आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे Nirmal Gehlot Biography, Lifestyle Jivani, Family, Education, Utkarsh Clssses success story, Career, Income के बारे में बताएंगे।
Nirmal Gehlot Biography And Wiki
Full Name ( पूरा नाम ) | निर्मल गहलोत |
Birth ( जन्म ) | 13 अगस्त 1978 |
BirthPlace ( जन्म स्थान ) | जोधपुर राजस्थान भारत |
Profession ( व्यवसाय ) | अध्यापक, FOUNDER OF UTKARSH CLASSES |
Nirmal Gehlot Social Media Accout
Social Media Name | User ID |
nirmalgehlotutkarsh | |
Nirmal Gehlot Utkarsh | |
YouTube | Nirmal Gehlot |
NirmalUtkarsh | |
Website | https://www.nirmalgehlot.com/ |
Nirmal Gehlot Biography
देश में इंटरनेट की सुविधा आने के बाद सभी क्षेत्रों में कई बड़े बड़े बदलाव देखने को मिले हैं ऐसा ही बदला शिक्षा के क्षेत्र में भी हुआ है जहां लोग पहले गुरुकुल, विद्यालयों में पढ़ाई करने के लिए जाते थे तो इंटरनेट के आने के बाद लोगों ने स्मार्टफोन कंप्यूटर की मदद से घर बैठे ही पढाई करना शुरू कर दिया है आज देश में कई ऐसी कोचिंग संस्थाएं हैं जो ऑनलाइन अपनी वेबसाइट या फिर एप्लीकेशन के माध्यम से स्टूडेंट को पढ़ाने का काम कर रही है ऐसी ही एक संस्था है जिसका नाम है उत्कर्ष क्लासेस जोधपुर
वैसे तो हर किसी ने इस संस्था का नाम शिक्षा के क्षेत्र में जरूर सुना है लेकिन इस संस्था को बनाने में और आज इतने बड़े मुकाम को हासिल करने में कई चुनौतियों का सामना भी करना पड़ा और जिस व्यक्ति ने इस संस्था को बनाकर इतना बड़ा बनाया, वो व्यक्ति कोई पैसों वाली फैमिली से नहीं आते हैं एक साधारण परिवार से होने के बावजूद कई परेशानियों का सामना करते हुए इन्होंने आज देश में अव्वल दर्जे की संस्था की स्थापना की, जो Utkarsh Clssses के नाम से जानी जाती है.
उत्कर्ष क्लासेज के नाम से तो हर कोई वाकिफ है लेकिन इसको बनाने वाले व्यक्ति निर्मल गहलोत के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं एक साधारण से परिवार से आने वाले निर्मल गहलोत ने कई कठिनाइयों का सामना करने के बाद इंटरनेट की इस बदलती दुनिया को ध्यान में रखते हुए शिक्षा के क्षेत्र में सुधार किया और इन्होंने उत्कर्ष क्लासेज जोधपुर के नाम से यूट्यूब, सोशल मीडिया और प्ले स्टोर में अपनी Utkarsh Clssses एप्लीकेशन के माध्यम से आज देश के 50 लाख से भी ज्यादा विद्यार्थियों को पढ़ाने का काम कर रहे हैं.
उत्कर्ष क्लासेज ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के कोर्स करवाने का कार्य कर रही है इस पोस्ट में हम आपको उत्कर्ष क्लासेज की सफलता के पीछे का राज बताएंगे, साथ में Utkarsh Clssses के निर्माता निर्मल गहलोत के बारे में भी आने वाले हैं.
Nirmal Gehlot Birth, Place, Family
निर्मल गहलोत का जन्म 15 अगस्त 1978 को राजस्थान के जोधपुर शहर में हुआ, उनके पिता का नाम ओम प्रकाश गहलोत है जो पूर्व में एक अध्यापक भी रहे है Nirmal Gehlot ने प्राथमिक शिक्षा जोधपुर शहर के आदर्श विद्या मंदिर स्कूल से पूरी की. निर्मल गहलोत की पत्नी का नाम गरुणा गहलोत है.
निर्मल गहलोत के परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण इन्होंने ग्यारहवीं क्लास की पढ़ाई के बाद से ही बच्चों को ट्यूशन पढ़ने का काम शुरू कर दिया. इसके बाद अपनी स्कूल की शिक्षा समाप्त होने के बाद सरकारी नौकरी की उम्मीद में यह दिल्ली पढ़ाई करने के लिए चले गए.
Father ( पिता ) | ओम प्रकाश गहलोत |
Mother ( माता ) | जल्दी अपडेट करेंगे |
Wife ( पत्नी ) | गरुणा गहलोत |
Brother ( भाई ) | श्री तरुण गहलोत |
Nirmal Gehlot Education, Qualification
निर्मल गहलोत ने अपनी प्राथमिक शिक्षा जोधपुर शहर से ही प्राप्त की, उन्होंने आदर्श विद्या मंदिर जोधपुर से अपनी शिक्षा को प्राप्त किया और ग्यारहवीं की पढ़ाई के बाद इन्होंने बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का काम भी किया, इसके बाद निर्मल गहलोत ने अपनी आगे की पढ़ाई हिंदी मीडियम में m.a. की डिग्री हासिल की तथा बाद में सरकारी नौकरी की उम्मीद में दिल्ली पढ़ाई के लिए चले गए
School ( स्कूल ) | आदर्श विधा मंदिर ,जोधपुर ,राजस्थान |
Degree ( डिग्री ) | M.A {हिंदी माध्यम } |
Nirmal Gehlot Career Journey
सरकारी नौकरी का सपना देखकर निर्मल गहलोत राजस्थान से दिल्ली अनजान शहर में चले गए, वहां पर जाने के बाद उन्हें पता चला कि इसी तरीके के सपने को लेकर यहां पर हजारों लाखों विद्यार्थी अपने घर, अपने राज्य को छोड़कर आते हैं और उनके रहने खाने-पीने के लिए काफी ज्यादा खर्चा होता है जिसे वह बहुत ही कठिनाइयों से पूरा कर पाते हैं इस चीज को ध्यान में रखते हुए Nirmal Gehlot जी के दिमाग में एक आईडी आया कि क्यों ना एक ऐसी कोचिंग संस्था बनाई जाए, जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को पढ़ाया जाए और उन्हें यहां पर मिलने वाली शिक्षा से भी बेहतर शिक्षा दी जाए, ताकि वह अपने राज्य को छोड़कर दिल्ली जैसे अनजान शहर में ना आए.
मात्र 23 साल की उम्र में निर्मल गहलोत इस चीज को ध्यान में रखते हुए अपना पहला कदम आगे बढ़ाया तथा 13 सितंबर 2002 को इन्होंने ₹100000 का लोन लेकर एक छोटे से कमरे से कोचिंग संस्थान चलाने का काम शुरू किया.
शुरुआत में निर्मल गहलोत को काफी ज्यादा कठिन आई, उस कमरे की साफ सफाई खुद ही किया करते थे तथा अपने कोचिंग संस्थान का प्रसार करने के लिए बैनर भी खुद छापने के लिए जाते थे धीरे-धीरे इनकी कोचिंग संस्थान में विद्यार्थी जुड़ने लगे तथा साथ ही Nirmal Gehlot ने कुछ अनुभवी अध्यापकों को अपने कोचिंग संस्थान से जोड़ा और तरह-तरह के कोर्स करवाना शुरू कर दिया
इसी तरीके से धीरे-धीरे इनके साथ बहुत ज्यादा स्टूडेंट जुड़ गए तब इन्हें लगा कि इतने ज्यादा विद्यार्थियों को एक ही छत के नीचे पढ़ाना काफी ज्यादा मुश्किल है तथा इंटरनेट के इस बदलते युग को ध्यान में रखते हुए इन्होंने इन सभी चीजों को ऑनलाइन ले जाने का सोचा, तब जाकर निर्मल गहलोत ने 13 जून 2017 को utkarsh classes Chroma Studios स्थापित किया.
उन्होंने 13 नवंबर 2018 को ऑनलाइन क्लासेस की शुरुआत कर दी थी। अब इनके साथ लोग ऑनलाइन भी जुड़ना शुरू हो गए और धीरे-धीरे उत्कर्ष क्लासेज का परिवार बढ़ने लगा और इनका जो सपना था कि यह लोगों को अपने घर से बाहर निकले बिना ही उन्हें अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान करें, वो सपना अब साकार होने की स्थिति में उभरकर कोचिंग संस्था के रूप में सामने आ रहा था
अपनी सफलता तो इन्हें तब मिली जब पूरे विश्व में कोरोना महामारी भयानक रूप लेकर लोगों के सामने एक बहुत बड़ी चुनौती बनी, इससे देश में शिक्षा की सभी संस्थान पूरी तरीके से बंद कर दिए गए और लॉक डाउन की वजह से लोगों का आना जाना भी पूरी तरीके से बंद हो गया. इसी समय उत्कर्ष क्लासेज में अपनी पढ़ाई को पूरी तरीके से ऑनलाइन कर दिया और अपनी उत्कर्ष क्लासेज लर्निंग एप्लीकेशन के माध्यम से भारत को कोने कोने से विद्यार्थियों को अपने साथ जोड़ा और कई कोर्सेज के माध्यम से उन्हें शिक्षा देने का काम किया. लॉकडाउन में लोग अपने घरों से ही पढ़ाई करना चाहते थे और उनके लिए सबसे अच्छा माध्यम बना उत्कर्ष क्लासेज जोधपुर इसके साथ लाखों स्टूडेंट के साथ जुड़े और अपने सपनों को साकार किया.
आज Utkarsh Clssses के एप्लीकेशन 50 लाख से भी ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं तथा साथ ही ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरीके से शिक्षा दी जाती है.
उत्कर्ष क्लासेज के बारे में तो दोस्तों आप सभी ने इस पोस्ट में जाना है लेकिन अब उत्कर्ष क्लासेज के निर्माता निर्मल गहलोत के बारे में भी थोड़ा सा जान लीजिए, दोस्तों जब भारत में इतनी बड़ी महामारी फैली हुई थी तो इस महामारी में निर्मल गहलोत जी ने सरकार को ₹21 लाख की सहयोग राशि प्रदान करके लोगों की मदद की, इसके अलावा और भी कई जगह लाखों रुपए की राशि दान करके लोगों की मदद करने का काम किया. जोधपुर में परोपकारी और दानवीर के रूप में सबसे बड़ा नाम किसी का आता है तो वह निर्मल गहलोत जी का ही है.
Nirmal Gehlot Achievement/ Net worth
Monthly Income | 15 lakh |
Totel Net Worth | जल्दी अपडेट करेंगे |
आपको हमारे द्वारा लिखी गयी Nirmal Gehlot Biography in Hindi पोस्ट अच्छी लगी हो तो, आप हमारे Hindi Biography 2021 वेबसाइट की सदस्यता लेने के लिए Right Side मे दिखाई देने वाले Bell Icon को दबाकर Subscribe जरूर करे।
ये भी पढे :-