सुधीर चौधरी एक प्रसिद्ध भारतीय पत्रकार, समाचार एंकर और सम्पादक हैं। सुधीर चौधरी हिन्दी समाचार चैनल आज तक में ब्लैक एंड वाइट शो के रूप में कार्य करते हैं। इससे कुछ समय पहले Sudhir Chaudhary ज़ी न्यूज़ में मुख्य सम्पादक के रूप में कार्य करते थे। जिसके चलते उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए “रामनाथ गोयनका” पुरस्कार के सम्मानित किया गया है।
आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे सुधीर चौधरी की जीवनी, आयु, परिवार, पत्नी, शिक्षा, जाति,आय, संपत्ति, पत्रकारिता की जर्नी, DNA, Black And black and white show के बारे में बताएंगे।
सुधीर चौधरी का जीवन परिचय [ Sudhir Chaudhary Biography in Hindi ]
पूरा नाम | सुधीर चौधरी |
जन्म | 18 जून 1974 |
उम्र | 48 साल |
जन्म स्थान | पलवल हरियाणा |
व्यवसाय | भारतीय पत्रकार, समाचार एंकर और सम्पादक |
जाति | जाट |
धर्म | हिन्दू |
Sudhir Chaudhary Social Media Accout
Social Media Name | User ID |
sudhirchaudhary72 | |
Sudhir Chaudhary | |
@sudhirchaudhary |
Sudhir Chaudhary Birth, Place, Family
- सुधीर चौधरी का जन्म 18 जून 1974 को हरियाणा के पलवल में हुआ।
- सुधीर चौधरी हिंदू परिवार से ताल्लुक रखते हैं।
- सुधीर चौधरी की पत्नी का नाम नीता चौधरी है तथा इनके एक बेटा भी है।
पत्नी | नीता चौधरी |
बेटा | 1 बेटा |
Sudhir Chaudhary Education, Qualification
- सुधीर चौधरी ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला लिया, यह पढ़ाई में काफी ज्यादा अच्छे थे।
- Sudhir Chaudhary ने पत्रकारिता में डिप्लोमा करने के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, नई दिल्ली में दाखिला लिया।
- पत्रकारिता के क्षेत्र में आने से पहले ही इन्होने यूपीएससी की परीक्षा भी दी जिसमें यह पास नहीं हो सके।
- स्कूल तथा कॉलेज के टाइम में Sudhir Chaudhary करंट अफेयर्स में काफी ज्यादा रुचि थी जिस कारण यह स्कूल तथा कॉलेज में होने वाले वाद-विवाद प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे।
School ( स्कूल ) | जल्दी अपडेट करेंगे |
College ( कॉलेज ) | दिल्ली विश्वविद्यालय, इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, नई दिल्ली |
Degree ( डिग्री ) | ग्रेजुएशन, पत्रकारिता में डिप्लोमा |
Sudhir Chaudhary Career Journey
- सुधीर चौधरी ने पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद 1993 में पत्रकारिता का कार्य करना प्रारंभ किया।
- सुधीर चौधरी ने सबसे पहले 1993 में ज़ी न्यूज से काम करना प्रारंभ किया और उस समय ज़ी न्यूज़ नया-नया ही शुरू हुआ था।
- वर्ष 2001 में हुए भारतीय संसद पर हमले तथा कारगिल युद्ध से संबंधित रिपोर्टिंग भी Sudhir Chaudhary ने ही की थी।
- सुधीर चौधरी उस टीम का भी हिस्सा थे जिसने आतंकवादी हमलों के बाद अटल बिहारी वाजपेयी और परवेज मुशर्रफ के बीच इस्लामाबाद की बैठक को कवर किया था।
- इसके बाद किसी कारन से 2003 में Sudhir Chaudhary ने ज़ी न्यूज़ से इस्तीफा दे दिया और हिंदी समाचार चैनल सहारा समय में शामिल हो गए।
- सुधीर ने सहारा समय में थोड़े समय के लिए काम किया और फिर इंडिया टीवी से जुड़ गए। कुछ समय के लिए यहाँ भी काम किया और live india चैनल के प्रधान संपादक के रूप में लाइव इंडिया में शामिल हो गए।
- वर्ष 2012 में सुधीर चौधरी वापस ज़ी न्यूज़ में लौट आए और प्रधान संपादक के रूप में कार्य करना शुरू किया।
- सुधीर चौधरी ने ज़ी न्यूज़ में भारत का सबसे पॉपुलर शो “डेली न्यूज एनालिसिस” (DNA) में काम किया, इस शो को भारत में लाखों करोड़ो लोग देखते है।
- वर्ष 2022 तक Sudhir Choudhary ज़ी न्यूज़ में मुख्य सम्पादक के रूप में कार्य करते रहे उसके बाद इन्होने जुलाई 2022 में आजतक को ज्वाइन कर लिया।
- आजतक पर भी सुधीर चौधरी ज़ी न्यूज़ में DNA की तरह ब्लैक एंड वाइट शो चलाते है।
Sudhir Chaudhary Award
- सुधीर चौधरी को वर्ष 2013 और 2017 में हिंदी प्रसारण श्रेणी में पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए “रामनाथ गोयनका” पुरस्कार मिला।
- दिल्ली की 16 दिसंबर का सामूहिक बलात्कार पीड़िता के दोस्त के साथ Sudhir Chaudhary के साक्षात्कार के लिए भी इन्हे पुरस्कार जीता।
Sudhir Choudhary Net worth
- सुधीर चौधरी भारत के सबसे ज्यादा सैलेरी पाने वाले पत्रकारों में गिने जाते है।
- सुधीर चौधरी महीने का 30 लाख रुपये की सैलेरी लेते है। (इंटरनेट से मिली जानकारी)
- सुधीर चौधरी की कुल सम्पति Net worth 25-30 करोड़ रुपये है।
Monthly Income | 30 Lakh/Month |
Totel Net Worth | INR 30 crore |
Sudhir Choudhary controversy
- वर्ष 2012 में सुधीर चौधरी और समीर अहलूवालिया पर कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल ने आरोप लगाया था कि उन्होंने कोलगेट के साथ जिंदल समूह को जोड़ने वाली कहानियों को छोड़ने के प्रस्ताव के बदले में उस कंपनी से ₹100 करोड़ रुपये के विज्ञापनों को निकालने की कोशिश की थी। जिस कारण दोनों को तिहाड़ जेल में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था हालाँकि बाद में जमानत पर छूट गए।
- वर्ष 2016 में नए 2000 रुपये के नोट के बारे में फर्जी खबर प्रकाशित करने के बाद वह फिर से एक विवाद में फंस गए थे। Sudhir Chaudhary ने समाचार में कहा था की “2000 रुपये का नोट एक माइक्रो नैनो जीपीएस चिप” के साथ आता है जिससे मुद्रा की सटीक स्थिति का पता लगाया जा सके लेकिन ये झूठ था।
- 11 मार्च 2020 को Zee News पर प्रसारित अपने कार्यक्रम में Sudhir Chaudhary पर मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए, जिसमें उसने कथित तौर पर ‘जिहाद फ्लो-चार्ट’ के जरिए देश के मुसलमानों को निशाना बनाया इस विवाद में केरल के कोझीकोड कसाबा पुलिस स्टेशन में IPC की गैर-जमानती धारा 295 A के तहत सुधीर चौधरी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।
सुधीर चौधरी तिहाड़ जेल क्यों गए थे?
सुधीर चौधरी ने कोयला घोटाले से संबंधित उनकी ख़बरों के प्रसारण को रोकने के लिए सुधीर और उनके साथी समीर ने 100 करोड़ रूपये की मांग की थी। इन आरोपों के चलते सुधीर और समीर को दिल्ली के तिहाड़ जेल में 14 दिन की हिरासत में बिताने पड़े। इसके बाद जमानत पर ये बाहर आ गए।
आपको हमारे द्वारा लिखी गयी Sudhir Chaudhary Biography in Hindi पोस्ट अच्छी लगी हो तो, आप हमारे Hindi Biography 2021 वेबसाइट की सदस्यता लेने के लिए Right Side मे दिखाई देने वाले Bell Icon को दबाकर Subscribe जरूर करे।
Sudhir Chaudhary wife
Sudhir Chaudhary salary
30 लाख रुपए महीने
Sudhir chaudhary new show name
आज तक पर ब्लैक एंड वाइट शो
Sudhir Chaudhary Instagram
Sudhir Chaudhary DNA
Zee News शो जिसे छोड़ दिया है।
Sudhir Chaudhary net worth
25 Crore INR
sudhir chaudhary salary
30 लाख रुपये महीना
ये भी पढे :-
Thank you for sharing this amazing content. I like your post and I will shard the great article with my friends.
dhanashree-verma!