अवध ओझा सर का जीवन-परिचय – Avadh Ojha Sir Biography in Hindi

अवध ओझा

कोरोना महामारी के बाद से भारत में शिक्षा के क्षेत्र में एक अभूतपूर्व परिवर्तन आया है लगभग सभी शिक्षकों ने इस महामारी में ऑफलाइन शिक्षा की बजाय ऑनलाइन शिक्षा देना प्रारंभ कर दिया और इसी बीच हमारे सामने कई ऐसे शिक्षक आए  जिनके पढ़ाने का अंदाज बिल्कुल अलग था आज हम एक ऐसे ही शिक्षक के बारे में बात करने वाले हैं जिनको आपने यूट्यूब पर देखा होगा। आज के इस पोस्ट में हम अवध ओझा सर के बारे में।

अवध ओझा सर के पढ़ाने का तरीका बिल्कुल अलग है यह लोगों को ऑनलाइन तथा ऑफलाइन यूपीएससी (UPSC) की तैयारी करवाते हैं। Avadh Ojha Sir अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से लोगों को ऑनलाइन शिक्षा देने का कार्य करते हैं तथा छात्रों को मोटिवेट करने के लिए भी जाने जाते हैं Avadh Ojha Sir एक लेखक होने के साथ-साथ एक अच्छे शिक्षक भी हैं।

आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे अवध ओझा सर की जीवनी, आयु, परिवार, पत्नी, शिक्षा, जाति,आय, संपत्ति, कॅरिअर जर्नी के बारे में बताएंगे।

Avadh Ojha Sir Biography in Hindi

पूरा नाम (Full Name)अवध प्रताप ओझा
निक नाम (Nick Name)ओझा सर
जन्म (Date of Birth)13 जुलाई 1984
उम्र (Age)38 साल
जन्म स्थान (Birth Place)गोंडा , उत्तरप्रदेश
व्यवसाय (Profession)UPSC शिखक , मोटिवेशन स्पीकर ,लेखक
धर्म (Religion)हिंदू

        Avadh Ojha Sir Social Media Accout

Social Media NameUser ID
Instagramयहाँ क्लिक करें
FaceBookयहाँ क्लिक करें
YouTubeयहाँ क्लिक करें
Twitterयहाँ क्लिक करें
Websiteयहाँ क्लिक करें

Avadh Ojha Sir Birth, Address, Family

अवध ओझा सर का पूरा नाम अवध प्रताप ओझा है Avadh Ojha Sir का जन्म 13 जुलाई 1984 को उत्तर प्रदेश के गोंडा में हुआ  इनके पिता का नाम श्रीमाता प्रसाद ओझा है अवध ओझा सर के पिताजी पोस्टमैन की नौकरी करते हैं इनके माताजी वकील है अवध ओझा सर ने वर्ष 2007 में मंजारी ओझा से शादी की, Avadh Ojha Sir की तीन बेटियां बुलबुल, गुनगुन, पिहू हैं। वर्तमान समय में अवध ओझा सर महाराष्ट्र के पुणे शहर से अपना कोचिंग संस्थान IQRA चलाते हैं।

पिता का नामश्रीमाता प्रसाद ओझा
माता का नामजल्दी अपडेट करेंगे
पत्नी का नाममंजारी ओझा
बेटियों का नामबुलबुल, गुनगुन और पिहू

Avadh Ojha Sir Education, Qualification

अवध ओझा सर ने अपनी प्राथमिक शिक्षा फातिमा स्कूल गोंडा से की। इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए इन्हे इलाहाबाद भेज दिया गया जहां पर इन्हें इनके माता-पिता मेडिकल की पढ़ाई करवाना चाहते थे लेकिन इस फील्ड में Avadh Ojha Sir का मन नहीं था उन्होंने अपने साथ के छात्रों की देखा देखी में यूपीएससी की तैयारी करना शुरू कर दिया। अवध ओझा सर ने यूपीएससी का एग्जाम भी दिए परंतु UPSC में सफलता प्राप्त नहीं हुई।

School ( स्कूल )फातिमाह स्कूल गोंडा
College ( कॉलेज )इलाहाबाद
Degree ( डिग्री )स्नातक

Avadh Ojha Sir Career Journey

अवध ओझा सर ने बाकी छात्रों की देखा देखी में यूपीएससी की तैयारी करना शुरू कर दिया था Avadh Ojha Sir ने यूपीएससी के सभी अटेंप्ट दिए थे लेकिन यह एग्जाम को क्लियर नहीं कर पाए।

अवध ओझा सर ने सबसे पहले एक कोचिंग संस्थान में हिस्ट्री सब्जेक्ट पढ़ाना शुरू किया, शुरुआत में बच्चे इनके पढ़ाने के तरीके से ज्यादा खुश नहीं थे इस कारण इन्होंने धीरे-धीरे अपने आप को पढ़ाने के फील्ड में अच्छा बनाया और उसके बाद पढ़ना शुरू किया तो बच्चों को इनके पढ़ाने का तरीका काफी पसंद भी आने लगा।

वर्ष 2005 में Avadh Ojha Sir ने यूपीएससी की तैयारी करवाना शुरू किया उसके लिए यह इलाहाबाद से दिल्ली आ गए थे परंतु  इनके पास मकान का किराया देने के भी पैसे नहीं होते थे जिस कारण यह बहुत ही ज्यादा आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे।  इसी बीच 2 वर्ष बाद 1 मई 2007 को अवध ओझा सर का विवाह भी हो जाता है। कोचिंग संस्थान का किराया निकालने के लिए उन्होंने 7 महीने तक रात में 8 बजे से लेकर 2 बजे तक बार टेंडरिंग का कार्य भी किया।

इसी बीच में अवध ओझा सर ने अपने कोचिंग संस्थान के माध्यम से हजारों की संख्या में लोगों को ऑफलाइन यूपीएससी की तैयारी करवाई तथा विद्यार्थियों को मोटिवेट करने का कार्य भी किया

इसके बाद Avadh Ojha Sir ने वर्ष 2019 में महाराष्ट्र के पुणे शहर से  IQRA IAS Academy  की स्थापना की और  छात्रों को यूपीएससी की तैयारी करवाना शुरू किया। धीरे-धीरे अवध ओझा सर की कोचिंग संस्थान में छात्रों की संख्या बढ़ती गई और इनके पढ़ाने के तरीके से काफी सारे छात्र प्रभावित भी हुए। 

अवध ओझा सर ने कोचिंग संस्थान स्थापित करने के 1 वर्ष बाद ही कोरोना वायरस महामारी आ गई इस कारण भारत के सभी शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए तब वर्ष 2020 में अवध ओझा सर ने यूट्यूब पर पढ़ाना शुरू कर दिया। जिस कारण Avadh Ojha Sir के वीडियो पूरे देश में देखे जाने लगे और जो भी यूपीएससी (UPSC) की तैयारी कर रहे थे उन सभी ने उनके वीडियोस को देखना प्रारंभ किया और कोरोना वायरस महामारी में भी घर बैठे इनके वीडियो के माध्यम से पढ़ाई करना जारी रखा।
अवध ओझा सर ने हजारों की संख्या में लोगों को ऑनलाइन यूपीएससी की तैयारी करवाई है  इनके पढ़ाने के तरीके से लोग काफी प्रभावित है। आज के समय में भी Avadh Ojha Sir के साथ हजारों की संख्या में लोग ऑनलाइन तथा ऑफलाइन जोड़कर यूपीएससी (UPSC) की तैयारी कर रहे हैं।

संदीप महेश्वरी का जीवन परिचय

Avadh Ojha Sir Achievement/ Net worth

अवध ओझा सर को शिक्षा के क्षेत्र में कई अवार्ड से सम्मानित किया गया है इनकी हर महीने की कमाई 5 लाख से भी ज्यादा की है जो कि Avadh Ojha Sir अपने कोचिंग संस्थान तथा यूट्यूब के माध्यम से कमाते आते हैं।

Monthly Income5 लाख से भी ज्यादा
Totel Net Worth50 लाख अनुमानित

आपको हमारे द्वारा लिखी गयी Avadh Ojha Sir Biography in Hindi  पोस्ट अच्छी लगी हो तो, आप हमारे Hindi Biography 2021 वेबसाइट की सदस्यता लेने के लिए Right Side मे दिखाई देने वाले Bell Icon को दबाकर Subscribe जरूर करे।

FAQ

अवध ओझा सर नेट वर्थ

50 लाख अनुमानित

अवध ओझा सर कोसिंग एड्रेस

पुणे महाराष्ट्र

अवध ओझा सर शिक्षा

अवध ओझा सर ने यूपीएससी का एग्जाम भी दिए परंतु UPSC में सफलता प्राप्त नहीं हुई।

Avadh Ojha IAS Rank

अवध ओझा सर ने यूपीएससी का एग्जाम भी दिए परंतु UPSC में सफलता प्राप्त नहीं हुई।

Avadh Ojha Sir coaching name

IQRA कोचिंग

ये भी पढे :-

Previous articleसागर सिन्हा का जीवन-परिचय | Sagar Sinha Biography in Hindi
Next articleस्वामी मुकुंदानंद का जीवन-परिचय – Swami Mukundananda Biography in Hindi
मुझे सफल लोगों जीवन के बारे में जानना और लिखना पसंद है तथा इंटरनेट से पैसा कमाना अच्छा लगता है। मैं एक लेखक के साथ-साथ भारतीय YouTuber भी हूँ।

2 COMMENTS

  1. अवध ओझा सर का जीवन-परिचय padh kar hamko kuch aishee jankari mile jo shyad dushree artical me nhai milti aap ka ye website mere liye bhot laabhdayat hua

  2. aap ke dwara likha geya awadh sir ki biography bhot he acche tareeke se aap ne jankari diya hai jo mere school ke assiment me bahot madad ki sir aap grate ho thanku very much

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here