सांसद देवजी भाई पटेल का जीवन-परिचय | Devji Bhai Patel Biography in Hindi

devji bhai patel

किसान परिवार से आने वाले देवजी भाई पटेल वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के जालौर सिरोही सांसद है Devji Bhai Patel 2009 2014 और 2019 अपने क्षेत्र से लोकसभा सांसद के तौर पर तीन बार संसद में पहुंचे। देवजी भाई पटेल अपने ससंदीय क्षेत्र तथा संसद में काफी ज्यादा सक्रिय रहते हैं देवजी भाई पटेल संसद में हमेशा किसानों से संबंधित मुद्दों पर बात करते हैं तथा अपने क्षेत्र में हो रहे जल संकट के बारे में हमेशा संसद में अवगत करवाते रहते हैं।

आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे सांसद देवजी भाई पटेल की जीवनी, आयु, परिवार, पत्नी, शिक्षा, जाति, आय, संपत्ति तथा राजनैतिक जर्नी के बारे में बताएंगे।

सांसद देवजी भाई पटेल का जीवन परिचय [ Devji Bhai Patel Biography in Hindi ]

Full Name (पूरा नाम)श्री देवजी मनसिंहराम
NickName (निक नाम)देवजी भाई पटेल
Birth (जन्म)25 सितम्बर 1976 (आयु 45)
BirthPlace (जन्म स्थान)जाजुसन-संचौर, जालौर (राजस्‍थान)
Profession (व्यवसाय)राजनेता
Caste (जाति)पटेल (कलबी)
Religion (धर्म)हिन्दू

        Devji Bhai Patel Social Media Accout

Social Media NameUser ID
Instagramdevjimpatel
FaceBookDevji Patel
YouTubeDevji Patel
Twitter@devjimpatel

Devji Bhai Patel Birth, Place, Family

देवजी भाई पटेल का जन्म 25 सितम्बर 1976 (आयु 45) को राजस्थान के जिले जालौर में जाजुसन सांचोर में हुआ। उनके पिता श्री मानसिंगराम चौधरी तथा माता का नाम मीरा देवी है। देवजी भाई पटेल (कलबी) आँजणा जाति से ताल्लुक रखते है। उनका विवाह 28 अप्रैल 1999 को इंद्रादेवी पटेल से हुआ।। जिससे उनके एक पुत्र और एक पुत्री हैं। देवजी का परिवार खेती बाड़ी तथा व्यापर से जुड़ा रहा है।

devji bhai patel

देवजी भाई पटेल का स्थायी पता ग्राम –जाजूसां, संचोर-जालौर, राजस्थान है लेकिन वर्तमान में देवजी भाई (Devji Bhai Patel Address) 8 महादेव रोड नई दिल्ली में रहते है।

Father ( पिता )मानसिंगराम चौधरी
Mother ( माता )मीरा देवी
Wife ( पत्नी )इंद्रादेवी पटेल (विवाह 28/04/1999)
Son (पुत्र)विवेक
Daughter (पुत्री)ईशिका

Devji Bhai Patel Education, Qualification

देवजी भाई पटेल अपनी प्राथमिक शिक्षा सांचौर से प्राप्त की उसके बाद माध्यमिक शिक्षा सन् 1992 में मारवाड़ी हाई स्कूल मुंबई से पूरी की तथा उसके बाद अपने पारिवारिक कार्य व्यापार तथा खेतीवाड़ी से जुड़ गए। देवजी भाई पटेल को हिन्दी, अंग्रेजी, राजस्थानी, गुजराती, मराठी भाषाओ का ज्ञान है।

Degree ( डिग्री )मैट्रिक
School (स्कूल)प्राथमिक शिक्षा सांचोर से प्राप्त की
माध्यमिक शिक्षा सन् 1992 में मारवाड़ी हाई स्कूल मुंबई

Devji Bhai Patel Political journey

देवजी भाई पटेल अपनी सेकेंडरी एजुकेशन प्राप्त करने के बाद अपने पारिवारिक कार्य में जैसे खेती-बाड़ी तथा व्यापार में ध्यान देना शुरू कर दिया, वर्ष 2009 में पहली बार 33 वर्ष की उम्र में Devji Bhai Patel ने राजनीति में कदम रखें इन्होंने जालौर सिरोही संसदीय क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा। भारतीय जनता पार्टी के लिए देवजी भाई पटेल एक नया चेहरा थे लेकिन फिर भी देवजी भाई पटेल ने लगभग 40,000 वोटों से जीत हासिल करके एक नया रिकॉर्ड कायम किया। हालाँकि आपको बता दूं कि देवजी पटेल के परिवार में पहले से कोई भी राजनीति में नहीं था। 

devji m patel

जालौर-सिरोही सांसद देवजी भाई पटेल की जीत का मुख्य कारण इनका सभी समाज के साथ जुड़ाव् तथा इन्होंने सभी समाज के लोगों के लिए काम किया। चुनाव के बाद Devji Bhai Patel ने जालौर सिरोही में कई विकास के कार्य करवाएं तथा यहां की प्रमुख समस्या पेयजल का संकट को दूर किया तथा नर्मदा के पानी को जालौर सिरोही के किसानों तथा आमजन को उपलब्ध करवाया।

इसके बाद वर्ष 2014 में दूसरी बार अपनी इसी संसदीय क्षेत्र जालौर-सिरोही  से देव जी भाई पटेल फिर से 4 लाख मतों से जीत हासिल कर संसद तक पहुंचे, लेकिन इस बार देवजी भाई को परामर्शदात्री तथा रेल मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया। इनके द्वारा जमीनी स्तर पर किये गये कार्य, आमजन के साथ निरंतर सीधा सम्पर्क एवं संवाद, आमजन के सुख-दुख को अपना समझना, प्रत्येक समस्या पर विशेष ध्यान में रखते हुए जनहित में निस्तारण में सहयोग, सामूहिकता में विश्वास, सकारात्मक सोच के कारण लोकसभा चुनाव 2014 में रिकॉर्ड मतों के साथ पुनः संसद सदस्य निर्वाचित हुए।

devji bhai patel vasundhra raje

इसके बाद वर्ष 2019 में फिर से लोकसभा चुनाव में देवजी भाई पटेल जालौर सिरोही के सांसद चुने गए और Devji Bhai Patel पर काफी ज्यादा लोग विश्वास करते हैं तथा इनके विकास के कार्यों को देखते हुए उन्हें बार-बार जीत भी दिलवाते हैं।

Devji Bhai Patel Achievement/ Net worth

मुख्य कार्य :-

  • राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-15 के सांचोर शहर में फोरलेन एवं टूलेन निर्माण करवाने के लिए केन्द्र सरकार से लगभग 72 करोड़ रूपये स्वीकृत करवाकर निर्माण करवाया गया।
  • जालोर जिला मुख्यालय पर केंद्रीय विद्यालय की स्थापना करवाई गई।
  • नेहड़ क्षेत्र में केरिया क्रास बांध टुटने पर हुए फसलों के नुकसान का सर्वे करवाकर स्थानीय कास्तकारों को मुआवजा दिलवाया।
  • नर्मदा नहर का पानी क्षेत्र में पेयजल एवं सिंचाई हेतु उपलब्ध करवाने के लिए करोड़ों रूपयों की योजनाएं एफ.आर., डी.आर. एवं ई.आर प्रोजेक्ट को गति प्रदान की।
  • जालोर एवं माउंट आबू शहर में सिवरेज एवं माउंट आबू पर्यटक स्थल पर वर्षा जल निकासी हेतु 42 करोड़ रूपये की परियोजनाओं की स्वीकृति जारी करवाई गई।
  • रोहिट से सांचैर वाया आहोर, जालोर, भीनमाल, करड़ा नेशनल हाईवे स्वीकृत करवाया।
  • जिले में पेयजल एवं सिचाई हेतु बत्तीसा नाला परियोजना के लिए राशि 300 करोड़ रूपये स्वीकृत करवायें।
  • विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल माउंट आबू में अंडरग्राउड विद्युत लाईन कार्य।

Monthly Income₹ 780,100
Totel Net Worth₹ 51,846,777

आपको हमारे द्वारा लिखी गयी Devji Bhai Patel Biography in Hindi  पोस्ट अच्छी लगी हो तो, आप हमारे Hindi Biography 2021 वेबसाइट की सदस्यता लेने के लिए Right Side मे दिखाई देने वाले Bell Icon को दबाकर Subscribe जरूर करे। 

Devji bhai Patel contact number

09301189977

Devji Patel wife

इंद्रादेवी पटेल

Devji bhai patel viral video

देवजी भाई पटेल की छवि को ख़राब करने के लिए उस वीडियो को वायरल किया गया था वो वीडियो देवजी भाई का नहीं था, पुलिस ने करवाई करके आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है।

Devji Patel WhatsApp number

09414158488

devji bhai patel sirohi wikipedia

http://hindibiography2021.com/devji-bhai-patel

ये भी पढे :-

Previous articleसंचिता बासु का जीवन-परिचय | Sanchita Basu Biography in Hindi
Next articleदेवकीनंदन ठाकुर महाराज का जीवन-परिचय | Devkinandan Thakur Biography in Hindi
मुझे सफल लोगों जीवन के बारे में जानना और लिखना पसंद है तथा इंटरनेट से पैसा कमाना अच्छा लगता है। मैं एक लेखक के साथ-साथ भारतीय YouTuber भी हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here