दीपिका सिंह (संध्या) का जीवन-परिचय | Deepika Singh (Sandhya) Biography in Hindi

Deepika Singh (sandhya)

दीपिका सिंह एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री है जिन्होंने स्टार प्लस के सबसे पॉपुलर शो “दीया और बाती हम” में संध्या राठी के रूप में अपनी पहचान घर घर में बनायीं।  वर्तमान समय में Deepika Singh काफी ज्यादा पॉपुलर अभिनेत्री के रूप में हमारे सामने आ रही है दीपिका का एक्टिंग के साथ-साथ फिटनेस, ट्रैवलिंग तथा डांसिंग का काफी ज्यादा शौक है।

हममें से ज्यादातर लोग 2011 में स्टार प्लस से रिलीज होने वाले “दीया और बाती हम” कार्यक्रम के द्वारा संध्या राठी के रूप में Deepika Singh को जानते हैं क्योंकि इसी सीरियल से इन्हें काफी बड़ी पहचान मिली थी। 
दीपिका सिंह एक खूबसूरत अभिनेत्री होने के साथ-साथ काफी अच्छी एक्टिंग भी कर लेती है इनका संध्या राठी के रूप में निभाया गया किरदार इतना पॉपुलर हुआ की इनकी पहचान भारत के घर-घर में हो गई, दीपिका को अपने काम की बदौलत कई सारे पुरस्कार तथा अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे दीपिका सिंह (संध्या) की जीवनी, आयु, परिवार, पत्नी, शिक्षा, जाति,आय, संपत्ति, राजनैतिक जर्नी के बारे में बताएंगे।

दीपिका सिंह (संध्या) का जीवन परिचय

पूरा नामदीपिका सिंह गोयल
निक नामसंध्या राठी
जन्म26 जुलाई 1989
उम्र33 साल
जन्म स्थानदिल्ली
व्यवसायअभिनेत्री
जातिराजपूत
धर्महिन्दू

        Deepika Singh (Sandhya) Social Media Accout

Social Media NameUser ID
InstagramDeepika Singh Goyal
FaceBookDeepika Singh Goyal
TwitterDeepika Singh Goyal

Deepika Singh (Sandhya) Birth, Place, Family

दीपिका सिंह का जन्म एक राजपूत परिवार में 26 जुलाई 1989 को भारत की राजधानी दिल्ली में हुआ उन्होंने पंजाब तकनीकी विश्वविद्यालय से विपणन में विशेषज्ञता के साथ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद अपने पिताजी के साथ कपड़ों के व्यापार में शामिल हो गई, लेकिन यह हमेशा से एक अभिनेत्री बनना चाहती थी जिस कारण दिल्ली में थिएटर कृत्यों का एक हिस्सा भी रही।
Deepika Singh के परिवार में  उनके पिताजी एक बिजनेसमैन है तथा उनकी बहन का नाम पूर्वा सिंह है। दीपिका सिंह ने 2 मई 2014 को रोहित राज गोयल के साथ विवाह किया। दीपिका सिंह के एक बेटे का नाम सोहम (2017 में जन्म) है। रोहित राज गोयलदीया और बाती हम धारावाहिक के निर्देशक थे।

पतिरोहित राज गोयल
बेटासोहम
बहन पूर्वा सिंह

Deepika Singh (Sandhya) Education, Qualification

दीपिका सिंह ने अपनी प्राथमिक शिक्षा दिल्ली के एक विद्यालय से प्राप्त की, उसके बाद हाई स्कूल की पढ़ाई के लिए Deepika Singh पंजाब पढ़ाई के लिए चली गयी, जहा  पंजाब में उन्होंने पंजाब तकनीकी विश्वविद्यालय से विपणन पर व्यवसाय प्रशासन में एमबीए कंप्लीट किया।

School ( स्कूल )प्राथमिक शिक्षा दिल्ली
College ( कॉलेज )पंजाब तकनीकी विश्वविद्यालय
Degree ( डिग्री )बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन

Deepika Singh (Sandhya) Career Journey

दीपिका सिंह शुरुआत में अपने पिताजी के बिजनेस में मदद करने का काम करती थी लेकिन इन्हें अभिनय में भी काफी ज्यादा रुचि थी और यह एक अभिनेत्री बनना चाहती थी। शुरुआती समय में उन्हें अभिनय करने में काफी ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ा और जब Deepika Singh सीरियल में काम करने के लिए आई, तब यह दिन और रात अभिनय की प्रैक्टिस और उसमें सुधार लाने के लिए कोशिश करती रहती थी। उन्हें बचपन में भी काफी ज्यादा यात्राएं करने का शौक था और यह भारत की अलग-अलग राज्यों की यात्राओं के साथ-साथ विदेशी यात्राएं करने का भी शौक रखती है।

Deepika Singh ने वर्ष 2011 में छोटे पर्दें स्टार प्लस से “दीया और बाती हम” कार्यक्रम से अपने करियर की शुरुआत की, हालांकि इससे पहले पंजाबी एल्बम में भी काम किया लेकिन दीया और बाती हम से असली प्राप्त हुई। इस शो में दीपिका सिंह ने संध्या राठी का किरदार निभाया, शो में सूरज राठी की पत्नी होती है सूरज राठी हलवाई का काम करते हैं तथा संध्या राठी पढ़ लिख कर आईपीएस अधिकारी बनाना चाहती है और उसका यह सपना सूरज राठी पूरा करता है।

“दीया और बाती हम” सीरियल पूरे भारत में इतना ज्यादा पॉपुलर हुआ की लोग इस शो के दीवाने हो गए। इस शो को काफी अच्छी पहचान मिली और साथ ही साथ Deepika Singh को भी एक नई अभिनेत्री के रूप में सफलता प्राप्त हुई।इसके बाद में दीपिका सिंह ने दीया और बाती हम के  निर्देशक रोहित राज गोयल के साथ शादी कर ली और उसके बाद शो में दोनों ने काम  करना बंद कर दिया।

दीपिका सिंह की अभी हाल ही में एक मूवी आ रही है “टीटू अंबानी” नाम से यह मूवी भी काफी ज्यादा इंस्पायरिंग है तथा इस मूवी के निर्देशक दीपिका सिंह के पति रोहित राज गोयल ही है।

Deepika Singh (Sandhya) Achievement/ Net worth

  • 2012 में इंडियन टेली अवार्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस पॉपुलर का अवॉर्ड
  • 2013 में इंडियन टेली अवार्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस इन लीड रोल का अवॉर्ड
  • 2012 में जी गोल्ड अवार्ड्स में बेस्ट गोल्ड डेब्यू (फीमेल) का अवॉर्ड
  • 2014 में इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवार्ड्स में देश की धड़कन (बेस्ट एक्टर फीमेल, पॉपुलर) का अवॉर्ड
Totel Net WorthRs. 50 Crores Aprox

आपको हमारे द्वारा लिखी गयी Deepika Singh (Sandhya) Biography in Hindi  पोस्ट अच्छी लगी हो तो, आप हमारे Hindi Biography 2021 वेबसाइट की सदस्यता लेने के लिए Right Side मे दिखाई देने वाले Bell Icon को दबाकर Subscribe जरूर करे। 

FAQ

Deepika Singh husband

Rohit Raj Goyal

Deepika Singh new show

Titu ambani

Deepika Singh Family

husband-Rohit Raj Goyal, son-soham

Deepika Singh age

33 years

deepika singh movie name

वर्क वेदर वाइफ 2014, धी जट्ट दी, सिकंदेरा, टीटू अम्बानी

ये भी पढे :-

Previous articleग्रैजुएट चाय वाली प्रियंका गुप्ता का जीवन-परिचय Graduate Chai Wali Priyanka Gupta Biography in Hindi
Next articleअज्जू भाई (Total Gaming) का जीवन-परिचय | Total Gaming – Ajju Bhai Biography in Hindi
संगीता राजपूत Hindi Biography 2021 की लेखिका है। पेश से ये शायरी लेखन का काम करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here