बागेश्वर धाम श्री धीरेन्द्र कृष्ण जी महाराज का जीवन-परिचय | Bageshwar Dham Shri Dhirendra Krishna Ji Maharaj Biography in Hindi

Bageshwar Dham

आजकल हम सभी लोग सोशल मीडिया तथा यूट्यूब पर बागेश्वर धाम के काफी सारे वीडियोस देख रहे हैं जिसमें हम श्री धीरेंद्र कृष्ण महाराज के चमत्कार के बारे में काफी कुछ जान रहे हैं जो लोगों की समस्याओं का निवारण करने का काम करते हैं तो आज हम Bageshwar Dham Shri Dhirendra Krishna Ji Maharaj के बारे में इस पोस्ट में आपको बताएंगे जिनके बारे में सोशल मीडिया पर ही नहीं अपितु आजकल देश विदेश से भी कई लोग उनके पास अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दिव्य दरबार में यह लोगों के मन की बात को पहले ही जान लेते हैं इसके पीछे का कारण धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री गुरु प्रेरणा को बताते हैं जिसकी भी अर्जी लगनी होती है पहले से ही उनके बारे में पूरी जानकारी इनको आभास हो जाती है जिस कारण यह सामने वाले की जानकारी बताते हैं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सनातन हिंदू धर्म के बारे में प्रचार करते हैं इसी कारण से कई हिंदू विरोधी लोग भी इनको गिराने का काम कर रहे हैं।

 श्री धीरेंद्र कृष्ण महाराज की कई सारी वीडियोस दोस्तों मैं भी कभी कबार देख लेता हूं क्योंकि जो चमत्कार वह बताते हैं और लोगों की समस्या का निवारण करते हैं वह कहीं ना कहीं हमें एक विश्वास दिलाता है कि आज भी दिव्य शक्तियां मौजूद है और यह शक्तियां श्री धीरेंद्र कृष्ण महाराज के माध्यम से इस संसार में लोगों की समस्याओं का निवारण करने का काम कर रही है।

श्री धीरेंद्र कृष्ण महाराज को कई लोग हनुमान जी का अवतार भी मानते हैं और हजारों लोग इन्हें काफी श्रद्धा के साथ पूज्यते भी है लोग Bageshwar Dham Shri Dhirendra Krishna Ji Maharaj को चमत्कारी महाराज के नाम से भी जानते हैं। 

दिमाग पढ़ने वाली सुहानी शाह का जीवन परिचय

आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे बागेश्वर धाम श्री धीरेंद्र कृष्ण महाराज की जीवनी, आयु, परिवार, दिव्य दरबार, शिक्षा, जाति,आय, संपत्ति, कैरियर जर्नी के बारे में बताएंगे।

बागेश्वर धाम श्री धीरेन्द्र कृष्ण जी महाराज का जीवन परिचय [ Shri Dhirendra Krishna Ji Biography in Hindi ]

पूरा नामश्री धीरेन्द्र कृष्ण जी महाराज
उपनामबगेश्वरधाम महाराज
जन्म4 जुलाई 1996
उम्र27 साल
जन्म स्थानगड़ा, छतरपुर, मध्यप्रदेश
जातिपंडित
धर्महिन्दू

        Shri Dhirendra Krishna Ji Social Media Accout

Social Media NameUser ID
Instagramiambageshwardhamsarkar
FaceBook@bageshwardhamsarkarofficial 
YouTubeBageshwar Dham Sarkar
websitehttp://www.bageshwardham.com/
TwitterBageshwar Dham Sarkar (Official)

Shri Dhirendra Krishna Ji Birth, Place, Family

बागेश्वर धाम श्री धीरेंद्र कृष्ण महाराज का जन्म 4 जुलाई 1996 को गड़ा छतरपुर मध्य प्रदेश में हुआ। लोग इन्हें महाराज बागेश्वर धाम के नाम से तथा चमत्कारी महाराज के नाम से भी जानते हैं वर्तमान समय में धीरेंद्र कृष्ण महाराज बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश में ही अपना दरबार लगाते हैं तथा लोगों की समस्या का समाधान करते हैं।

बागेश्वर धाम श्री धीरेंद्र कृष्ण महाराज के पिता का नाम श्री राम करपाल गर्ग तथा माता का नाम श्रीमती सरोज गर्ग है उन्होंने सबसे पहले अपने दादाजी से शिक्षा प्राप्त की तथा इनके दादा जी का नाम श्री भगवान दास गर्ग है इन्होंने ही Bageshwar Dham Shri Dhirendra Krishna Ji Maharaj को रामायण कथा, भागवत गीता जैसे महान काव्य का अध्ययन भी करवाया है।

श्री धीरेंद्र कृष्ण महाराज परिवार में सबसे बड़े बेटे है तथा उनके दो भाई और एक बहन भी है।

पिता का नामश्री राम करपाल गर्ग
माता का नामश्रीमती सरोज गर्ग
दादा जी का नामश्री भगवान दास गर्ग
भाई दो भाई
बहन एक बहन

Shri Dhirendra Krishna Ji Education, Qualification

दोस्तों जरूरी तो नहीं कि स्कूली ज्ञान ही शिक्षा का आधार हो, कुछ लोग धार्मिक ग्रंथों को अपना शिक्षा का सबसे बड़ा आधार मानते हैं श्री धीरेंद्र कृष्ण महाराज ने  ज्यादातर समय अपने दादाजी के साथ व्यतीत किया, इनके दादा जी संस्कृत के महान जानकर भी थे Bageshwar Dham Shri Dhirendra Krishna Ji Maharaj ने रामायण और भागवत गीता का अध्ययन अपने दादाजी से ही किया। इनका परिवार काफी गरीब था जिस कारण ये वृंदावन में जाकर कर्मकांड पढ़ना चाहते थे लेकिन ज्यादा पैसे नहीं होने के कारण यह वहां जाकर शिक्षा नहीं ले पाए, लेकिन इन्होंने हनुमान जी के मंदिर में बैठकर ध्यान करना प्रारंभ कर दिया।

श्री धीरेंद्र कृष्ण महाराज गरीबी के कारण सरकारी स्कूल में ही पढ़े। अपने गांव से ही आठवीं क्लास की पढ़ाई करने के बाद उन्हें 5 किलोमीटर दूर गंज नामक गांव में जाकर शिक्षा ग्रहण करनी पड़ती थी जिस कारण यह स्कूल पैदल ही जाया करते थे जो कि 5 किलोमीटर घर से दूर होती थी। 

12वीं क्लास की पढ़ाई करने के बाद Bageshwar Dham Shri Dhirendra Krishna Ji Maharaj ने आगे कॉलेज की पढ़ाई करनी चाही, लेकिन कई मुश्किलों की वजह से उन्होंने BA का प्राइवेट शिक्षा प्राप्त करने के लिए फॉर्म भर दिया। यह अंग्रेजी हिंदी बुंदेली तथा संस्कृत भाषा के अच्छे ज्ञाता है।  

School ( स्कूल )कृष्ण स्कूल गड़ा
College ( कॉलेज )जल्दी अपडेट करेंगे
Degree ( डिग्री )बी.ए. (BA.)

Shri Dhirendra Krishna Ji Career Journey

बागेश्वर धाम महाराज ने बचपन से ही रामायण, महाभारत जैसे काव्यों का अध्ययन किया था इसके बाद इन्होंने वृंदावन में जाकर आगे की पढ़ाई करने की कोशिश की, लेकिन गरीबी की वजह से ही वृंदावन आगे की पढ़ाई नहीं कर पाए, तो इन्होंने बागेश्वर धाम में स्थित हनुमान जी के मंदिर में ध्यान लगाना प्रारंभ कर दिया  इन्होंने अपने दादा जी से हिंदू धर्म ग्रंथों से जुड़े हुए सभी महाकाव्य का अध्ययन किया तथा उन्हें लोगों तक पहुंचाने के लिए दरबार लगाने लगे इसी कारण कम उम्र में भी लोग इन्हें गुरु मानने लग गए थे।

बागेश्वर धाम महाराज अपनी पढ़ाई के साथ-साथ मानव सेवा में भी जुट गए थे यह दूसरे लोगों की सेवा करते थे तथा कल्याण के कार्यों को करते हुए अपने आप को सौभाग्यशाली समझते थे।

श्री धीरेंद्र कृष्ण महाराज के दादाजी बागेश्वर धाम में बालाजी के मंदिर के पास सत्यनारायण भगवान की कथा सुनाते थे और दरबार लगाते थे मंदिर में बहुत सारा चढ़ावा आता था लेकिन कभी भी उन पैसों का घर में उपयोग नहीं किया। 

श्री धीरेंद्र कृष्ण महाराज ने अपना पूरा ध्यान ईश्वर भक्ति में लगा कर रखा तथा मानव कल्याण के लिए अपने आप को समर्पित कर दिया, बचपन से ही भक्ति करने के कारण इन्हें कई सिद्धियां प्राप्त है। Bageshwar Dham Shri Dhirendra Krishna Ji Maharaj को लोग चमत्कारी महाराज के नाम से भी बुलाते हैं क्योंकि उनके दरबार में लगाई हुई अर्जी कभी भी विफल नहीं होती है यह लोगों की समस्या उनके बोलने से पहले ही बता देते हैं तथा समस्या का निवारण भी कर देते हैं इसी कारण लोग श्री धीरेंद्र कृष्ण महाराज को चमत्कारी महाराज तथा बागेश्वर महाराज के नाम से जानते हैं इनके भव्य दरबार में लोग बड़ी दूर से आते हैं लोग भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व से यहाँ के दरबार में आते हैं।

आजकल श्री धीरेंद्र कृष्ण महाराज की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं तथा कई लोग अपनी समस्याओं को लेकर इन के दरबार में हाजिरी लगाते हैं उन्होंने जनकल्याण तथा कल्याणकारी भावना से कई ऐसे कार्य करवाए हैं जिनकी वजह से भी लोग इनमें काफी ज्यादा आस्था और श्रद्धा का भाव रखते हैं यह लोगों की समस्याओं के साथ साथ गरीब परिवारों के बच्चों को पढ़ाना तथा उनकी बालिकाओं की शादी करवाना जैसे कार्य करते हैं।

बागेश्वर धाम तथा दिव्य दरबार क्या है?

दोस्तों हम सभी लोग तो इन्हें सोशल मीडिया पर ही ज्यादातर देखते हैं या फिर कुछ लोग इन के दरबार में भी गए होंगे तो हम अभी आपको बताएंगे कि बागेश्वर धाम और दिव्य दरबार आखिर क्या है  वैसे हम सभी लोगों ने उनके दिव्य दरबार बागेश्वर धाम की वीडियो में ही देखते हैं जहां पर वह लोगों की समस्याओं का निवारण करते हैं बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के एक गड़ा नामक गांव में स्थित है जहां पर काफी प्राचीन हनुमान जी का मंदिर है इस मंदिर के पास में Bageshwar Dham Shri Dhirendra Krishna Ji Maharaj के दादाजी तथा गुरु जी की समाधि भी बनी हुई है इसके अलावा दिव्य दरबार में यह हर मंगलवार को अर्जी लगाते हैं जहां पर लोगों की समस्याओं का निवारण करते हैं लोग अर्जी लगाने से पहले यहां के टोकन को खरीदते हैं और उसके बाद नारियल को लाल कपड़े में बांधकर अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए यहां पर 21 बार मंदिर की परिक्रमा लगाते हैं यहां अर्जी लगाने के लिए कई सारे लोग आते हैं और उसके बाद बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में जाकर श्री धीरेंद्र कृष्ण महाराज के प्रवचन सुनते हैं।

Shri Dhirendra Krishna Ji Achievement

बागेश्वर धाम महाराज को भारत में भी कई तरीके के सम्मान तथा अवार्ड से नवाजा गया है इसके अलावा बागेश्वर धाम महाराज को विदेशों में भी काफी ज्यादा लोग जानते हैं इसी बीच श्री धीरेंद्र कृष्ण महाराज 1 जून से 15 जून तक ब्रिटेन के भ्रमण पर थे जब Bageshwar Dham Shri Dhirendra Krishna Ji Maharaj लंदन के एयरपोर्ट पर पहुंचे तो वहां के लोगों ने इनका काफी सुंदर तरीके से भव्य स्वागत किया। उसके बाद इन्होंने श्रीमद् भागवत कथा तथा हनुमान कथा का वाचन किया और 14 जून 2022 को ब्रिटिश संसद में इन्हें संत शिरोमणि, वर्ल्ड बुक ऑफ लंदन और वर्ल्ड बुक ऑफ यूरोप के सम्मान से नवाजा गया, जो कि भारत के लिए भी गर्व की बात है। 

Dhirendra Krishna Shastri Vivad

आजकल देश के सभी बड़े न्यूज़ चैनल में Dhirendra Krishna Shastri के बारे में ही चर्चा हो रही है इनके ऊपर नागपुर की अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति ने आरोप लगाए हैं कि यह अंधविश्वास फैलाने का काम कर रहे हैं इसके बाद से यह चर्चा में है तथा इन पर नागपुर से भागने का भी आरोप है लेकिन धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने लगातार अपने विरोधियों पर निशाना साधते हुए बताया है कि उनका नागपुर में जितना कार्यक्रम तय हुआ था इतने समय तक वह नागपुर में रहे, उसके बाद वह अपने अगले कार्यक्रम के लिए रायपुर आ गए थे रायपुर आने के बाद यहां पर चलने वाले दो-दिवसीय कार्यक्रम  में देश के जाने-माने कई बड़े न्यूज़ चैनल में लाइव के माध्यम से इनके चमत्कार को दिखाया।

इस कार्यक्रम से पहले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति को चुनौती दी थी कि हमारे इस चमत्कार को देखना चाहे तो रायपुर में चल रहे दो दिवसीय कार्यक्रम में आ सकते हैं लेकिन अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति का कोई भी व्यक्ति यहां पर नहीं आया और यह मामला ज्यों का त्यों ही रहा।

अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति द्वारा जब यह आरोप Dhirendra Krishna Shastri पर लगाए गए तो उसके बाद कई सारे लोग धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पक्ष में आ गए और कुछ लोगों ने इसे अंधविश्वास बता कर अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति की तरफ हो गए। हालांकि कई लोगों का ऐसा भी मानना है कि Dhirendra Krishna Shastri पर ये आरोप इसलिए लगाए जा रहे हैं क्योंकि वह लगातार  हिंदू धर्म  छोड़कर जाने वाले लोगों को वापस हिंदू धर्म में ला रहे हैं तथा सनातन धर्म के संगठन की बात करते हैं।

आपको हमारे द्वारा लिखी गयी Shri Dhirendra Krishna Ji Biography in Hindi  पोस्ट अच्छी लगी हो तो, आप हमारे Hindi Biography 2021 वेबसाइट की सदस्यता लेने के लिए Right Side मे दिखाई देने वाले Bell Icon को दबाकर Subscribe जरूर करे। 

बागेश्वर धाम का पता

Garha, Ganj, Chhatarpur, Madhya Pradesh, India 471105

बागेश्वर धाम का रहस्य

श्री धीरेंद्र कृष्ण महाराज एक सिध्द योगी है, अष्ट सिद्धियो के ज्ञाता था, जो सिद्धियां हनुमान जी से उन्हें प्राप्त हुई थी

बागेश्वर धाम का दरबार कब लगता है?

प्रत्येक मंगलवार को

बागेश्वर धाम की सच्चाई क्या है?

यहाँ एक बालाजी का मंदिर है जिसके मुख्य पुजारी श्री धीरेंद्र कृष्ण महाराज है जिन्हे हनुमानजी से सिद्धियां प्राप्त है

ये भी पढे :-

Previous articleमोरारी बापू का जीवन परिचय | Morari Bapu Biography in Hindi
Next articleशिवराज सिंह चौहान जीवन परिचय | Shivraj Singh Chouhan Biography In Hindi
मुझे सफल लोगों जीवन के बारे में जानना और लिखना पसंद है तथा इंटरनेट से पैसा कमाना अच्छा लगता है। मैं एक लेखक के साथ-साथ भारतीय YouTuber भी हूँ।

7 COMMENTS

  1. महाराज जी से आशीर्वाद चाहिए हमारा हमारे घर के सभी सदस्यों की हमेशा सेहत अच्छी रहे अगर कभी हमे घमंड हो जाए तो गलत करने से हमको रोक दे महाराज जी आप से बहुत कुछ बोलना है आप के दर्शन कब होगा महाराज जी हमको अपने चरडो में बुला ले महाराज जी मैं अपने माता पिता को हमेशा खुश रखना चाहता हु इतना आशीर्वाद दे महाराज जी 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻 आप का एक छोटा सा सेवक मोनू मिश्रा

  2. इसके बारे मे सब कुछ लिखा परन्तु जिस सम्मान से नवाज़ा गया उसका कोई प्रमाण नहीं दिया भाई ये उपकार तो कर हीं देना चाहिए था

    • भाई हमे जितनी जानकारी मिली उतना बता दिया है अगर आपको कुछ और पता है तो हमें मेल कर दो हम अपडेट कर देंगे।

      • Babaji kis collage me BA graduate huye h ye vi details post kare taki RT Laga kar cheak kiya jaa sake babaji graduate hogye h

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here