मोहित भारद्वाज का जीवन-परिचय | Singer Mohit Bhardwaj Biography In Hindi

Mohit Bhardwaj

आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे Singer Mohit Bhardwaj Biography, Lifestyle Jivani, Family, Education, Career, Income के बारे में बताएंगे।

Singer Mohit Bhardwaj Biography And Wiki

Full Name ( पूरा नाम )मोहित शर्मा
NickName ( निक नाम )मोहित भारद्वाज
Birth ( जन्म )11 जनवरी 2000
BirthPlace ( जन्म स्थान )नरवाना, हरियाणा, भारत
Profession ( व्यवसाय )इंजीनियर, गायक और अभिनेता

        Singer Mohit Bhardwaj Social Media Accout

Social Media NameUser ID
Instagrammohit_bhardwaj408
FaceBook@MohitBhardwajOfficiall
YouTubeMohit Bhardwaj
Twitter@Mohit_Bhardwajj

Singer Mohit Bhardwaj Biography

मोहित भारद्वाज, हरियाणा के एक कलाकार, गायक और संगीतकार हैं। वह एक YouTuber और एक Instagram मॉडल भी हैं। 2022 के अनुसार उनकी उम्र 22 साल हैं। उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई आर.एन. पब्लिक स्कूल, सालासर से और उन्होंने जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। उनका असली नाम मोहित शर्मा है लेकिन उन्हें Mohit Bhardwaj से जाना जाता है। उन्होंने सबसे पहले अपना भक्ति सोंग “खाटू के मेले में” यूट्यूब पर रिलीज किया, जिससे उन्हें खूब प्यार मिला। और इसके बाद वह लगातार अपने नए गाने बना रहे हैं।

मोहित भारद्वाज हरियाणवी, हिंदी और भक्ति गीत बनाते हैं। उन्होंने सबसे पहले अपना भक्ति सोंग “खाटू के मेले में” यूट्यूब पर रिलीज किया, जिससे उन्हें खूब प्यार मिला। और इसके बाद वह लगातार अपने नए गाने बना रहे हैं।

Singer Mohit Bhardwaj
Singer Mohit Bhardwaj

Singer Mohit Bhardwaj Birth, Place, Family

मोहित भारद्वाज का असली नाम मोहित शर्मा है मोहित भारद्वाज का जन्म 11 जनवरी सन 2000 में नरवाना, हरियाणा, भारत हुआ।  इनके पिता का नाम राममेहर तथा इनके माता जी का नाम शकुंतला है। तथा इसके अलावा परिवार में इनके भाई बहन भी रहते हैं वर्तमान समय में यह जींद जिला, हरियाणा में रहते है।  

मोहित भारद्वाज एक मध्यम वर्गीय परिवार से है और इनके परिवार में चार सदस्य है, Mohit Bhardwaj के माता-पिता, और एक इनका छोटा भाई जिसका नाम रितेश भारद्वाज है। इसीलिए परिवार के बड़े बेटे होने के नाते इन्होंने कभी भी कोई बड़ी चीजों की मांग नहीं की क्योंकि इनको अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को देखकर ही चलना था। इसी वजह से इन्होंने अपनी ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई गवर्नमेंट कॉलेज से ही की है। और ये अपने आप मे एक उदाहरण हैं।

Father ( पिता )श्री राममेहर
Mother ( माता )श्रीमती शकुंतला
Brother ( भाई )रितेश भारद्वाज

Singer Mohit Bhardwaj Education, Qualification

मोहित भारद्वाज ने अपनी स्कूली पढ़ाई आर.एन. पब्लिक स्कूल, सालासर से और उन्होंने जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। अगर बात करें मोहित भारद्वाज के स्कूली दिनों की तो आपको बता दें कि Mohit Bhardwaj ने अपनी 10th तक की पढ़ाई सालासर के सरकारी स्कूल से की है और मोहित भारद्वाज हर बार अपनी कक्षा में प्रथम स्थान पर आते थे। वे शुरू से ही बहुत होशियार है इसी वजह से उनको अपनी कक्षा में प्रथम पोजीशन आने पर हर बार एक ट्रॉफी या इंग्लिश डिक्शनरी मिलती थी जिसकी वजह से उनका पढ़ाई के प्रति उत्साह और भी ज्यादा बढ़ता गया क्योंकि बचपन मे जब भी किसी बच्चे का हौंसला बढ़ाया जाए तो वह आगे और भी ज्यादा मेहनत करने लगता हैं। उसी तरह Mohit Bhardwaj भी अपने स्कूली दिनों से कॉलेज तक हमेशा पढ़ाई में अपना अच्छा प्रदर्शन दिखाने लगे और कॉलेज में उनको अच्छा परिणाम लाने के लिए स्कॉलरशिप भी मिलने लगी। जिसकी वजह से उनको अपनी पढ़ाई में बहुत सहायता मिली।

School ( स्कूल )आर.एन. पब्लिक स्कूल, सालासर
College ( कॉलेज )जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी
Degree ( डिग्री )ग्रेजुएशन

Singer Mohit Bhardwaj Career Journey

मोहित भारद्वाज को बचपन से ही गायन और अभिनय का शौक था लेकिन उन्होंने एक YouTuber के रूप में अपना करियर शुरू किया था और अपना खुद का YouTube चैनल ‘भारद्वाज रिकॉर्ड्स’ नाम से शुरू किया। और वह उस चैनल पर हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री और यूट्यूब से जुड़ी जानकारी देने लगे।

लेकिन जैसे-जैसे दिन बीतते गए उनका गायन और अभिनय के प्रति झुकाव बढ़ता गया और फिर उन्होंने टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाना शुरू कर दिया और लोगों ने उनके वीडियो को खूब प्यार दिया। फिर उसके बाद उन्होंने हरियाणा की बहुत अच्छी म्यूजिक कंपनी ‘एनडीजे म्यूजिक’ से अपना पहला गाना ‘खाटू के मेले में’ रिलीज किया।

आपको बता दें कि मोहित भारद्वाज एक सिंगर, एक्टर, म्यूजिशियन, इंस्टाग्राम मॉडल और यूट्यूबर होने के साथ-साथ इंजीनियर भी हैं। क्योंकि मोहित भारद्वाज ने अपनी सारी पढ़ाई इंजीनियरिंग में ही की है और अब वह सिंगिंग के साथ-साथ नौकरी भी करते हैं। और जब भी उन्हें समय मिलता है वो अपने गाने रिलीज करते रहते हैं।

आपको बता दे कि हालही में Mohit Bhardwaj ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर ये बात कही थी कि वो बहुत जल्द बहुत बड़े – बड़े प्रोजेक्ट्स लेके आ रहे है जिससे हरियाणी म्यूजिक इंडस्ट्री को कुछ अलग ही परिणाम मिलेगा और हरियाणा म्यूजिक के मामले में बॉलीवुड से भी आगे होगा। लेकिन मोहित भारद्वाज ने ये नहीं बताया कि वे प्रोजेक्ट्स कैसे होंगे।

Singer Mohit Bhardwaj
Singer Mohit Bhardwaj

आपको हमारे द्वारा लिखी गयी Singer Mohit Bhardwaj Biography in Hindi  पोस्ट अच्छी लगी हो तो, आप हमारे Hindi Biography 2021 वेबसाइट की सदस्यता लेने के लिए Right Side मे दिखाई देने वाले Bell Icon को दबाकर Subscribe जरूर करे। 

ये भी पढे :-

Previous articleपत्रकार अजीत भारती का जीवन-परिचय | Ajit Bharti (DO Politics) Biography in Hindi
Next articleगौरव तनेजा का जीवन-परिचय – Gaurav Taneja (Flying Beast) Biography In Hindi
मुझे सफल लोगों जीवन के बारे में जानना और लिखना पसंद है तथा इंटरनेट से पैसा कमाना अच्छा लगता है। मैं एक लेखक के साथ-साथ भारतीय YouTuber भी हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here