संचिता बासु का जीवन-परिचय | Sanchita Basu Biography in Hindi

Sanchita Basu

संचिता बासु को आपने शॉर्ट वीडियो प्लेटफार्म टिकटोक, इंस्टाग्राम, फेसबुक, स्नेक, मौज पर जरूर देखा होगा, Sanchita Basu के डांस मूव्स तथा शॉर्ट वीडियो के माध्यम से इंस्टाग्राम तथा अन्य सभी शॉर्ट वीडियो प्लेटफार्म पर धूम मचा रखा है इनके साथ ही उन्होंने YouTube पर व्लॉगस चैनल भी शुरू किया हुआ है इनके वीडियो को करोडो लोग देखते है तथा लाखों लोग लाइक भी करते है Sanchita Basu की प्यारी सी स्माइल की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होती है तथा इनके सभी सोशल मीडिया अकाउंट मिलियन में फोल्लोवेर्स है। 

आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे संचिता बासु की जीवनी, बायोग्राफी, जन्म डेट, आयु, परिवार, बॉयफ्रेंड, शिक्षा, जाति,आय, संपत्ति, इंस्टाग्राम, मोबाइल नंबर, जर्नी के बारे में बताएंगे।

संचिता बासु का जीवन परिचय [ Sanchita Basu Biography in Hindi ]

Full Name (पूरा नाम)संचिता बासु
NickName (निक नाम)संचू
Birth (जन्म)23 मार्च 2003
Age (उम्र)19 साल
BirthPlace (जन्म स्थान)भागलपुर, बिहार, इंडिया
Profession (व्यवसाय)वीडियो क्रिएटर
Religion (धर्म)हिन्दू

        Sanchita Basu Social Media Accout

Social Media NameUser ID
Instagrambashu_sanchita
FaceBookBASHUSANCHITASANCHU7543
YouTubeSanchita Bashu
Twitter@bashu_sanchita
snackvideo Sanchita Basu

Sanchita Basu Birth, Place, Family

संचिता बासु का जन्म 24 मार्च 2003 को गांव सिथुहा सहरसा बिहार भारत में हुआ, वर्तमान समय में संचिता बासु बिहार के भागलपुर शहर में  माता-पिता के साथ रहती है और यही पर रह कर Sanchita Basu अपनी पढ़ाई तथा अपने आगे के कैरियर के तौर पर काम कर रही है संचिता बासु के परिवार में इनके माता-पिता तथा दो  बहने, एक भाई रहते हैं। इनके पिता का नाम सुरेंद्र यादव तथा माता का नाम बीना राय हैं इनकी बहन का नाम सिब्बू  तथा पल्लू है। 

Sanchita-Basu family photo

संचिता बासु को इस काम के लिए इनके माता-पिता ने पूरी तरीके से सपोर्ट किया।

Father ( पिता )सुरेंद्र यादव
Mother ( माता )बीना राय
Boyfriend ( प्रेमी )सिंगल
Brother ( भाई )ज्ञात नहीं
Sister ( बहन )सिब्बू  तथा पल्लू

Sanchita Basu Education, Qualification

संचिता बासु ने अपनी दसवीं तक की पढ़ाई माउंट कार्मेल स्कूल भागलपुर शहर बिहार से ही की। अभी ये 11वी क्लास में पढाई कर रही है। Sanchita Basu का सपना डॉक्टर बनाना है तथा साथ ही एक्टिंग में भी काम करना है।  

sanchita basu school
School ( स्कूल )माउंट कार्मेल स्कूल भागलपुर
College ( कॉलेज )जल्दी अपडेट करेंगे
Degree ( डिग्री )जल्दी अपडेट करेंगे

Sanchita Basu Video Creator Journey

  • संचिता बासु ने TikTok से अपने अभिनय की शुरुआत की, पहला वीडियो फ़रवरी 2019 में डाला।
  • शुरुआत में व्यूज काम मिलते थे तो काफी निराश भी होते थे लेकिन काम करते गए।
  • लगातार मेहनत के दम पर संचिता बासु ने ३ महीने बाद 10 लाख फोल्लोवेर्स टिकटोक पर हो गए।
  • जब संचिता बासु के टिकटोक पर 30 लाख फोल्लोवेर्स हुए, तब भारत सरकार ने टिकटोक को बैन कर दिया।
  • इसके बाद संचिता बासु ने Snack video App पर वीडियो बनाना शुरू किया।
  • इसके बाद इस अप्प को भी भारत सरकार ने बैन कर दिया, लेकिन निराश ना हुए।
  • इसके बाद संचिता बासु ने इंस्टाग्राम रील्स, YouTube Shorts, Moj, Tiki जैसे शॉर्ट्स वीडियो प्लेटफार्म पैर वीडियो बनाना शुरू किया।
  • आज के समय में संचिता बासु के सभी जगह पर लाखो में फोल्लोवेर्स है।
  • इनके Tiki पर 9.9 मिलियन, इंस्टाग्राम पर 21 लाख, यूट्यूब पर 2 लाख से ज्यादा फोल्लोवेर्स है।
  • संचिता बासु ने Zee Music के विडिओ “फिर से उड़ना है” से बड़े परदे पर शुरुआत की है।
  • संचिता बासु एक तेलगु फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ काम कर रही हैं, वह इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस का रोल कर रही हैं।

इन सब के आलावा संचिता बासु को हिन्दू धर्म में गहन आस्था है ये मंदिर तथा कई स्थानों पर घूमती रहती है जिनके व्लॉगस ये YouTube पर डालती है। इन्हे एक्टिंग, डांसिंग, ट्रैवलिंग, व्लॉगिंग और मॉडेलिंग करना काफी पसंद है।

Sanchita Basu Achievement/ Net worth

संचिता बासु अपने सोशल मीडिया अकाउंट और शॉर्ट्स वीडियो प्लेटफार्म से सालाना करोड़ो में कमाई करती है इंटरनेट से मिली जानकारी के अनुसार ये सालाना 2 से 3 करोड़ रुपये कमेटी है।

अप्रैल 2020 में संचिता को सिमरी बख्तियापुर के विधायक युसूफ ने सम्मानित किया।

Monthly Income10 से 15 लाख
Totel Net Worth1.5 से 2 करोड़ रुपये

आपको हमारे द्वारा लिखी गयी Sanchita Basu Biography in Hindi  पोस्ट अच्छी लगी हो तो, आप हमारे Hindi Biography 2021 वेबसाइट की सदस्यता लेने के लिए Right Side मे दिखाई देने वाले Bell Icon को दबाकर Subscribe जरूर करे। 

Sanchita Basu Biography wikipedia

Sanchita Basu monthly income

Rs. 5-8 lakhs/month

Sanchita Basu Instagram

bashu_sanchita (2.1M Followers)

Sanchita Basu Net Worth

INR 2-3 Crores approx

Sanchita Basu phone number

SANCHITABASHU@GMAIL.COM

sanchita basu date of birth

born on 24 March 2003

sanchita basu age 2022

19 Years

ये भी पढे :-

Previous articleभगवान परशुराम जी महाराज की जीवनी | Parshuram ji Maharaj Biography In Hindi
Next articleसांसद देवजी भाई पटेल का जीवन-परिचय | Devji Bhai Patel Biography in Hindi
संगीता राजपूत Hindi Biography 2021 की लेखिका है। पेश से ये शायरी लेखन का काम करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here