पत्रकार अमन चोपड़ा का जीवन परिचय – Journalist Aman Chopra Biography in Hindi

पत्रकारिता की दुनिया में  कई पत्रकार आते हैं और चले भी जाते हैं लेकिन कुछ ऐसे पत्रकार होते हैं जो अपनी काबिलियत के दम पर  तथा अपनी निष्पक्ष ईमानदार पत्रकारिता के कारण पूरे देश में प्रसिद्धि हासिल करते हैं और ऐसे ही निष्पक्ष ईमानदार पत्रकारों की जीवनी हमारी वेबसाइट पर हमने डाली है आज हम आपको देश के प्रसिद्ध न्यूज़ चैनल News 18 India के प्रसिद्ध पत्रकार अमन चोपड़ा के बारे में बताने वाले है जो अपनी पत्रकारिता के कारण तथा डिबेट शो के कारण काफी ज्यादा पॉपुलर है Aman Chopra ने देश के कई प्रसिद्ध न्यूज़ चैनल जैसे एबीपी न्यूज़, ज़ी न्यूज़, न्यूज़ 18 इंडिया जैसी बड़ी बड़ी न्यूज़ कंपनियों में काम किया है इनके अलावा हाल ही में यह कई विवादों में भी गिरे हैं जिनके बारे में भी हम इस पोस्ट में बात करेंगे। 

आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे पत्रकार अमन चोपड़ा की जीवनी, आयु, परिवार, पत्नी, शिक्षा, जाति,आय, संपत्ति, पत्रकारिता जर्नी के बारे में बताएंगे।

Aman Chopra Biography in Hindi

पूरा नामअमन चोपड़ा
निक नामअमन
जन्मजल्दी अपडेट करेंगे
उम्रजल्दी अपडेट करेंगे
जन्म स्थानदिल्ली-भारत
व्यवसायपत्रकार
धर्महिन्दू

        Aman Chopra Social Media Accout

Social Media NameUser ID
InstagramAman Chopra
FaceBookAman Chopra
TwitterAman Chopra

Aman Chopra Birth, Place, Family

अमन चोपड़ा का जन्म भारत की राजधानी दिल्ली में हुआ। Aman Chopra के पिता का नाम वीरेंद्र चोपड़ा एक इंटीरियर डिजाइनर हैं। इनकी माता का नाम रीता चोपड़ा है। उनकी एक छोटी बहन है जिसका नाम श्रुति चोपड़ा सचदेवा है। अमन चोपड़ा का विवाह वर्ष 2014 में सलोनी सबलोक से हुआ, सलोनी सबलोक पेशे से एक इंटीरियर डिजाइनर फिल्म, डिजाइन होलिक में हेड डिज़ाइनर है। Aman Chopra और सलोनी सबलोक का एक बेटा भी है जिसका नाम कबीर चोपड़ा है।

पिता का नामवीरेंद्र चोपड़ा
माता का नामरीता चोपड़ा
पत्नी का नामसलोनी सबलोक
बहन का नामश्रुति चोपड़ा
बेटे का नामकबीर चोपड़ा

Aman Chopra Education, Qualification

अमन चोपड़ा ने अपनी स्कूल की पढ़ाई रविंद्र पब्लिक स्कूल पीतमपुरा दिल्ली से की, उसके बाद आगे पढ़ाई टेक्निया इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडीज, गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, दिल्ली से बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन किया।

इनके अलावा जनसंपर्क में स्नातकोत्तर डिप्लोमा करने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय में भाग लिया। बाद में Aman Chopra ने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में MA किया।

School ( स्कूल )रविंद्र पब्लिक स्कूल पीतमपुरा दिल्ली
College ( कॉलेज )गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय-दिल्ली
Degree ( डिग्री )बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन

Aman Chopra Career Journey

अमन चोपड़ा ने अपने कैरियर की शुरुआत अपने कॉलेज के टाइम से ही कर दी थी कॉलेज के दिनों में Aman Chopra एक थिएटर आर्टिस्ट थे इन्होंने उस समय कई नाटकों में हिस्सा लिया तथा स्वतंत्र पत्रकारिता के तौर पर काम भी किया।

Aman Chopra को कॉलेज के समय से ही पत्रकारिता में काफी ज्यादा रुचि थी इस कारण कॉलेज के टाइम में भी फ्रीलांसर के तौर पर पत्रकारिता में काम कर रहे थे।

अमन चोपड़ा ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के साथ ही प्रिंट मीडिया से अपनी पत्रकारिता की जर्नी को शुरू कि और एक पीआर एजेंसी में काम करने लग गई। इसके साथ ही Aman Chopra  इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की तरफ आ गए। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में आने के बाद इन्होंने सबसे पहले IBN7 (अब News18 India)  में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर काम करना प्रारंभ किया। 

अमन चोपड़ा और हामिद अंसारी का सबसे चर्चित इंटरव्यू

कुछ समय News18 India में काम करने के बाद अमन चोपड़ा ने ‘सीएनईबी’  को ज्वाइन कर दिया और इस चैनल पर काम करना शुरू किया यहां पर भी लगभग 4 वर्ष तक काम करने के बाद राज्यसभा टीवी में भी काम किया और उसके बाद Aman Chopra ने ABP न्यूज़ चैनल को ज्वाइन किया।

एबीपी न्यूज़ चैनल को ज्वाइन करने के बाद उन्होंने कई प्रसिद्ध शो तथा डिबेट किए जिसमें प्रमुख रुप से ‘आज की तारीख’, ‘घंटी बजाओ’, ‘रथ यात्रा’ और ‘कौन बनेगा मुख्यमंत्री’ थे। इन सबके अलावा एबीपी न्यूज़ पर Aman Chopra ने शाम 7 बजे होने वाले कार्यक्रम में राजनीतिक मुद्दों पर मेजबानी भी की। इसके बाद वर्ष 2017 के नवंबर में अमन चोपड़ा ने Zee News को ज्वाइन किया और इसमें वरिष्ठ एंकर के रूप में काम संभाला। यहां पर इनका परिचित शो “ताल ठोक के” काफी ज्यादा पॉपुलर रहा। इसके बाद वर्ष 2021 में इन्होंने ज़ी न्यूज़ मैं अपने पद से इस्तीफा देकर News 18 India को ज्वाइन कर दिया और अब तक यह इसी न्यूज़ चैनल में काम कर रहे हैं।

Aman Chopra Achievement/ Net worth

  • Indian Television Academy Awards 2021
  • Best Anchor – Talk Chat Show – (NEWS)
Monthly Income30 Lakhs
Totel Net Worth$6-10 Million (approx)

आपको हमारे द्वारा लिखी गयी Aman Chopra Biography in Hindi  पोस्ट अच्छी लगी हो तो, आप हमारे Hindi Biography 2021 वेबसाइट की सदस्यता लेने के लिए Right Side मे दिखाई देने वाले Bell Icon को दबाकर Subscribe जरूर करे।

FAQ


Aman Chopra wikipedia

देश के प्रसिद्ध न्यूज़ चैनल News 18 India के प्रसिद्ध पत्रकार अमन चोपड़ा के बारे में बताने वाले है जो अपनी पत्रकारिता के कारण तथा डिबेट शो के कारण काफी ज्यादा पॉपुलर है Aman Chopra ने देश के कई प्रसिद्ध न्यूज़ चैनल जैसे एबीपी न्यूज़, ज़ी न्यूज़, न्यूज़ 18 इंडिया जैसी बड़ी बड़ी न्यूज़ कंपनियों में काम किया है।

Aman Chopra Age

Not Know

Aman Chopra Net Worth

$6-10 Million (approx)

Where is Aman Chopra now

News18 India

Aman Chopra religion

Hindu

ये भी पढे :-

Previous articleडॉ उज्जवल पाटनी का जीवन-परिचय | Dr. Ujjwal Patni Biography in Hindi
Next articleसुहानी शाह जीवन परिचय – Suhani shah Biography in Hindi
मुझे सफल लोगों जीवन के बारे में जानना और लिखना पसंद है तथा इंटरनेट से पैसा कमाना अच्छा लगता है। मैं एक लेखक के साथ-साथ भारतीय YouTuber भी हूँ।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here