नुपूर शर्मा का जीवन परिचय | Nupur Sharma Biography in Hindi

Nupur Sharma

आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे नुपूर शर्मा की आयु, जीवनी,शिक्षा,पत्नी, जाति,आय, संपत्ति, परिवार, राजनैतिक जर्नी के बारे में बताएंगे।

Nupur Sharma Wiki And Bio

Full Name (पूरा नाम)नुपूर शर्मा
पार्टी का नामBharatiya Janta Party
Birth (जन्म)23 Apr 1985 (उम्र 37)
BirthPlace (जन्म स्थान)नई दिल्ली, भारत
Profession (व्यवसाय)राजनीतिज्ञ,अधिवक्ता और वकील

        Nupur Sharma Social Media Accout

Social Media NameUser ID
Instagramnupursharma_bjp
FaceBooknupursharmabjp
Twitternupursharmabjp

Nupur Sharma Biography

नूपुर शर्मा के बारे में तो आजकल आपने सोशल मीडिया पर, न्यूज़ में जरूर सुना होगा इसका कारण है कि इन्होंने मोहम्मद पैगंबर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी इस कारण इन्हें जगह-जगह से मुस्लिम समुदाय द्वारा भारी विरोध का सामना करना पड़ा है तो इसके विपरीत हिंदू धर्म द्वारा इन्हें काफी ज्यादा सपोर्ट भी किया गया। 

इन सबके अलावा नूपुर शर्मा को कई मुस्लिम संगठनों तथा कई मुस्लिम कट्टरपंथियों द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है परंतु अब Nupur Sharma को पुलिस द्वारा सुरक्षा प्रदान कर दी गई है। 

नूपुर शर्मा ने जब साल 2015 में नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उनकी चुनाव लड़ा, तब ये पहली बार शुर्कियो में आई, लेकिन Nupur Sharma ये चुनाव हार गयी थी।
नुपुर शर्मा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से संबंधित एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं। नूपुर शर्मा दिल्ली बीजेपी की राज्य कार्यकारिणी समिति की सदस्य हैं। वह भाजपा की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) का प्रमुख चेहरा रही हैं लेकिन मोहम्मद पैगंबरपर टिपण्णी के बाद Nupur Sharma को भारतीय जनता पार्टी से निकाल दिया है।  

Nupur Sharma Birth, Place, Family

नूपुर शर्मा का जन्म भारत की राजधानी नई दिल्ली में 23 अप्रैल 1985 में हुआ। Nupur sharma के पिता का नाम डॉ विनय शर्मा है। नूपुर शर्मा बचपन से ही तेज और प्रखर स्वभाव की महिला रही है। नूपुर शर्मा एक ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखती है। ये अभी अविवाहित है। इनके परिवार के बारे में अभी कोई ज्यादा जानकरी मौजूद नहीं है।

वर्तमान में नूपुर शर्मा फिरोजशाह रोड, नई दिल्ली में रहती है।

पिताडॉ विनय शार्मा
पतिअविवाहित
जातिब्राह्मण

Nupur Sharma Education, Qualification

नूपुर शर्मा ने अपनी प्राथमिक शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल से प्राप्त की। आगे की पढाई के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के हिन्दू कॉलेज से दाखिला लिया और अर्थशास्त्र (ऑनर्स) में डिग्री ली। इसके साथ ही इन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के संकाय से लॉ डिग्री (एलएल बी) भी प्राप्त की और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से एलएलएम (LLM) भी किया।

नूपुर शर्मा कॉलेज से ही राजनीति में सक्रिय रही हैं और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के टिकट पर 2008 में दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन (डीयूएसयू) की अध्यक्ष बन चुकी है।

School ( स्कूल )दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस)
College ( कॉलेज )लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से मास्टर ऑफ़ लॉस, दिल्ली युनिवर्सिटी
Degree ( डिग्री )Master of Laws

Nupur Sharma Career Journey

नूपुर शर्मा को बचपन से ही पोलिटिकल क्षेत्र में रूचि रही। नूपुर शर्मा कॉलेज से ही अपने पोलिटिकल करियर की शुरुआत कर दी थी। दिल्ली में कॉलेज की पढाई के समय में Nupur Sharma ने पोलिटिकल में काफी सक्रिय रहीं। वर्ष 2008 में नूपुर शर्मा ने कॉलेज में रहते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की तरफ से दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन (डीयूएसयू) का चुनाव लड़ा और अध्यक्ष पद के लिए Nupur Sharma चुनी गयीं। इसके बाद 2010 में छात्र राजनीति में रहते हुए बीजेपी के युवा मोर्चा में काफी सक्रिय भूमिका निभाई।

वर्ष 2015 में नूपुर शर्मा भारतीय जनता पार्टी से जुड़ीं। बीजेपी से जुड़ने के बाद उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता भी बनाया गया। इसके बाद बीजेपी ने नूपुर शर्मा को दिल्ली में होने वाले विधान सभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (एएपी) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भाजपा उम्मीदवार के रूप में नुपूर शर्मा को चुना गया लेकिन इस चुनाव में वे केजरीवाल से हार गयी थीं नुपुर शर्मा को कुल 25,630 वोट मिले, जबकि केजरीवाल ने 57,213 वोटों के साथ 31,583 वोटों के अंतर से जीत हासिल की। लेकिन इसके बाद से ही नूपुर शर्मा की पहचान राष्टीय स्तर तक हो गयी थी।

नूपुर शर्मा का मोहम्मद पैगम्बर पर विवादित बयान :-

मीडिया की खबरों के अनुसार देश के प्रसिद्ध टीवी चैनल Times Now के प्राइम टाइम के डिबेट शो में “ज्ञानवापी मंदिर” के मुद्दे पर बहस चल रही थी। जिसमें एक मौलाना हिन्दू मंदिर तथा शिवलिंग के बारे मजाक उठा रहा था तो नूपुर शर्मा के द्वारा वापस पलटवार में मोहम्मद पैगम्बर पर आपत्तिजनक बात बोल दी तो देश के एक मुस्लिम नेता मोहम्मद जुबैर ने Nupur Sharma का वीडियो ट्विटर पर शेयर कर FIR दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की। हालाँकि बाद में नूपुर शर्मा ने आपने बयान के लिए माफ़ी भी मांगी। जिसके बाद से ही नूपुर शर्मा को मुस्लिम कट्टरपंथी संगठनों के द्वारा जान से मारे जाने की धमकियां दी जाने लगीं।

इसी विवादित बयान के कारण बीजेपी ने Nupur Sharma को पार्टी कही पदों से निकाल दिया है।

Nupur Sharma Achievement/ Net worth

“Teach For India” जैसे प्रोग्राम के लिए नुपूर शर्मा युवा राजदूत का भी काम कर चुकी है। Nupur Sharma ने BJP में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है जैसे भारतीय जनता पार्टी की युवा विंग बीजेवाईएम की राष्ट्रीय कार्यकारी समिति की सदस्य, बीजेवाईएम के राष्ट्रीय मीडिया सह-प्रभारी और भाजपा की कार्यकारी समिति और भाजपा दिल्ली की राज्य कार्यकारी समिति की सदस्य भी नूपुर शर्मा रह चुकी है।

Monthly Income
Totel Net Worth₹14.79 LAKHS

Nupur Sharma FAQ

Q. Nupur sharma Kon hai ?

Ans. नुपुर शर्मा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से संबंधित एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं। नूपुर शर्मा दिल्ली बीजेपी की राज्य कार्यकारिणी समिति की सदस्य हैं।

Q. Nupur Sharma ke pati ka name kya hai ?

Ans. नुपुर शर्मा एक अविवहिक महिला है उनकी शादी नहीं हुई है।

Q. Nupur sharma ki jati kya hai ?

Ans. नूपुर शर्मा एक ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखती है

Q. Nupur sharma kis parti se judi hui hai ?

Ans. भारतीय जनता पार्टी

आपको हमारे द्वारा लिखी गयी Nupur Sharma Biography in Hindi  पोस्ट अच्छी लगी हो तो, आप हमारे Hindi Biography 2021 वेबसाइट की सदस्यता लेने के लिए Right Side मे दिखाई देने वाले Bell Icon को दबाकर Subscribe जरूर करे। 

ये भी पढे :-

Previous articleगौरव तनेजा का जीवन-परिचय – Gaurav Taneja (Flying Beast) Biography In Hindi
Next articleपत्रकार मनीष कश्यप का जीवन-परिचय – Manish Kashyap Biography In Hindi
मुझे सफल लोगों जीवन के बारे में जानना और लिखना पसंद है तथा इंटरनेट से पैसा कमाना अच्छा लगता है। मैं एक लेखक के साथ-साथ भारतीय YouTuber भी हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here