38 thoughts on “श्री राजाराम जी महाराज जीवन परिचय – Shri RajaRam Ji Maharaj Jivani

          1. शिकारपुरा के नाडा जी के आठ पुत्र हुए- मोटाजी, गिरधर जी, देवराज जी, गेंदाजी, कुसाल जी, जोद्या जी, आसो जी और तेजा जी कुसाल जी को प्रभु ने तीन पुत्र रत्न प्रदान किये-खेता जी, लखो जी और कसरो जी। खेता जी के रासींग जी और दोला जी दो सुपुत्र हुए। रासींग जी को तीन पुत्र परमात्मा की कृपा से प्राप्त हुए-हरोजी, धीरा जी और झाला जी झाला जी के इकलौते पुत्र हरिंग जी हुए। हरिंग जी के दो पुत्र रघुनाथ जी और राजाराम जी हुए।

  1. जय श्री राजेश्वर भगवान
    जय श्री कृष्ण कृपा

  2. जय श्री राजाराम जी महाराज
    जय गुरुदेव

  3. 👍 गुरुदेव श्री राजेश्वर भगवान की गुरुदेव श्री किशना राम जी और गुरुदेव श्री देवा राम जी की जीवनी और इतिहास बहुत ही आश्चर्यजनक और हमारे समाज के लिए गौरव की बात हैं। हमें इनके द्वारा सुझाये गये आदर्शों का उपयोग अपने जीवन में सहज तरीके करना चाहिए।।। और यह जानकारी अपने बच्चों को भी देनी होगी।।।। और क्या कहना आप सभी समझदार हो।।। विद्ववान हो।।।।।।।। 😊😇
    ✌और यह पोस्ट लिखने वाले भाई लेखक जी का बहुत बहुत आभार प्रकट करता हूँ।।।। 🙏

    📿📿 परम पूज्यनीय गुरुदेव श्री राजेश्वर भगवान की जय 🪔🪔।
    _______🙏🙏 जय श्री राम 🙏🙏_________
    !!!!!!!!!!!!🙇‍♂️ जय श्री कृष्णाजी 🙏!!!!!!!!!!!!!!!!
    मेरा नाम- रमेश आँजणा
    पता——– सांचोर से

    @”आपसे निवेदन है की आपका कोई वॉट्सऐप ग्रुप बना हो तो यह नम्बर एड करना_____9672688170

  4. जय गुरुदेव राजेश्वर भगवान की

    आपका लेख और गुरुदेव का परिचय padh पर हृदय प्रसन्न हो गया
    पर आपके लेख me वर्णित एक बात गुरुदेव के कथनानुसार थोड़ी गलत है, shree गुरुदेव ने कृष्ण भक्ति पर जोर दिया था, जेसा की आपने वर्णित किया hai द्वारका का 2 बार यात्रा, गोविंद bhajo .. या bhagwan के मंदिर के ऊपर श्री कृष्ण भगवान का मंदिर होना भी यही दर्शाता है पर गुरुदेव जी ने हमेशा कृष्णा भक्ति (ठाकुरजी) ki भक्ति पर jor दिया
    धन्यवाद
    Bhagraj patel jodhpur
    (ARG)महात्मा गांधी चिकित्सालय

  5. कुंवर महेन्द्र सिंह ऊमट ठि डबाल सांचोर says:

    जय हो राजेश्वर भगवान की आज महापुरुष बावसी का जीवन परिचय पढकर काफी अच्छा अनुभव हो रहा है धन्य है भगवन् ❤ राजारामजी महाराज जय हो शिकारपुरा धाम की ❤🌍

  6. Rajaramji maharaj ki bs log mante hai pr unke kahi gyi bate nahi mante aaj b samaj me jati bhed rang roop or bal vivah jasi bate hoti hai agr hm log sch me ramaraj ji ko apne guru mante hai to unki kahi gyi bato ko apni jivan me utrna chahiye to hi ham unke bhakt kehelaynge .varna kitna b Paisa khrch kr lo pr agr unke kahi hui bato ka aacharan hm apne jivan me nahi utarte to fir kis bat k bhakt

  7. भगवान राजाराम जी महाराज कलबी/ पटेल समाज के आराध्य देव है या कुलदेवता ?
    राजाराम जी महाराज की सम्पूर्ण जीवनी कौनसे ग्रंथ में हैं ?
    राजाराम जी महाराज जोधपुर के किस ठाकुर के घर नौकरी करते थे नाम लिखने का कष्ट करें ?
    जोधपुर के किस राजा को राजाराम जी ने युद्ध में जितने का वरदान दिया था यह भी लिखे ?
    राजाराम जी महाराज को भविष्यवेत्ता देवता माना जाता है यह भी लिखे ?
    उपर्युक्त सम्पूर्ण जानकारी राजाराम जी महाराज की जीवनी में लिखने का कष्ट करें ताकि इसे कलबी समाज में और जागृति फैले 🙏🙏🙏🙏 ं

    1. आपके इस अमूल्य फीडबैक के लिए धन्यवाद लेकिन इस पोस्ट में हमने श्री राजाराम जी के जीवन के बारे में सरल तरीके से कम शब्दों में बताने का प्रयास किया है और अगर किसी को सम्पूर्ण जीवनी पढ़नी है तो एक किताब मिल जाएगी जिसका नाम “श्री राजेश्वर धाम एक पावन तीर्थ” है ये किताब आपको शिकारपुरा और लूणी में मिल जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *