शंकर सोनू का जीवन-परिचय | Shankar Sonu Biography In Hindi

shankar sonu

शंकर सोनू एक अभिनेता, कलाकार और भारतीय सोशल मीडिया स्टार हैं, जो अपने उत्तराखंड में पहाड़ी वीडियो गीत के लिए जाने जाते हैं। Shankar Sonu का अन्य सोशल मीडिया जैसे Instagram, YouTube और अन्य पर भी लोकप्रिय है। उनके टिकटॉक अकाउंट पर 200k से ज्यादा फॉलोअर्स थे।

shankar sonu

आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे शंकर सोनू की जीवनी, आयु, परिवार, पत्नी, शिक्षा, जाति,आय, संपत्ति, करियर जर्नी के बारे में बताएंगे।

शंकर सोनू का जीवन परिचय [ Shankar Sonu Biography in Hindi ]

Full Name (पूरा नाम)शंकर सोनू
NickName (उपनाम)सोनू
Birth (जन्म)7 Dec 1998
Age (उम्र)23 साल
BirthPlace (जन्म स्थान)अल्मोड़ा, उत्तराखंड
Profession (व्यवसाय)कलाकार, अभिनेता और Social Media Influencer
Religion (धर्म)हिन्दू

        Shankar Sonu Social Media Accout

Social Media NameUser ID
Instagramshankar_sonu98
FaceBook@shankarsonu1998
YouTubeShankar Sonu

Shankar Sonu Birth, Place, Family

शंकर सोनू का जन्म 7 दिसंबर 1998 को हुआ था। Shankar Sonu वर्तमान में 2022 तक 23 वर्ष के हैं। Shankar Sonu का जन्म उत्तराखंड के अल्मोड़ा शहर में हुआ। वर्तमान में शंकर सोनू अल्मोड़ा में ही रहते है। शंकर सोनू का पूरा नाम शंकर सिंह गैरा है।

Shankar Sonu के परिवार में उनके पिता, माता और दो बहनें हैं। उनके पिता का नाम बहादुर सिंह गैरा है। उनकी माता का नाम खिमुली देवी है। उनकी दो बहनें हैं जिनका नाम नीमा और दया है।

shankar sonu
Father ( पिता )बहादुर सिंह गैरा
Mother ( माता )खिमुली देवी
Wife ( पत्नी )जल्दी अपडेट करेंगे

Shankar Sonu Education, Qualification

शंकर सोनू ने अपनी स्कूली शिक्षा नैनीताल के भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय से पूरी की है।

उन्होंने ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है। उन्होंने आम्रपाली ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, कॉलेज, नारीपुर लामाचौर, उत्तराखंड से स्नातक किया।

shankar sonu
School ( स्कूल )भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय, नैनीताल
College ( कॉलेज )आम्रपाली ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, कॉलेज, नारीपुर लामाचौर-उत्तराखंड
Degree ( डिग्री )स्नातक

Shankar Sonu Career Journey

शंकर सोनू ने बचपन से ही अभिनय और मॉडलिंग में दिलचस्पी रही है। शंकर सोनू इस विशेष क्षेत्र में प्रसिद्धि प्राप्त करना चाहता था। इसलिए Shankar Sonu कड़ी मेहनत करने लग गए थे ताकि अपने द्वारा देखे गए सपने पुरे कर सके। इसी बीच सौभाग्य से, उन्हें प्रसिद्धि तब मिली जब उन्होंने उस समय के सबसे प्रसिद्ध वीडियो क्रिएटर अप्प टिकटोक (TikTok) पर वीडियो अपलोड करना शुरू किया।

shankar sonu

शंकर सोनू के टिकटॉक अकाउंट पर 293.146k से ज्यादा फॉलोअर्स थे। जहा ये लगातार अपने मेहनत और सबसे अलग अंदाज के कारन काफी ज्यादा पॉपुलर तो हो ही गए साथ ही इनकी पहचान एक TikToker के तौर पर होने लगी। आज के समय में Shankar Sonu सिर्फ टिकटॉक ही नहीं बल्कि वह इंस्टाग्राम पर भी काफी मशहूर हैं।

शंकर सोनू एक प्रसिद्ध टिकटॉक स्टार, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक मॉडल हैं। उन्हें बहुत कम उम्र से ही अभिनय और नृत्य में रुचि थी। इसलिए वह इस क्षेत्र में सफलता हासिल करना चाहता था। उन्होंने टिकटॉक का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। और वह नियमित रूप से टिकटॉक वीडियो बना रहा था, और उसने उन वीडियो को अपलोड कर दिया। अपनी कड़ी मेहनत और निरंतरता के कारण, उन्होंने अपने करियर में प्रसिद्धि हासिल की है।

लेकिन जब भारत में टिकटोक बैन हुआ तब इन्होंने अपने इसी काम को जारी रखते हुए एक कलाकार के रूप में काम करना शुरू कर दिया, इन्होंने अपने हुनर के दम पर उत्तराखंड के कई पहाड़ी एल्बम सॉन्ग बनाए तथा कई नयी उपलब्धिया हासिल की।

shankar sonu

शंकर सोनू ने वर्ष 2020 में एक पहाड़ी एल्बम Aeja mayr pahad में भी काम किया।

वर्तमान समय में Shankar Sonu एक कलाकार अभिनेता तथा शार्ट वीडियो क्रिएटर के तौर पर काम कर रहे है।

Shankar Sonu Facts

  • शंकर सोनू के पसंदीदा अभिनेता शाहरुख खान, रणवीर सिंह, कार्तिक आर्यन, वरुण धवन हैं।
  • शंकर सोनू की फेवरेट एक्ट्रेस सारा अली खान, आलिया भट्ट हैं।
  • शंकर सोनू का पसंदीदा रंग काला सफेद और लाल है।
  • शंकर सोनू की पसंदीदा जगह उत्तराखंड है।
  • शंकर सोनू के पास KTM बाइक है।
  • शंकर सोनू उपनाम सोनू है।
  • शंकर सोनू शौक यात्रा, फोटो शूटिंग और अभिनय कर रहे हैं।

आपको हमारे द्वारा लिखी गयी Shankar Sonu Biography in Hindi  पोस्ट अच्छी लगी हो तो, आप हमारे Hindi Biography 2021 वेबसाइट की सदस्यता लेने के लिए Right Side मे दिखाई देने वाले Bell Icon को दबाकर Subscribe जरूर करे। 

Shankar Sonu kon hai

शंकर सोनू एक अभिनेता, कलाकार और भारतीय सोशल मीडिया स्टार हैं, जो अपने उत्तराखंड में पहाड़ी वीडियो गीत के लिए जाने जाते हैं। वह अन्य सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम, यूट्यूब और अन्य पर भी लोकप्रिय है। उनके टिकटॉक अकाउंट पर 200k से ज्यादा फॉलोअर्स थे।

Shankar Sonu ka pura name

Shankar Singh Gaira

Shankar Sonu birthday

7 Dec 1998

ये भी पढे :-

Previous articleराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का जीवन परिचय | Draupadi Murmu Biography in Hindi
Next articleमुरलीवाले हौसला का जीवन-परिचय | Murliwale Hausla Biography In Hindi
संगीता राजपूत Hindi Biography 2021 की लेखिका है। पेश से ये शायरी लेखन का काम करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here