नहीं) |
माता | ज्ञात नहीं (गृहणी) |
वैवाहिक स्थति | सगाई हो गयी |
धर्म | मुस्लिम |
नागरिकता | भारतीय |
अवार्ड | आल सब्जेक्ट टीचर, दूसरा अबब्दुल कलाम |
कमाई महिना | सिर्फ YouTube से लगभग 10 लाख महीना |
वर्तमान आवास | पटना, बिहार भारत |
Khan Sir Patna Social media Accout
Social Media Name | User ID | Followers |
khansirpatna_ | 96.2k Followers | |
KhanSirPatna | 15.3 lakh Followers | |
YouTube | Khan GS Research Centre | 81.1 Lakh Subscribe |
@khansirpatna | 103.6k Followers |
Khan Sir Patna Biography
अब्दुल कलाम टू के नाम से प्रसिद्ध खान सर आज पूरे भारत में विद्यार्थियों के सबसे पसंदीदा टीचर है Khan Sir यूट्यूब वीडियो आज पूरे भारत में लाखों लोगों के द्वारा देखे जाते हैं इनके वीडियो में यह किसी भी टॉपिक को बड़ी ही आसानी से सरलता से अपनी मातृभाषा में विद्यार्थियों को समझा देते हैं इसे समझने के बाद विद्यार्थी उस टॉपिक को कभी नहीं भूलता है।
खान सर के पढ़ाने का एक अलग तरीका है यह बिहारी भाषा को अपनी पढ़ाने की कला में यूज करते हैं तथा इस भाषा की मदद से यह किसी भी टॉपिक को बड़ी सरलता से अपने विद्यार्थियों के दिमाग में फिट कर देते हैं।
Khan Sir बिहार के पटना में रहते हैं यहां पर पटना में इनका बिहार का सबसे बड़ा कोचिंग सेंटर है इसका नाम GS Research Center है या पर यह हर रोज हजारों की संख्या में बच्चों को पढ़ाते हैं और इनके साथ पढ़ाई करने के लिए आज पूरे भारत से लोग यहां आते हैं।
खान सर का सपना इंडियन आर्मी में जाने का था परंतु यह फिजिकली फिट नहीं होने के कारण इस पोस्ट मैं सेलेक्ट नहीं हो पाए परंतु इनके भाई आज भी इंडियन आर्मी में है। उसके बाद Khan Sir ने अपने जीवन में देश सेवा के लिए देश के भीतर अनाथ आश्रम मैं दान पुण्य करना शुरू किया, एक अनाथ आश्रम भी खोला और उसके बाद इन्होंने शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों को पढ़ाना शुरू किया।
आज खान सर ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों जगह पर स्टूडेंट को शिक्षा देने का काम करते हैं इन्होंने यूट्यूब पर अपना एक चैनल बनाया जिस पर आज 80 लाख विद्यार्थी जुड़े हुए हैं इसके अलावा Khan Sir का एक एप्लीकेशन भी है इसके माध्यम से यह लोगों को ऑनलाइन शिक्षा देने का काम करते हैं।
खान सर के एप्लीकेशन लिंक :- https://play.google.com/store/apps/details?id=xyz.penpencil.khansirofficial&hl=en_IN
कोविड-19 में सारी स्कूल और कॉलेज से बंद हो चुकी थी उस समय खान सर ने ऑनलाइन अपनी एप्लीकेशन यूट्यूब चैनल के माध्यम से विद्यार्थियों को शिक्षा दी तथा कई ऐसे टॉपिक आसानी से किसी भी विद्यार्थी को समझ में ना आए उन्हें उन्होंने अपनी मातृभाषा में बहुत ही सरल तरीके से लोगों को समझाएं।
- Read More :- पंकज शर्मा जीवन परिचय
- Read More :- प्रकाश माली जीवन परिचय
Khan Sir Patna Birth, Place, Family, Education
खान सर का असली नाम फैजल खान है इनका जन्म 1992 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर में मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ । Khan sir के पिताजी एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर है Khan sir के माताजी एक ग्रहणी है इनके परिवार में इनके माता-पिता के अलावा इनके भाई भी हैं जो इंडियन आर्मी में काम करते हैं वर्तमान में खान सर बिहार के पटना शहर में रहते हैं और यहीं से अपना इंस्टिट्यूट चलाते हैं जहां पर हजारों बच्चे पढ़ने आते हैं।
Khan sir ने अपनी प्राथमिक शिक्षा गोरखपुर उत्तर प्रदेश से हासिल की और khan sir बचपन से ही पढ़ाई मे बहुत रूचि रखते थे जब 9th में उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के स्कूल की इंटरेस्ट एग्जाम की तैयारी की, 10th में उन्होंने पॉलिटेक्निक की तैयारी की। लेकिन जब वह 12th में थे तो उन्होंने AIEEE की तैयारी करी, लेकिन जिस दिन AIEEE का एग्जाम था उस दिन वह सुबह जल्दी नहीं उठ नहीं पाए, क्योंकि उन्होंने रात भर पढ़ाई कर रहे थे और सुबह जल्दी नहीं उठ पाए।
सुबह जल्दी नही उठ पाने के कारण Khan sir उस परीक्षा को नही दे पाये, अगर खान सर ये परीक्षा दे देते तो आज भारत को Khan Sir जैसा टीचर नही मिल पता। कहते है की भगवान जो भी करता हैं वो सोच समझ कर करता है।
खान सर की सगाई हो चुकी है इनकी शादी अप्रैल 2020 में होने वाली थी परंतु कोराना काल के कारण इस को टाल दिया गया।
Khan Sir Patna Career Journey
Khan Sir का कैरियर बहुत ही संघर्ष भरा रहा है उन्होंने इस मुकाम को हासिल करने के लिए अपने जीवन में कई चुनौतियों का सामना किया, तब जाकर ही इस मुकाम पर पहुंच पाए हैं जहा देश के लाखों विद्यार्थी इनके साथ पढ़ाई कर रहे हैं।
खान सर का जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर में मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ। इनके पिताजी एक आर्मी ऑफिसर थे खान सर की माताजी एक ग्रहणी है भाई इंडियन आर्मी में कमांडो की पोस्ट पर है ।
खान सर ने अपनी प्राथमिक शिक्षा गोरखपुर से पूरी की और बचपन से ही पढ़ाई मे बहुत रूचि रखते थे जब 9th में उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के स्कूल की इंटरेस्ट एग्जाम की तैयारी की, 10th में उन्होंने पॉलिटेक्निक की तैयारी की। लेकिन जब वह 12th में थे तो उन्होंने AIEEE की तैयारी करी, लेकिन जिस दिन AIEEE का एग्जाम था उस दिन वह सुबह जल्दी नहीं उठ नहीं पाए, क्योंकि उन्होंने रात भर पढ़ाई कर रहे थे।
खान सर बचपन से ही पढ़ाई में काफी तेज थी इस कारण इन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ NDA की परीक्षा पास की परंतु किसी कारण सेलेक्ट नहीं हो पाए। उसके बाद इन्होंने बिहार पटना आ गए और अपने नए कैरियर की शुरुआत की।
खान सर NDA के एग्जाम पास नहीं कर पाए, तब Khan sir के पिताजी ने इनको बताया कि देश की सेवा बॉर्डर पर ही नहीं की जाती, बल्कि देश के अंदर भी रहकर की जा सकती है। Khan sir ने सबसे पहले का अनाथालय खोला जिसमें उन्होंने गरीब बच्चों को पढ़ाना लिखना शुरू किया। उसके बाद इन्होंने गौशाला भी खोली। इसी तरीके से इन्होंने देश के भीतर देश की सेवा करने के काम शुरू किए।
खान सर पढ़ाई में काफी अच्छे थे और सभी विषयों में इनको काफी अच्छी रूचि थी इस कारण इन्होंने बच्चों को पढ़ाने लिखाने का काम भी शुरू किया बिहार के पटना शहर में इन्होंने बच्चों को पढ़ाने के लिए एक कोचिंग सेंटर खोला जिसका नाम जीएस रिसर्च सेंटर के नाम रखा गया। जहां पर कुछ बच्चे उनके साथ पढ़ने आया करते थे इसी तरीके से धीरे-धीरे सब इनके पढ़ाने के तरीके से और भी लोग प्रभावित हुए, तो कोचिंग सेंटर मे काफी सारे लोग पढ़ने आने लगे।
आज के समय में जीएस रिसर्च सेंटर में एक साथ 5000 बच्चे खान सर की क्लास में पढ़ने आते हैं और कई बच्चे ऐसे होते हैं जिनको एडमिशन नहीं मिलता और वो वेटिंग लिस्ट में खड़े रहते हैं।
इसके बाद Khan sir ने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की और विडियो डालना शुरू किया। शुरुआत में खान सर सिर्फ बिहार के पटना तक ही सीमित थे। लेकिन जब यूट्यूब चैनल की शुरुआत की तब पूरे देश को पता चला की खान सर किस तरीके से पढ़ाते हैं उन्होंने अपनी मातृभाषा और अपनी पढ़ाई की शैली से लोगों को इस तरह प्रभावित किया कि जो भी स्टूडेंट इनके साथ पढ़ने आता वह सब कुछ मनोरंजन के साथ-साथ सीख जाता।
जब कोविड-19 का दौर शुरू हुआ तो खान सर ने अपनी एक एप्लीकेशन भी प्ले स्टोर पर पब्लिश कि। इसके माध्यम से उन्होंने लोगों को पढ़ाना शुरू किया। यहां पर यह सभी सब्जेक्ट के बारे में लोगों को शिक्षा देते हैं और लोगों को मनोरंजन के साथ-साथ किसी भी कठिन से कठिन सब्जेक्ट को आसानी से समझा सकते हैं इस तरीके से खान सर ने आज अपनी पढ़ाने की कला से सारे लोगों को प्रभावित किया है।
Khan Sir Patna Achievement
खान सर ने अपने जीवन में कई उपलब्धियां हासिल की सबसे बड़ी उपलब्धि आज देश के इतने सारे स्टूडेंट का प्यार है जो उन्हे मिला हुआ है। आज खान सर के वीडियो लोग यूट्यूब पर लाखों नहीं बल्कि करोड़ों में देखे जाते हैं और लाइक भी किया जाते हैं खान सर के चैनल पर आज 80 लाख से अधिक subscribe है और ये इंडिया का पहला education का चैनल है जो सबसे तेजी से ग्रो हुआ है।
Khan Sir के पढ़ाने की शैली के कारण इन्हें कई सारे इंस्टीट्यूट द्वारा सम्मानित भी किया गया है और बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटी से कई अवार्ड से नवाजा भी गया है।
खान सर ने अपने जीवन में कई उपलब्धियां हासिल की और देश सेवा को अपना सबसे बड़ा धर्म मानते है। इन्होंने बिना किसी भेदभाव के अनाथालय में लोगों को पढ़ाना दिखाना और खाना खिलाने जैसे काम किए और आज देश के जाने-माने शिक्षक के रूप में प्रसिद्ध है लोगों ने प्यार से अब्दुल कलाम टु के नाम से भी बुलाते हैं जो इनके लिए गर्व की बात है।
Khan sir का असली नाम फिरोज अली है परंतु उन्होंने अपने स्टूडेंट की प्यार की वजह से अपना नाम खान सर ही रखा।
FAQ About Khan Sir Patna
Q. Abddul Kalam Tow Kon hai?
Ans. Khan Sir Patna
Q. khan sir patna full name
Q. Khan Sir Patana Networth?
Ans. YouTube se 10Lakh/Month
Q. Khan Sir Wife ?
Ans. Not Know
Q. Khan sir GF ?
Ans. Not Know
Q. Khan sir Income ?
Ans. Not Know
आपको हमारे द्वारा लिखी गयी Khan Sir Patna Biography in Hindi पोस्ट अच्छी लगी हो तो, आप हमारे Hindi Biography 2021 वेबसाइट की सदस्यता लेने के लिए Right Side मे दिखाई देने वाले Bell Icon को दबाकर Subscribe जरूर करे।
खान सर बहुत अच्छे अध्यापक हैं । इन्हें पूरे भारत में पसंद किया जाता है । इनके पढ़ाई हुए छात्र बहुत सफल हुए हैं। मैं भी खान सर का बहुत बड़ा फैन हूं। अक्सर हम उनके वीडियो देखते हैं । मुझे बहुत अच्छे लगते हैं । आपने खान सर के बारे में जो भी जानकारी दी है ।उससे मैं बहुत प्रभावित हूं। और मैं आशा करता हूं । आप ऐसे ही अच्छे लोगों की जानकारी हमें प्रदान करते रहे।