डॉ उज्जवल पाटनी का जीवन-परिचय | Dr. Ujjwal Patni Biography in Hindi

भारत में आपने कई सारे मोटिवेशनल स्पीकर लीडर, बिजनेस कोच तथा लाइफ कोच देखे होंगे, जिन्होंने अपने ट्रेनिंग प्रोग्राम के माध्यम से लाखों बिजनेस को ग्रो किया तथा कई लोगों को आगे बढ़ने में मदद की। 

लेकिन आज हम इस पोस्ट में जिस शख्स की बात करने वाले हैं उन्होंने अपनी आवाज तथा बिजनेस को ग्रो करने की कला से कई लोगों को मोटिवेट करने के साथ-साथ उनके बिजनेस को ग्रो करने में मदद की। हम बात कर रहे हैं एक ऐसे मोटिवेशनल स्पीकर लीडर की जिनके यूट्यूब चैनल पर 7 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है और पूरे देश में करोड़ों की संख्या में उनके फोल्लोवेर्स है जिनका नाम है डॉक्टर उज्जवल पाटनी। 

डॉक्टर उज्जवल पाटनी मोटिवेशनल स्पीकर लीडर, बिजनेस कोच, लाइफ कोच है इनके साथ ही Dr. Ujjwal Patni एक अच्छे लेखक भी है उनकी कई सारी पुस्तकें अनेकों भाषाओं में उपलब्ध भी हैं। 

आज इस पोस्ट में हम डॉक्टर उज्जवल पाटनी के जीवन के बारे में आपको जानकारी देंगे जिसमे इनके जीवन से जुड़े हुए कुछ ऐसे तथ्य भी बताएंगे जो शायद ही लोग जानते हो।

आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे डॉ उज्जवल पाटनी की जीवनी, आयु, परिवार, पत्नी, शिक्षा, जाति,आय, संपत्ति, जर्नी के बारे में बताएंगे।

Dr. Ujjwal Patni Biography in Hindi

पूरा नामडॉ उज्जवल पाटनी
जन्म13 नवंबर 1973
उम्र48 साल
जन्म स्थानछत्तीसगढ़ राज्य के भिलाई शहर
व्यवसायमोटिवेशनल स्पीकर लीडर, बिजनेस कोच, लाइफ कोच
जातिजैन
धर्महिन्दू

        Dr. Ujjwal Patni Social Media Accout

Social Media NameUser ID
InstagramDr Ujjwal Patni
FaceBookDr Ujjwal Patni
YouTubeDr Ujjwal Patni
TwitterDr Ujjwal Patni
websitehttps://www.businessjeeto.com/

Dr. Ujjwal Patni Birth, Place, Family

डॉक्टर उज्जवल पाटनी का जन्म 13 नवंबर 1973 में छत्तीसगढ़ राज्य के भिलाई शहर में हुआ। Dr. Ujjwal Patni एक YouTuber होने के साथ ही मोटिवेशनल स्पीकर लीडर, बिजनेस कोच तथा एक लेखक के तौर पर जाने जाते हैं।

डॉक्टर उज्जवल पाटनी जैन फैमिली से आते हैं उनके परिवार में उनकी पत्नी तथा इनके बच्चे रहते हैं यह अपने तीन भाइयों में सबसे बड़े हैं  इनके पिता का देहांत बचपन में ही हो गया था जब ये 2th क्लास में थे, इन्हे अपने माता-पिता की सेवा नहीं करने का दुःख आज भी है।

Dr. Ujjwal Patni अपना बिजनेस छत्तीसगढ़ से ही चलाते हैं इनके बिजनेस का नाम Business Jeeto है।

Dr. Ujjwal Patni Education, Qualification

Dr. Ujjwal Patni ने अपनी प्राथमिक शिक्षा इंग्लिश मीडियम से प्राप्त की। यह पढ़ाई में शुरुआत में काफी कमजोर विद्यार्थी थे लेकिन पिताजी के देहांत बाद इन्होने काफी मेहनत करके लगातार 10 सालो में 10 से ज्यादा डिग्रियां हासिल की। उन्होंने आगे कॉलेज के लिए डेंटल कॉलेज में BDS Cource की पढ़ाई की और अपनी मास्टरी के लिए राजनीती विज्ञान में मास्टर ऑफ़ Business की पढ़ाई पूरी की ।

डॉक्टर उज्जवल पाटनी को बचपन से ही खेल में काफी ज्यादा रुचि थी यह कई अलग अलग तरीके के खेल खेला करते थे।

School ( स्कूल )प्राइवेट इंग्लिश मीडियम स्कूल
College ( कॉलेज )डेंटल कॉलेज में BDS Cource
Degree ( डिग्री )मास्टर ऑफ़ Business

Dr. Ujjwal Patni Career Journey

डॉक्टर उज्जवल पाटनी मध्यमवर्गीय फैमिली से आने के बाद भी उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत काफी छोटे स्तर से की। Dr. Ujjwal Patni ने डेंटल सर्जरी में स्नातक की डिग्री हासिल करने के बाद डेंटल डॉक्टर के तौर पर काम करना शुरू किया, लेकिन इन्हें यह काम पसंद नहीं था जिस कारण इन्होंने कुछ बड़ा करने की ठान ली।

डॉक्टर उज्जवल पाटनी ने सबसे पहले नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को ज्वाइन किया और इस बिजनेस में काम करना शुरू भी कर दिया। शुरुआत में इन्होंने इस बिजनेस से काफी अच्छा पैसा भी कमाया और अपने आपको हमेशा नई नई चीजों से जोड़ते गए। नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस करने की वजह से इनके अंदर कई ऐसे बदलाव आये, जिनसे Dr. Ujjwal Patni लोगों को मोटिवेट कर सकते थे और धीरे-धीरे इसी के चलते यह एक मोटिवेशनल स्पीकर लीडर भी बन गए और लोगों को मोटिवेट करने का काम करने लग गए।

इसके बाद डॉक्टर उज्जवल पाटनी ने अब तक कुल 7 किताबें लिखी है जिसमें इन्होंने फाइनेंस, नेटवर्क मार्केटिंग तथा अपने कैरियर में आगे बढ़ने से संबंधित कई सारी जानकारियों किताबों में लिखी है Dr. Ujjwal Patni की यह किताबें कई अलग-अलग भाषाओं में आज पूरे विश्व में लोगों के द्वारा खरीदी जाती है। 

इसी बीच 23 जनवरी 2009 को डॉक्टर उज्जवल पाटनी ने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की और उस पर वीडियो डालकर लोगों को मोटिवेट करने का काम किया इन्होंने सबसे पहले अपने चैनल पर उस समय इनके द्वारा दिए गए टीवी इंटरव्यू तथा मोटिवेशनल सेमिनार के वीडियोस अपलोड की है लेकिन उसके कुछ सालों बाद Dr. Ujjwal Patni ने लोगों को ट्रेनिंग देना तथा मोटिवेट करने का काम शुरू कर दिया और इस तरीके की वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डालने लगे। इनका चैनल काफी तेजी से ग्रो हुआ और आज उनके चैनल पर 64 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं इनकी हर एक वीडियोस मिलियन में देखी जाती है और लोगों के द्वारा काफी ज्यादा प्यार और सपोर्ट भी किया जाता है।

डॉक्टर उज्जवल पाटनी ने अपने कैरियर की शुरुआत छोटे स्तर से करके  धीरे अपने सपनों को पूरा किया और लोगों के सपनों को पूरा करने तथा उनके बिजनेस को ग्रो करने में मदद की। 

डॉक्टर उज्जवल पाटनी ने अपनी खुद की कंपनी भी स्टार्ट की और उस कंपनी को भी काफी तेजी से उन्होंने आगे बढ़ाया। Dr. Ujjwal Patni के साथ आज लाखों की संख्या में लोग जुड़े हुए हैं जो अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं।

डॉक्टर उज्जवल पाटनी काफी सफल मोटिवेशनल स्पीकर लीडर, YouTuber, बिजनेस कोच तथा लाइफ कोच के तौर पर काम कर रहे हैं  Dr. Ujjwal Patni अपने यूट्यूब चैनल के साथ-साथ देश-विदेश में कई बड़े-बड़े सेमिनार भी आयोजित किए हैं इन्होंने पूरे विश्व के लगभग 100 देशों में 2000 से भी ज्यादा सेमिनार आयोजित किए हैं तथा कई वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाये है।

Dr. Ujjwal Patni को राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 15 बार से ज्यादा सम्मानित भी किया जा चुका है डॉक्टर उज्जवल पाटनी कई बड़ी राजनीतिक, सामाजिक हस्तियां तथा उद्योगपतियों के साथ मंच साझा कर चुके हैं। 

Dr. Ujjwal Patni Achievement

डॉक्टर उज्जवल पाटनी ने अपने जीवन में कई उपलब्धियां हासिल की है इन्होंने तीन बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज करवाया है तथा 15 से ज्यादा राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित भी किया जा चुका है।

Dr. Ujjwal Patni Book

q? encoding=UTF8&ASIN=8190390031&Format= SL250 &ID=AsinImage&MarketPlace=IN&ServiceVersion=20070822&WS=1&tag=hindibiogra04 21&language=en INir?t=hindibiogra04 21&language=en IN&l=li3&o=31&a=8190390031 q? encoding=UTF8&ASIN=8190390007&Format= SL250 &ID=AsinImage&MarketPlace=IN&ServiceVersion=20070822&WS=1&tag=hindibiogra04 21&language=en INir?t=hindibiogra04 21&language=en IN&l=li3&o=31&a=8190390007 q? encoding=UTF8&ASIN=8190390074&Format= SL250 &ID=AsinImage&MarketPlace=IN&ServiceVersion=20070822&WS=1&tag=hindibiogra04 21&language=en INir?t=hindibiogra04 21&language=en IN&l=li3&o=31&a=8190390074 q? encoding=UTF8&ASIN=8128810987&Format= SL250 &ID=AsinImage&MarketPlace=IN&ServiceVersion=20070822&WS=1&tag=hindibiogra04 21&language=en INir?t=hindibiogra04 21&language=en IN&l=li3&o=31&a=8128810987 q? encoding=UTF8&ASIN=818495896X&Format= SL250 &ID=AsinImage&MarketPlace=IN&ServiceVersion=20070822&WS=1&tag=hindibiogra04 21&language=en INir?t=hindibiogra04 21&language=en IN&l=li3&o=31&a=818495896X

आपको हमारे द्वारा लिखी गयी Dr. Ujjwal Patni Biography in Hindi  पोस्ट अच्छी लगी हो तो, आप हमारे Hindi Biography 2021 वेबसाइट की सदस्यता लेने के लिए Right Side मे दिखाई देने वाले Bell Icon को दबाकर Subscribe जरूर करे।

FAQ

dr. ujjwal patni wikipedia

डॉक्टर उज्जवल पाटनी मोटिवेशनल स्पीकर लीडर, बिजनेस कोच, लाइफ कोच है इनके साथ ही Dr. Ujjwal Patni एक अच्छे लेखक भी है उनकी कई सारी पुस्तकें अनेकों भाषाओं में उपलब्ध भी हैं। 

dr. ujjwal patni degree

राजनीती विज्ञान में मास्टर ऑफ़ Business

dr ujjwal patni net worth

 Ujjwal Patni has an estimated net worth of about $959.29 thousand

ये भी पढे :-

Previous articleगायिका ममता कच्छावा का जीवन-परिचय | Singer Mamta Kachhawa Biography in Hindi
Next articleपत्रकार अमन चोपड़ा का जीवन परिचय – Journalist Aman Chopra Biography in Hindi
मुझे सफल लोगों जीवन के बारे में जानना और लिखना पसंद है तथा इंटरनेट से पैसा कमाना अच्छा लगता है। मैं एक लेखक के साथ-साथ भारतीय YouTuber भी हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here