कैलाश चौधरी का जीवन परिचय, Kailash Choudhary Biography In Hindi

Kailash Choudhary

विश्व की सबसे बड़े लोकसभा क्षेत्र बाडमेर-जैसलमर के सांसद कैलाश चौधरी मोदी सरकार के केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री है। भारतीय जनता पार्टी के कैलाश चौधरी ने काग्रेस के उम्मीदवार मानवेंद्र सिंह को 3,23,808 वोटो से हराया।

Kailash Choudhary Biography In Hindi

नाम श्री कैलाश चौधरी
जन्म 20 सितम्बर 1973 कोसरिया, बायतु
उम्र 47
स्थान बायतु, बाड़मेर
पद केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री
लोकसभा क्षेत्रबाड़मेर-जैसलमर
पार्टी भारतीय जनता पार्टी ( BJP )
शुरुआत 2013 बायतु विधायक
पिता श्री श्री तगाराम जी
माता श्री चुकी देवी
पत्नी रूपी देवी
मोबाइल नंबर 9414108663
शिक्षा MA, महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविध्यालय अजमेर/ BP And

Kailash Choudhary का जीवन-परिचय

कैलाश चौधरी बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद है वर्तमान समय में यह केंद्र सरकार में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री भी है कैलाश चौधरी विश्व की सबसे बड़ी लोकसभा सीट बाड़मेर जैसलमेर से चुनकर संसद में आते है।

कैलाश चौधरी पहली बार सांसद के चुनाव लड़े हैं जिसमें यह 3,23,808 वोटों से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार मानवेंद्र सिंह को हराया है।

कैलाश चौधरी एक युवा नेता है यह अपनी पढ़ाई के साथ ही राजनीति के क्षेत्र से जुड़े रहे, कई बार इन्होंने लोगों के हितों के लिए अपने क्षेत्र में आंदोलन भी किए।

कैलाश चौधरी जीवन परिचय

कैलाश चौधरी का का जन्म 20 सितम्बर 1973 कोसरिया, बायतु राजस्थान मे तगाराम जी के घर हुआ।

कैलाश चौधरी एक युवा नेता है यह अपनी पढ़ाई के साथ ही राजनीति के क्षेत्र से जुड़े रहे, कई बार इन्होंने लोगों के हितों के लिए अपने क्षेत्र में आंदोलन भी किए।

कैलाश चौधरी ने राजनीतिक के मुकाम तक पहुंचने से पहले कई संघर्ष किए हैं। जनता के हक के लिए हमेशा लड़ाई-लड़ते रहे, पुलिस के डंडे भी खाए और कई मुकदमों में जेल भी गए है। कैलाश चौधरी ने सबसे पहले बालोतरा में समदड़ी रोड स्थित पुराने वार्ड सं. 19 से 1999 में पार्षद का चुनाव लड़ा, पर यहां कैलाश चौधरी को हार का सामना करना पड़ा। फिर वर्ष 2004 में वे जिला परिषद के सदस्य निर्वाचित हुए। करीब 15 वर्ष के राजनीतिक संघर्ष के बाद वर्ष 2006 में कवास बाढ़ पीडितों को न्याय दिलाने के लिए ज्ञापन देते हुए तत्कालीन कोग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और तत्कालीन राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से विभिन्न मांगों को लेकर उलझ गए थे 2008 में पहला विधानसभा चुनाव बायतु से लड़े और 36,418 वोट से हारे। 2013 में बायतु से कैलाश 13,974 वोट से जीत गए। 2018 में फिर बायतु से विधानसभा चुनाव लड़े, लेकिन 18,311 वोट से हार गए। 2019 में पहली बार लोकसभा चुनाव लड़े और कांग्रेस प्रत्याशी मानवेंद्र सिंह को 3 लाख 23 हजार 808 वोट से हरा दिया। अब मोदी सरकार ने विश्वास जताते हुए मंत्रिमंडल में शामिल किया है।

कैलाश चौधरी उपलब्धिया

  • आरएसएस से जुड़ाव व छात्र राजनीति से कॅरियर की शुरुआत कर 2013 में बायतु से विधायक बने
  • पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़े और सांसद जीत मंत्री बने हैं।

कैलाश चौधरी के साथ विवाद

  • बाढ़ पीड़ितों के लिए 2006 में सोनिया गांधी से उलझे
  • मुख्यमंत्री गहलोत को ज्ञापन देने के दौरान कैलाश उलझ गए थे।
  • कैलाश छात्र राजनीति से ही दबंग थे। उन्होंने कई बार धरना-प्रदर्शन किए। 
  • जनता के हक के लिए लड़ाई-लड़ते सड़क से विधानसभा तक घेराव किया और पुलिस के डंडे खाए, कई मुकदमों में जेल भी गए।

आपको हमारे द्वारा लिखी गयी Kailash Choudhary Biography In Hindi पोस्ट अच्छी लगी हो तो, आप हमारे Hindi Biography 2021 वेबसाइट की सदस्यता लेने के लिए Right Side मे दिखाई देने वाले Bell Icon को दबाकर Subscribe जरूर करे।

FAQ About Kailash Choudhary

Q. kailash choudhary mp barmer contact number कैलाश चौधरी का नंबर

Ans. kailash choudhary mp barmer contact number 9414108663

Q. कैलाश चौधरी कितने वोटों से जीते

Ans. कैलाश चौधरी 3,23808 वोटों से जीते

Q. कैलाश चौधरी मोबाइल नंबर

Ans. कैलाश चौधरी मोबाइल नंबर 9414108663

Q. kailash choudhary wife

Ans. kailash choudhary wife Rupi devi

Q. Kailash Choudhary Barmer jaisalmer

Q. kailash choudhary kon hai?

Ans. Kailash Choudhary barmer-jaisalmer MP hai

Q. kailash choudhary delhi address

Ans. Shri Kailash Choudhary. Room No: 199Q. Designation: MOS (Agri.& Farmers Welfare). Office Cont. No.: 23782343, 23388165, 23382756,23782565

Previous articleTechnical Yogi Biography In Hindi Wiki, Age, Birthday, Wife, Earning, YouTube
Next articleSmita Bansal Biography in Hindi – स्मिता बंसल जीवनी
मुझे सफल लोगों जीवन के बारे में जानना और लिखना पसंद है तथा इंटरनेट से पैसा कमाना अच्छा लगता है। मैं एक लेखक के साथ-साथ भारतीय YouTuber भी हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here